इस गलती की वजह से MS धोनी, फैंस ले रहे मज़े

MS धोनी की पॉपुलैरिटी कितनी है ये सबको पता है और अगर इनके बारे में कही पर कोई छोटी सी चूक हो जाती है. तो वह सोशल मीडिया सबसे वायरल न्यूज़ बन जाता है. अब एक ऐसा न्यूज़ MS धोनी के बारे में इस समय सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इसकी वजह से इस इनके फैंस भी मज़े लेने से पीछे नहीं रहे है अब इनकी यह न्यूज़ सोशल मीडिया पर सबसे वायरल हो गया है.

अभी हाल ही आईपीएल का फाइनल जीत कर MS धोनी ने एक बार फिर साबित किया की वही है इंडिया के सबसे सक्सेस क्रिकेट कप्तान और चाहे फार्मेट कोई भी वो हर जगह पर सक्सेस है. इतनी सफलता हासिल करने के बाद उनके बारे में अब बच्चो कोई पढ़ाया जा शुरू किया गया है. स्कूल के किताबो में इनके बारे में जानकारी दी जाती है. लेकिन एक जगह ऐसी गलती हो गयी जिसकी वजह से फैंस ने इनका नाम MS धोनी की वजाय मेसी धोनी कर दिया है.

MS धोनी को मिला नया नाम

धोनी को नया मिलने के पीछे एक वजह है जो की ट्विटर पर एक फोटो शेयर करने के बाद Fans ने इनको दिया, हुआ यु की एक स्कूल के किताब में बच्चो को क्रिकेटर्स और उसके बारे में पढ़ाया जाता है. लेकिन बुक में सभी लोगो के फोटो, नाम और प्रोफेशन छापा है सबका नाम और प्रोफेशन तो सही लिखा है. लेकिन MS धोनी के प्रोफेशन में क्रिकेट की जगह फुटबॉलर लिखा है.

वैसे धोनी फुटबॉल के बहुत शौक़ीन है लेकिन उनका जो प्रोफेशन है वो क्रिकेट है ना की फुटबॉल और इस वजह से लोग इस बात का मज़ाक बना रहे है. चुकी किताब की इस मिस्टेक की वजह से यह सोशल मीडिया पर एक न्यूज़ हो गया है. एक ट्विटर Out of Context Cricket इस बारे में पोस्ट शेयर किया है. जिसको 200 से ज्यादा लोगो ने रीट्वीट किया है.

इस तस्वीर में साफ़ दिख रहा है. जहाँ विराट कोहली के नाम के आगे क्रिकेटर लिखा है वही पर महेंद्र सिंह धोनी के नाम के आगे लिखा है फुटबॉलर और इस वजह से लोग इस फ़ोन को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है. इतना ही नहीं Techkari सहित कई सारे न्यूज़ ने में प्रकाशित किया है.

इस गलती की वजह से MS धोनी के फैंस ने इनका नया नामकरण किया है मेसी धोनी, जैसा की सभी जानते है धोनी अर्जेंटीना के फुटबॉलर मेसी के बहुत बड़े फैन है और इस वजह से फैंस ने इनका नाम मेसी धोनी कर दिया है.

Leave a Comment

[postx_template id="10077"]