Minecraft Mobile पर Download कैसे करे?- माइनक्राफ्ट गेम बहुत ही लोकप्रिय गेम बन चुका है जिसे लगभग कई Players ने डाउनलोड किया है। कई लोग इस माइनक्राफ्ट गेम को खेलना भी चाहते हैं, परंतु लोग मोबाइल में माइनक्राफ्ट गेम नहीं खेल पा रहे हैं। क्योंकि वे नहीं जानते कि Minecraft Mobile par Download kaise kare?
तो आज के इस लेख में बताएंगे कि मिनेक्राफ्ट को मोबाइल पर डाउनलोड कैसे करें? इसी के साथ हर नए Players अपने फोन में Minecraft download कर पाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं –
माइनक्राफ्ट गेम क्या है? (What is Minecraft Game?)
माइनक्राफ्ट गेम एक Indi-Sandbox गेम है, जिसकी खोज Markus Person की है। माइनक्राफ्ट गेम एक Mine Block Craft survival simulator crafting and Building games है. इस गेम में खिलाड़ियों को Buildings बनानी होती है और उस Building के द्वारा वह अपना देश या घर या गांव कुछ भी बना सकते हैं.
इस गेम में खिलाड़ियों को एक Character दिया जाता है जिससे कि वह यह गेम खेल सकता है। इस गेम में दिन और रात भी होती है और रात में आपको अपने गेम Character को अलग-अलग zombies से बचाना होता है.
माइनक्राफ्ट गेम कैसे काम करता है?
Minecraft Game एक प्रकार का वीडियो गेम है. इसमें आपको अलग-अलग प्रकार के 3D डिब्बों से बिल्डिंग खड़ी करनी होती है। आप ऐसे ही बिल्डिंग खड़ी करके एक पूरा शहर और देश बना सकते हैं.
जब आप इस गेम को खेलना स्टार्ट करते हैं तो सबसे पहले आपको इसमें कुछ लकड़ियां और कुछ ऐसे समान कोई इकट्ठा करना पड़ता है, जिसके माध्यम से आप घर बना सके.
आप इसमें अपना Imagination का उपयोग करके अलग-अलग resources के माध्यम से बिल्डिंग खड़ी कर सकते हैं.
इसमें आपको पूरे दिन बिल्डिंग खड़ी करनी पड़ती है और घर बनाना पड़ता है। लेकिन रात में आपको कई तरह के Enemies जैसे- Zombies या Skeleton से लड़ना पड़ता है और उनसे अपना बचाव करना पड़ता है.
कुछ इस तरह से आप इसे पूरे गेम को खेल पाएंगे.
माइनक्राफ्ट मोबाइल पर डाउनलोड कैसे करें?
इस गेम को खेलने के लिए खिलाड़ियों को ₹650 भी खर्च करने पड़ते हैं, तभी कोई खिलाड़ी इस गेम को खेलना शुरू कर सकता है। चलिए हम आपको यहां पर आपको Minecraft Game के Free version और Paid version को डाउनलोड करने का तरीका बताते हैं.
प्ले स्टोर से माइनक्राफ्ट कैसे डाउनलोड करें?
Minecraft Game Download करने का सबसे पहला तरीका प्ले स्टोर है। जिसमें आप Minecraft Paid Version डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं और सर्च बॉक्स में Minecraft लिखकर सर्च करें।
- अब आपके सामने Minecraft Game सबसे पहले खुलकर आ जाएगा, जिस पर आप को क्लिक करना है।
- Click करने के बाद आपको दिखेगा की इसकी कीमत ₹650 लिखी हुई है। तो अब आप उस कीमत पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको वह ₹650 Pay करना होगा। आप डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग या UPI का उपयोग करके पेमेंट कर सकते हैं। यदि आपके पास Redeem code है तो आप उस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस प्रकार आप Minecraft Game Purchase कर पाएंगे और आसानी से Minecraft आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
प्ले स्टोर द्वारा माइनक्राफ्ट ट्रायल कैसे डाउनलोड करें?
यदि कोई भी Player Minecraft play store free download करना चाहता है तो वह Minecraft Trial डाउनलोड कर सकता है। हालांकि यह एक Trial game है तो इसे आप Paid Version की तरह नहीं खेल सकेंगे। आप Minecraft Trial में केवल कुछ ही घंटे खेल सकते हैं.
- सबसे पहले प्ले स्टोर में जाएं और सर्च बॉक्स में Minecraft Trial सर्च करें।
- आपके सामने Minecraft Trial लिखा हुआ एक App आ जाएगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
- अब यहां आपको Install का बटन दिखेगा जिस पर आप क्लिक करके Minecraft Trial डाउनलोड कर सकते हैं।
- Minecraft Trial download हो जाने के बाद आप Play Button दबाकर माइनक्राफ्ट ट्रायल खेलना शुरू कर सकते हैं।
- Minecraft Trial खेलने के बाद यदि आपको लगता है कि आप इसके लिए कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं तो आप रियल माइनक्राफ्ट गेम जरूर डाउनलोड करें.
गूगल द्वारा माइनक्राफ्ट को फ्री में डाउनलोड कैसे करें?
यदि आप बिना खरीदे माइनक्राफ्ट गेम के Paid Version को पाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए प्रक्रिया द्वारा Minecraft free download कर सकते हैं.
हालांकि हम आपको यह सलाह देंगे कि कृपया आप माइनक्राफ्ट जैसे गेम को सही तरीके से ही डाउनलोड करें। नीचे बताई गई प्रक्रिया में आपको Pirate Website का इस्तेमाल करना पड़ेगा जो की illegal site होता है.
- Free Minecraft Game download करने के लिए सबसे पहले Chrome Brower पर जाएं।
- इसके बाद apkmodget Minecraft लिखे और सर्च करें। (आप चाहे तो com द्वारा भी माइनक्राफ्ट डाउनलोड कर सकते हैं।)
- सर्च करते ही आपके सामने सबसे पहले वेबसाइट जो आएगी उस पर आपको क्लिक करना है।
- वेबसाइट open होने के बाद आपको Minecraft Game का Logo दिखेगा और नीचे scroll करने पर Download का ऑप्शन भी दिखाई देगा।
- आप Download apk पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक और पेज खुल कर आएगा जहां पर फिर से Download बटन दिखेगा। अब आपको इस डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपका माइनक्राफ्ट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। और आपके मोबाइल में आपकी तरह install हो जाएगा।
- इस तरह आप आसानी से फ्री माइनक्राफ्ट गेम डाउनलोड कर सकते हैं। परंतु हम यहां आपको बता दे की Pirate वेबसाइट द्वारा यदि आप यह गेम डाउनलोड करते हैं तो आपको खेलते समय कई सारी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है।
माइनक्राफ्ट फ्री में कैसे खेलें? (How to play Minecraft Game for Free)
यदि आप माइनक्राफ्ट फ्री में खेलना चाहते हैं तो यहां हम आपको एक Real और Genuin तरीका बता रहे हैं जिसके माध्यम से आप Minecraft game free में खेल पाएंगे।
Minecraft Trial App द्वारा आप फ्री में यह गेम खेल सकते है। लेकिन इसमे app में आपको केवल 90 मिनट के लिए ही खेलने की अनुमति दी जाती है। लेकिन आप चाहते हैं कि आप ज्यादा देर तक इस गेम को खेल पाए तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को Follow करें।
- सबसे पहले आप अपने फोन में Minecraft Trial download कर ले। जिसकी प्रक्रिया हमने ऊपर बताई है.
- डाउनलोड करने के बाद आप इसमें रजिस्टर करें और Sign in करले।
- गेम में sign in करने के बाद आप खेलना स्टार्ट कर सकते हैं।
- जब आप खेलना स्टार्ट कर देते हैं तो ध्यान रखें कि आपको यह गेम पूरे 90 मिनट के लिए नहीं खेलना है। कोशिश करें कि आप यह गेम केवल 80 मिनट तक ही खेले और उसके बाद गेम को Exit कर दे।
- Exit करते समय आप Quit and save your Minecraft world पर क्लिक करें।
- अब आप माइनक्राफ्ट ट्रायल ऐप में ही Create new world या Copy your previous world पर क्लिक करें।
- अब आप को फिर से माइनक्राफ्ट ट्रायल में खेलने के लिए 90 मिनट का Chance मिल जाएगा।
- जब आप पूरे 90 मिनट खत्म होने से पहले ही game Exit कर देते हैं तो आपके वह पूरे 90 मिनट नहीं गिने जाते बल्कि आपको फिर से 90 मिनट के खेलने का chance दिया जाता है।
- इस तरह आप आसानी से मुफ्त में माइनक्राफ्ट गेम को खेल पाएंगे।
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Minecraft Mobile par Download kaise kare? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको माइनक्राफ्ट गेम और इसको डाउनलोड करने से संबंधित सभी प्रक्रियाएं समझ आ गई होगी.
यदि आपको माइनक्राफ्ट गेम से संबंधित कोई पूछना हो। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं.
FAQ
प्रश्न – क्या मैं मोबाइल में माइनक्राफ्ट खेल सकता हूं?
उत्तर – जी हां, आप इस लेख में दी बताई गई प्रक्रिया द्वारा अपने फोन में माइनक्राफ्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और खेलना शुरू कर सकते हैं।
प्रश्न – मैं माइनक्राफ्ट कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?
उत्तर – आप प्ले स्टोर से भी मोबाइल में माइनक्राफ्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप माइनक्राफ्ट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी गेम डाउनलोड कर सकते हैं.
प्रश्न – माइनक्राफ्ट कौन सा गेम है?
उत्तर – माइनक्राफ्ट एक Real world based video game है।