कल मौसम कैसा होगा? Kal Ka Mausam Kaisa Rahega

आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा – मौसम का हाल हमें पता चलता है न्यूज़ से लेकिन अगर आप चाहे तो मोबाइल पर भी पता कर सकते है की कल का मौसम कैसा होगा? और उसके हिसाब से आप अपने काम का प्लान बना सकते है. बहुत सारे लोग मानते है मौसम का अनुमान लगाने वाले मोबाइल app और वेबसाइट सही नहीं होते है हम इसके बारे में भी बताएँगे की कौन से जगह से आपको ताज़ा मौसम का हाल मिल सकता है. Kal ka mausam कैसा होगा? आगे वाले weekend पर मौसम केस रहेगा? इन सब का हाल अगर आपको जानना है तो यहाँ पर पूरी जानकारी मिलेगा.

मौसम का हाल बहुत सारे लोग सही से नहीं जान पाते है क्योकि वो जिस App या वेबसाइट का इस्तेमाल करते है इसके नियम के हिसाब से उसका इस्तेमाल नहीं करते है. बहुत लोगो को हमने देखा है गूगल पर मौसम का हाल सर्च करते है लेकिन उनको सही जानकारी नहीं मिलता है अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो यहाँ पर आपको सटीक जानकारी मिल जायेगा.

आज का, कल का मौसम का हाल जानने के लिए सबसे पहले जरुरत होती है मोबाइल app की जरुरत होती है. यहाँ पर हम कुछ top weather information apps के बता रहे है आप इनमे से कोई भी डाउनलोड कर सकते है फिर जानेंगे कैसे इनका इस्तेमाल करना है.  आज के समय में टेक्नोलॉजी इतना विकसित हो गया है की सभी को मोबाइल पर ही मौसम का सही अनुमान पता चल जाता है. ऐसे में अगर आप कही बाहर जा रहे है पिकनिक प्लान का रहे है या फिर कही हिल स्टेशन पर जाना चाहते है तो इसके लिए पहले मौसम की जानकारी रखना जरुरी है. गूगल पर ही आपको आज, कल और वीकेंड के मौसम का तुरंत पता चल जाता है और आप शहर के नाम से भी देख सकते है.

जानिए कैसा रहेगा आज और कल का मौसम?

अगर आपको आज का मौसम या कल का मौसम पता करना है तो इसके लिए Google सबसे सही तरीका है. गूगल पर अगर आप सर्च करते है आज का मौसम कैसा रहेगा? या कल का मौसम कैसा रहेगा? तो आपको वह weather forecast का पूरा रिपोर्ट हिंदी में बता देता है. Google assistant से आप बोल कर पूछ सकते है की ताज़ा मौसम का हाल बताओ तो वह बता देता है.

गूगल पर मौसम का हाल जानने का सबसे बड़ा बेनिफिट है की आपको मोबाइल से ही दुनिया के किसी भी देश और किसी भी शहर के ताज़ा, कल का, वीकेंड के मौसम के बारे में जानकारी मिल जायेगा की धूप होगा, बारिश होगा, गर्मी होगी, बर्फ पड़ेगा या फिर आंधी-तूफ़ान आएगा सब कुछ मोबाइल पर पता चल जायेगा.

मौसम विभाग की ताज़ा खबरे हिन्दी में जानने के लिए आपको गूगल पर ही बोलना होगा की मुझे आज, काम और वीकेंड के मौसम की पूरी जानकारी दो, तो वौइस् असिस्टेंट के माध्यम से यह सर्च इंजन के माध्यम से आपको फुल रिपोर्ट देगा। हमने एक तरीका निकाला है किसी भी शहर के मौसम का हाल जानने के लिए आप यहाँ पर दिए लिंक पर क्लिक करे आपको तुरंत ताज़ा मौसम का हाल पता चल जायेगा.

आज का मौसम कैसा रहेगा

गूगल असिस्टेंट से आप ये तीन सवाल करके हफ़्ते का मौसम कैसा रहेगा? जा सकते है

  • आज का मौसम कैसा है?
  • कल का मौसम कैसा रहेगा?
  • वीकेंड का मौसम कैसा होगा?

ऊपर इमेज आपको दिख रहा होगा की असिस्टेंट ने सभी दिनों के बारे में एक सटीक weather report दिया है. ऐसे में अगर आप कही ट्रिप प्लान कर रहे है, या बाइक या कार से खुद ट्रेवल करना चाहते है. तो ये तरीका के लिए बहुत हेल्पफुल रहता है और आप अपने Schedule को मौसम के इनफार्मेशन के हिसाब से तय कर सकते है.

किसी भी शहर के मौसम का हाल कैसे देखे?

मौसम की जानकारी रखना उनके लिए ज्यादा जरुरी हो जाता है जो की ट्रेवल का रहे है. अगर आप एक शहर से किसी दूसरे शहर जा रहे है तो आपको मौसम का हाल दोनों शहरों के लिए पता होना चाहिए और इसके लिए काम आता है इंटरनेट और आपका मोबाइल गूगल पर आप सर्च करते है तो weather.com से आपको तुरंत रिपोर्ट मिल जाता है.

ऐसी ही गूगल के मौसम के जानकारी को यहाँ पर आपको लाइव अपडेट के साथ बताएँगे जिससे आपको सर्च करने की जरुरत नहीं है. इस पोस्ट से आप किसी भी बड़ा शहर के मौसम का हाल जा सकते है. इससे आपको जर्नी स्टार्ट करने में मदद मिलेग और साथ में अगर ऐसा कोई काम करना चाहते है जिसमे मौसम का सही रहना बहुत जरुरी है. तो उसमे भी आपको Weather forecast report से मदद मिलेगा.

दिल्ली में कल का मौसम कैसा रहेगा?

दिल्ली देश की राजधानी है यहाँ पर हर दिन लाखो टूरिस्ट आता है, लाखो लोग जॉब करते है. हर किसी के मौसम के बारे में जानकारी रखना जरुरी होता है क्योकि मौसम कैसा रहेगा इसके में जानकारी रखने से आप पूरी तैयारी के साथ घर से निकल सकते है. दिल्ली में कल का मौसम कैसा होगा? ये पता करने के बाद जॉब वाले लोग, ऑफिस जाने के तरीके में बदलाव कर सकते है. टूरिस्ट लोग घूमने के टाइम में बदलाव कर सकते है.
DELHI WEATHER

मुंबई में कल का मौसम कैसा रहेगा?

मुंबई देश का फाइनेंसियल कैपिटल है यहाँ पर वैसे भी लोग मौसम का हाल जाने वैगर घर से नहीं निकलते है. मुंबई के बारिश के बारे में सभी को पता होगा ऐसे में कल मुंबई का मौसम कैसा होगा? इसके बारे में जानकारी रखने के बाद ही आप कुछ प्लान कर सकते है. आप ये पता कर सकते है की बारिश होगा की नहीं, गर्मी कितनी रहेगा, सुबह, दोपहर और शाम के मौसम में क्या बदलाव होंगे सब कुछ आप पता कर सकते है.
MUMBAI WEATHER

गुजरात का मौसम कैसा है?

गुरात में रहते है किसी भी शहर का मौसम का हाल जानना है तो इसके लिए आपको सर्च करना होगा गुजरात का मौसम कैसा है? या फिर आपको इस Weather forecast report से हमेशा लाइव अपडेट मिलता रहेगा की गुजरात में मौसम का क्या हाल है? क्योकि यहाँ पर आपको अक्सर तूफ़ान देखने को मिलते है ऐसे में आप द्वारिका देव दर्शन, या फिर सरदार बल्ल्भभाई पटेल का स्टेचू देखने जाने का प्लान कर रहे है तो मौसम का हाल जाने फिर तय करे क्या करना है.
AHMEDABAD WEATHER

मौसम हाल पता करने वाले Top Apps

1. Google App:

हर एक Android smartphone में Google का एक default app दिया होता है जिसमे डेली के ताज़ा न्यूज़, मीटिंग, अलार्म के साथ मौसम का ताज़ा हाल भी जा सकते है. इस App को तो वैसे डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होता है लेकिन फिर भी अगर आपके फ़ोन में नहीं दिया है तो प्ले स्टोर से Google app download कर सकते है.

यह लिस्ट में सबसे ऊपर है उसका मुख्य कारण है इसको डाउनलोड नही करना पड़ता है, मौसम की जानकारी सबसे सटीक गूगल App पर ही मिलता है. इससे आप इंडिया में किसी भी जगह के weather का इनफार्मेशन सबसे अच्छे तरीके से जान सकते है.

2. Weather Forecast & Snow Radar

Weather.com दुनिया की सबसे बड़ी संस्था है जो की दुनियाभर का मौसम का हाल बताती है. यह के न्यूज़ वेबसाइट है जो दुनियाभर में मौसम में हो रहे बदलाव के बारे में जानकारी देती है इसका mobile application है जिसका नाम Weather Forecast & Snow Radar यह App पूरी दुनिया का मौसम का हाल बताता है और साथ उससे जुड़े न्यूज़ भी.

अगर आपको किसी वजह से Google का App नहीं पसंद है तो आपके लिए यह दूसरा सबसे अच्छा choice है जिसको आप download कर सकते है. इस App का सबसे खाश बात की आपको दुनियाभर के मौसम के न्यूज़ मिलते रहेंगे और आपको चल रहे क्लाइमेट चेंज और इससे हो रहे लोगो पर प्रभाव के बारे में जानकारी मिलता है.

3. OnePlus Weather:

OnePlus दुनिया की प्रसिद्ध स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है साथ में यह अपना खुद का weather app बनाया है जो की OnePlus के फ़ोन में डिफ़ॉल्ट दिया होता है और बाकि दूसरे कंपनी के फ़ोन के लिए इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और फिर आप मौसम का ताज़ा हाल जान सकते है.

इसमें आपको इंटरैक्टिव और डायनामिक डैशबोर्ड मिलेगा और साथ इंडिया के हर लोकेशन के बारे में जानकारी मिलेगा जिसमे आपको टेम्प्रेचर, बारिश के बारे में एनीमेशन से जानकारी दिया जाता है.

कल मौसम कैसा होगा?

इन तीनो में किसी भी मोबाइल अप्प से आप मौसम का ताज़ा हाल जान सकते है आपको आज, कल, परसो सभी दिन का हाल पता चल जायेगा की आज गर्मी पड़ेगी, बारिश होगा या फिर मौसम अच्छा रहेगा लेकिन ये सभी कुछ तरीको से ही सही इनफार्मेशन देते है. अगर आप इन्हे जरुरी इनफार्मेशन नहीं प्रोवाइड करते है तो आपको सटीक जानकारी नहीं मिलेगा.

जब आप किसी weather application का इस्तेमाल करे तो सबसे पहले फ़ोन में GSP ON कर दे तभी ये सभी app सही जानकारी देते है. जब आप GPS ON करते है तो इन्हे पता चलता है की आपका लोकेशन क्या है? और आपको उसी जगह का मौसम दिखाते है और मौसम का सही जानकारी मिलता है. अगर आप ऐसा नहीं करते है तो app कुछ डाटा आपको दिखा देता है.

यहाँ पर देख सकते है जब हमने जीपीएस इनेबल कर दिया है उसके बाद application हमें बिलकुल सही जानकरी दे रहा है मौसम के बारे में,

Weather snapshot

गूगल कल मौसम कैसे रहेगा?

बहुत सारे लोग केवल गूगल से मौसम का हाल जानना चाहते है तो ऐसे में आपको बस गूगल पर मौसम सर्च करे आपको आज का मौसम तुरंत पता चल जायेगा और ऐसे में अगर आप कही जाने का प्लान कर रहे है, घर में कोई फंक्शन है तो आप उसी हिसाब से अपना इंतजाम कर सकते है. ताकि अगर मौसम का हाल आपके प्लान को बेहाल ना कर दे.

Google weather

क्या मौसम का पूर्वानुमान सही होता है?

बहुत सारे लोग ऑनलाइन मौसम के जानकारी पर भरोषा नहीं करते है उन्हें लगता है की यह कोई नहीं बता सकता है की कल का दिन कैसा होगा। अगर आप भी ऐसा सोचते है तो आप गलत सोचते है क्योकि आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस है जितना आप सोचा भी नहीं सकते है. जो लोग मानते है की मौसम का पूर्वानुमान बताने वाले Application सही नहीं होते है.

वो सबसे पहले तो मौसम की जानकारी देने application को गलत समझते है क्योकि ये सभी 100% sure इनफार्मेशन नहीं देते है यह एक अनुमान बताते है की आज मौसम ऐसा होगा और आने वाले काम का मौसम ऐसा होगा चुकी इसके लिए बहुत से technologies और मौसम विभाग के बताये गए डाटा का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए 95% इनकी जानकारी सही होती है.

दोस्तों, उम्मीद है आपको सही जानकारी यहाँ से मिल गया हो की कल का मौसम कैसे पता करते है? और कौन से सबसे अच्छे applications है जिनसे आप ताज़ा मौसम का हाल जान सकते है अगर इसके बारे में अपना सुझाव देना चाहते है तो कमेंट में इसके बारे में जरूर बताये.

Leave a Comment

[postx_template id="10077"]