List of CBSE Subject Code Class 12

Anamika Singh
5 Min Read

CBSE Subject Code Class 12 with Subject Nam

CBSE एग्जाम अनोउसमेंट हो गये है और सभी सब्जेक्ट के कोड भी आ गए है. ऐसे में अगर आप 12वी क्लास के छात्र है और आपको CBSE subject code list download करना है. तो यहाँ से मिलेगा सभी सीबीएसई सब्जेक्ट नाम के साथ उनके कोड का लिस्ट और इस लिस्ट में शामिल है देश के सभी सब्जेक्ट जो की सीबीएसई कोर्स में पढ़ाये जाते है. इसमें कुल 160 subject code है जिसमे सभी के नाम भी है और इसे बनाया गया है क्लास 12 के स्टूडेंट्स के लिए.

CBSE स्टूडेंट्स इस समय सब्जेक्ट कोड का लिस्ट सर्च कर रहे है और हमने देखा की कुछ लोग सर्च कर रहे है. 042 subject code CBSE के सब्जेक्ट का नाम, 301 सब्जेक्ट कोड का नाम ऐसे बहुत सारे कोड को लेकर इंटरनेट पर लोग सर्च करके परेशान हो रहे है. ऐसा इसलिए क्योकि सीबीएसई का एग्जाम सब्जेक्ट कोड के आधार पर होता है और टाइम टेबल भी इसी आधार पर निकालता है. ऐसे में अगर सब्जेक्ट का कोड नहीं पता होगा उस सब्जेक्ट का नाम जानने में दिक्कत होगा इसलिए हमने यहाँ सबसे टेबल में सभी के नाम दिए है.

CBSE Subject Code Class 12 with Subject Name सर्च करने वाले स्टूडेंट्स को अब परेशानी नहीं होगा और यहाँ बताये गए लिस्ट वो सर्च भी कर सकते है. किसी विषय का नाम दर्ज करके या फिर टेबल लिस्ट में एक एक करके कोड चेक कर सकते है. जिसका उनके सब्जेक्ट का नाम हो उसे कॉपी करके या फिर लिख कर सेव कर सकते है. तो देरी ना करते हुए सीधे लिस्ट की तरफ चाहते है.

List of CBSE Subject Code Class 12

क्लास 12 के स्टूडेंट्स के लिए यह लिस्ट बहुत इम्पोर्टेन्ट है. इसमें सभी सब्जेक्ट नाम और उनके साथ कोड दिया गया है. हमने टेबल में सर्च भी लगाया है ऐसे में कोई स्टूडेंट फिजिक्स, मैथ, इकोनॉमिक्स या किसी दूसरे विषय के कोड के बारे में तलाश कर रहा है. तो उसे बस उस विषय का नाम सर्च बॉक्स में लिखना होगा और आटोमेटिक कोड सामने दिख जायेगा.

तो ये रहा लिस्ट CBSE Subject Code Class 12 with Subject Name जिसमे आपको 160 विषयों के कोड मिलेंगे.

[table id=5 /]

CBSE Class 12 Term 1 Result:

सीबीएसई क्लास 12 के टर्म 1 का रिजल्ट घोसित हो चूका है और आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. SHIKSHA पर इसके बारे में जानकारी अपडेट आ गया है. ऐसे में जो स्टूडेंट 12 में है वो अपना रिजल्ट देख सकते है. जैसा की हर बार की तरह इस बार भी दो टर्म में एग्जाम होगा और पिछली बार कोरोना की वजह से बहुत से बच्चो को एग्जाम ऑनलाइन देना पड़ा था.

लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा और जो बच्चे टर्म 1 में पास हो गए है उनके लिए तो टर्म 2 का एग्जाम अच्छा रहेगा लेकिन जो लोग इसमें पास नहीं हुए है. उन्हें टर्म 2 में हार्ड वर्क करने की जरुरत है और यहाँ पर आपको ये भी जानकारी मिलेगा की टर्म 2 का एग्जाम कब होगा उसी हिसाब से आप ऑनलाइन कोर्स या फिर स्कूल के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर सकते है.

CBSE Class 12th Term-1 Result 19 मार्च को आया है और बच्चे अपना रिजल्ट देख रहे है. तो आप क्यों पीछे है अपना रिजल्ट देखिये और फिर उसी हिसाब से आगे का करियर तय कीजिये.

CBSE Class 12 Exam Date: [Term 2]

सीबीएसई क्लास 12 के टर्म 2 का एग्जाम इस साल अप्रैल में शुरू होगा और जैसा की इसका डेट पहले से तय हो चूका है. तो हम आपको जानकारी दे दे की इस बार 2022 में टर्म 2 का एग्जाम 26 अप्रैल से शुरू होगा जो की 15 जून को एन्ड होगा तो ऐसे में स्टूडेंट्स के पास अब पढ़ाई के लिए ज्यादा समय नहीं है. ऐसे में ऊपर बताये गए लिस्ट से अपना सब्जेक्ट कोड फंड करे और पढ़ाई स्टार्ट कर दे.

यहाँ पर बताया गया है CBSE Subject Code Class 12 के बारे में जिसमे विषय के नाम के साथ उनके कोड के अंक भी दिए गए है. ऐसे में टर्म 2 का एग्जाम शुरू होने से पहले और टर्म 1 का रिजल्ट देखने के लिए आप इसे डाउनलोड करे और देखे की आपका रिजल्ट कैसा रहा और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है. तो इसके बारे में कमेंट में जरूर बताये.

Share this Article
Leave a comment