अगर आप का भी मोबाइल फोन किसी तरह लॉक हो गया है या पासवर्ड भूल गए है तो आज हम इस लेख में बतायेगे की मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े क्योकि ये समस्या आप को ही नहीं मेरे साथ भी कई बार हो चुकी है और मै जो भी बताऊंगा अपने अनुभव के साथ ही बताऊंगा अगर आप चाहते है की अपने फ़ोन का पासवर्ड लॉक कैसे तोड़ें तो इस पोस्ट के पूरे Step by Step को देख कर अनुसरण (Fallow) करे ।
आज हम इस लेख में कौन - कौन से मोबाइल कंपनी के लॉक तोड़ने वाले है चलिए जान लेते हैं।
- Mi का लॉक कैसे तोड़े
- सैमसंग का लॉक कैसे तोड़े
- ओप्पो का लॉक कैसे तोड़े
- वीवो का लॉक कैसे तोड़े
मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े

मोबाइल लॉक तोड़ने के कई तरीके हैं जिसमें पहला तरीका यह है कि आप अपने नजदीकी बाजार में जाकर किसी मोबाइल रिपेयरिंग वाले से भी अपने फोन के लॉक को खुलवा सकते है इस काम को करने के लिए आप को पैसे देने होंगे।
लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिसमें आपको एक रुपया भी खर्चा होने नहीं देंगे चाहे आपका लॉक पैटर्न लॉक हो या पिन लॉक हो चुटकियों में खुल जाएगा ।
दूसरा तरीके से आप खुद से अपने ही मोबाइल के लॉक को तोड़े सकते है इस के लिए अपने मोबाइल फ़ोन के कुछ बटन को एक साथ दबाना पड़ता है। चलिए एक-एक कर सभी मोबाइल कंपनियों के पैटर्न लॉक कैसे तोड़े जान लेते है।
और तीसरा तरीके में अगर आप के पास लैपटॉप या कम्प्यूटर है तब भी आप अपने मोबाइल फ़ोन के लॉक को आसानी से तोड़ सकते है। इस के लिए आप के पास मोबाइल लॉक तोड़ने वाला सॉफ्टवेर होना चाहिए।
ध्यान दे (Attention) – अपने मोबाइल फोन के लॉक तोड़ने से पहले अपने मोबाइल की बैटरी को 30 से 40% चार्ज होना बहुत ही जरूरी है।
mi फोन का लॉक कैसे तोड़े ?
अगर आप Mi मोबाइल का लॉक तोड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करके आप अपने फोन का लॉक तोड़ सकते हैं।
- सबसे पहले अपने Mi फोन को स्विच ऑफ करें
- अब अपने Mi मोबाइल को ऑन करना है इस तरीके से जैसे हम बता रहे है। सबसे पहले Volume Up + Power On बटन को एक साथ दबाना है जब तक रिकवरी मोड ऑप्शन ना आ जाए ।
- रिकवरी ऑप्शन आने के बाद अब आप Volume के Up बटन से ऑप्शन के ऊपर वाले हिस्से में जा सकते हैं Volume के Down बटन से ऑप्शन के निचले हिस्से में जा सकते हैं और Power बटन से आप किसी भी ऑप्शन को Ok कर सकते हैं।
- अब आपको Volume के Down बटन से Wipe Data पर आना है और Power के बटन को दबा देना है ।

- इसके बाद आपको नीचे Wipe All Data पर आना है उसके बाद Power बटन को दबा देना है।

- कुछ देर बाद आपको Wipe Data Successfully नोटिफिकेशन आएगा उसके बाद Back To Menu के ऑप्शन पर Power बटन से ok कर दे।
- इसके बाद Reboot वाले ऑप्शन को Power बटन से ok कर दे उस के बाद फ़ोन Reboot हो जायेगा।

- उसके बाद अपनी भाषा ( Language) और कंट्री (country) को सेलेक्ट करके ok कर लेना है।
- अगर आप चाहे तो ऑप्शन को Skip कर सकते है।
- उसके बाद लास्ट में Term & condition को Accept कर ले अब आपका Mi मोबाइल फ़ोन का लॉक टूट चूका है। अब पहले की तरह मोबाइल फ़ोन चलने लगेगा ।
सैमसंग मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े ?
आप का भी इंतजार खत्म हुआ आपके पास सैमसंग फोन है और आप उसका लॉक तोड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके सैमसंग मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं।
- सबसे पहले अपने सैमसंग फ़ोन को स्विच ऑफ कर ले।
- इसके बाद सैमसंग फोन के Volume Up + Power Button + Home Button को एक साथ दबाये।

- इन बटन को तब तक दबाए रखें जब तक SAMSUNG का लिखा हुआ लोगो छापकर स्क्रीन पर ना आ जाए ।
- उसके बाद आपको बहुत से ऑप्शन आपको देखने को मिलेंगे।
- Volume के Up बटन से ऊपर जा सकते हैं Volume के Down बटन से ऑप्शन के नीचे जा सकते हैं और Power बटन से आप किसी भी ऑप्शन को Ok कर सकते हैं।
- उसके बाद आपको Wipe Data/Factory Reset को Power बटन से ok कर ले।
- इसके बाद Volume के Down बटन से नीचे आने के बाद आपको Yes….Delete All User Data ऑप्शन को Power बटन से Ok कर देना है।
- उसके बाद अगले ऑप्शन में Reboot System Now को Power बटन से Ok करे।
- उसके बाद कुछ ही देर में आपका मोबाइल हार्ड रिसेट होने के बाद लॉक टूट चुका होगा अब आपका मोबाइल फ़ोन एक नए मोबाइल की तरह हो जाएगा।
विवो मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े ?
अगर आप भी Vivo मोबाइल फ़ोन के यूजर है तो आपका इंतजार हुआ ख़त्म और आप अपने फ़ोन का लॉक भूल गए है या किसी तरह लॉक हो गया है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे बताये गए स्टेप को अनुसरण करके आप अपनी समस्या को हल कर सकते है
- सबसे पहले अपने फोन को स्विच ऑफ करें उसके बाद Volume Up + Volume Down + Power Button को एक साथ दबा कर रखें जब तक मोबाइल में Fastboot mode लिखा हुआ ना आ जाए
- इसके बाद Recovery mode के ऑप्शन पर Volume Down बटन से उस पर जाएं और Power बटन को दबा दे।
- उसके बाद एक और ऑप्शन आजायेगा जिसमे Wipe Data/Factory में Volume Down बटन से उस पर जाएं और Power बटन को दबा दे
- अब आपको Yes delete All user data के ऑप्शन पर Power बटन को दबा देना है।
- उसके बाद आपको Reboot system now के ऑप्शन पर Power बटन को दबा दे।
- Power बटन को दबाते ही Hard Reset होकर सफलतापूर्वक मोबाइल अपने आप रीस्टार्ट हो जाएगा रीस्टार्ट होने में दो से तीन मिनट आपको इंतजार करना पड़ेगा उसके बाद आपका मोबाइल फोन का लॉक टूट जाएंगे।
ओप्पो मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े
अगर आपका भी मोबाइल लॉक हो गया है नहीं खुल रहा है तो हमारे बताए गए तरीके से आप अपने मोबाइल फ़ोन के लॉक को तोड़े सकते है।
- पहले अपने ओप्पो फ़ोन को स्विच ऑफ करे।
- इसके बाद दिए गए कुंजी को एक – एक कर चेक करे Volume up + Power button (या)Home + Volume up + Power button (या)Volume Down + Power button (या)Volume up + Volume Down + Power button
- क्योंकि अलग – अलग ओप्पो मॉडल में अलग बटन को दबाना पड़ता है
- जैसे इसको Volume up + Power button एक साथ बटन को दबाये तब तक दबा कर रखे जब तक OPPO का लोगो छाप कर न आये।
- अगर ये वाला कुंजी काम न करे तो दूसरा कोशिश करें।
- इसके बाद Wipe Data पर Power को दबा दे
- उसके बाद Yes पर Power बटन को दबा दे।
- System reboot के ऑप्शन पर Power बटन को दबा दे
कुछ देर में मोबाइल हार्ड रिसेट हो जाने के बाद दोबारा ओपन होते ही आपका लॉक टूट जाएगा।
निष्कर्ष –
आज हम इस लेख में Mi Mobile ka Lock Kaise Tode और Samsung Mobile ka Lock Kaise Tode और Oppo Mobile ka Lock Kaise Tode इन सब के बारे में हमने जानकारी प्राप्त की है।
आशा करते है यह जानकारी आप को पसंद आई होगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे। इस पोस्ट से सम्बंधित कोई समस्या हो तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। पोस्ट को पढ़ने के लिए आप का ध्यानवाद।