Highest gold reserve in the world – आज के इस पोस्ट में हम जानकारी हासिल करेंगे की दुनिया में सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है? अगर आप सोने के बारे में जानकारी रखना चाहते है और largest gold deposits से जुड़े सवालों के जवाब चाहते है तो आपको यहाँ पर पूरी जानकारी मिलेगा और सोशल मीडिया के कुछ झूठे पोस्ट से पर्दा उठ जायेगा.
बहुत सारे लोग ऐसा मानते है की India में सबसे ज्यादा सोना है और यहाँ पर के लोगो के पास इतना सोना है की अगर हम इसे बेच दे तो दुनिया के सबसे ज्यादा पैसे वाले देश बन जायेंगे. लेकिन facts कुछ और कहते है सोशल मीडिया पर लोगो के अटेन्शन पाने के लिए कुछ भी पोस्ट कर दिया जाता है लेकिन सच्चाई कुछ और है.
दुनिया के इन 10 देशों के पास है सबसे ज्यादा सोना
India largest gold reserve country के लिए में शामिल जरूर होगा लेकिन मेरा ऐसा मानना है की यह दुनिया का सबसे बड़ा सोना रखने वाला देश नहीं है. हम यहाँ पर top 10 most gold reserve countries के बारे में जानकारी हासिल करेंगे आप इससे आईडिया लगा सकते है की India कौन से नंबर पर है. वैसे भी पिछले 20 सालों में सोने के price में बहुत बदलाव आया है और हमने 1990 से 2021 Gold price list बनाया है.
10. Netherlands
Netherlands एक European देश है जिसकी राजधानी Amsterdam है. यह देश gold reserve करने के लिए मामले में लिस्ट पर 10वे नंबर पर है. इस देश में कुल 613 tones सोना रखा गया है. Netherlands के लोग सोने को ज्यादा श्रृंगार के लिए इस्तेमाल नहीं करते है यह इसका इस्तेमाल डेली यूज़ होने वाले काम के लिए करते है.
Netherlands की सरकार ने कुछ 613 tones gold reserve करके रखा है. बहुत सारे लोगो को Holland, Dutch और Netherlands ने confusion होता है तो जानकारी के लिए हम बता दे ये तीनो नाम एक देश है. यह वही देश है जहा के लोग व्यपार करने सबसे पहले इंडिया आये थे और केरला में आपको Dutch लोगो के बहुत से धरोहर देखने को मिल जायेंगे.
9. India
दुनिया में सबसे ज्यादा सोना रखने के मामले में India 9वे नंबर पर है और हमारे देश में इस समय 658 tones सोना रिज़र्व रखा गया है. ऐसे में जो लोग ये मानते है की सोना रखने में इंडिया नंबर एक पर है तो उनके लिए यह जानकारी काफी हेल्पफुल होगा. साथ में कुछ लोगो के दिमाग में होगा 658 tones तो सरकार के पास है बाकि के लोग छुपा कर रखे होंगे.
बात बिलकुल सही है लेकिन हर देश में किसी ना किसी प्रकार से लोग सोने को छुपा कर रखे होंगे जिन्हे official data में नहीं दिखाया गया है. रिपोर्ट के हिसाब से इंडिया के पास 658 tones सोना है जिसका इस्तेमाल सरकार देश के बुरे स्थिति में कर सकता है और गोल्ड रिज़र्व करने से देश के अर्थव्यस्था पर पॉजिटिव इम्पैक्ट पड़ता है.
8. Japan
सोना रखने के मामले में जापान 8वे नंबर पर है यह देश साइज में भले ही छोटा है. लेकिन पैसे और सोने के मामले में इंडिया के कही आगे है. जापान के पास कुल 765 tones gold reserve है. जापान के लोग भो सोने को ज्यादा आभूषण के लिए इस्तेमाल नहीं करते है यह इसे अपने घर, डेली इस्तेमाल करने वाले चीज़ो में ज्यादा इस्तेमाल करते है.
वैसे मुझे लगता है जापान के लोग सोने के नहीं बल्कि Technology के ज्यादा भूखे है इसलिए यहाँ के लोगो को गोल्ड के लिए नहीं बल्कि इनके ईमानदारी, बुद्धिमत्ता के लिए पूरे दुनिया में जाना जाता है.
7. Switzerland
Switzerland दुनिया का सबसे खूबसूरत देश इसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है. यह देश सोना रिज़र्व करने के मामले में दुनिया में 7वे नंबर पर है. Switzerland में कुल 1040 tones gold reserve है. यहाँ के लोग सोने का इस्तेमाल आभूषण में कम फैशन, घर के सामान के लिए ज्यादा करते है. वैसे Switzerland की कमाई bank और Tourist से होता है.
यहाँ हर साल दुनियाभर से करोड़ो लोग घूमने आते है जिससे Switzerland बहुत सारे पैसे बनता है. आपको जानकर हैरानी होगा यह देश बहुत छोटा है और यहाँ की जनसँख्या भी बहुत कम है लेकिन फिर भी इस देश में इतना ज्यादा सोना है.
6. China
हमारा पड़ोसी देशी China जो की दुनिया में सोना रखने के मामले में 6वे नंबर पर है इस देश में 1948 tones सोना सरकार के पास है. चीन वैसे में कुछ समय से बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और अब यह इंडिया को नहीं अमेरिका को टक्कर दे रहा है. चीन में सोने का तो इतना reserve है साथ में यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अर्थव्यस्था वाला देश है.
China के लोग सोने का इस्तेमाल आभूषण, बर्तन और घर के सामान के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है. लेकिन यहाँ के सरकार का कहना है की उसे अपने गोल्ड भंडार को और बढ़ाना है जिस तरह से हमारी सरकार सरकार खजाने को दिन रात बढ़ाने में लगी रहती है.
5. Russia
Russia दुनिया का सबसे बड़ा देश जो की gold reserve में 5वे नंबर पर है. रूस में कुल 2300 tones सोना रखा गया है जो की इस देश के जनसँख्या के हिसाब से कही ज्यादा है. रूस हमारे देश के सबसे पुराने मित्रो में से एक है जो की कई पर भारत के साथ दिया है. यहाँ के लोग भी सोने का इस्तेमाल आभूषण के लिए ज्यादा नहीं करते है.
बल्कि रूस में सोने का इस्तेमाल फैशन के सामान, घर के सजावट के सामान बनाने में ज्यादा होता है. रूस में जितना सोना है वो सरकार के पास रिज़र्व है और इसका इस्तेमाल देश हिट में और देश की अर्थव्यस्था को मजबूत बनाने के लिए किया जायेगा.
4. France
Europe का एक छोटा सा देश जिसके पास कुल 2436 tones gold है. France का इतिहास बहुत पुराना है और इसने कई सारे देशो पर राज किया है इसकी वजह से इस देश में काफी सोना है. इसके साथ France को दुनिया का fashion का देश कहा जाता है क्योकि इसकी राजधानी Paris में सबसे बड़े फैशन शो होते है और यहाँ के लोग बहुत मॉर्डन स्टाइल में रहते है.
France सोने को रखने के मामले में चौथे स्थान पर है लेकिन यहाँ के सबसे मशहूर एफिल टावर को देखने के लिए हर साल करोड़ लोग इस देश में आते है. इससे इसकी कमाई बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और भारत में भेजा गया मशहूर फाइटर प्लेन राफेल फ्रांस में ही बनाया जाता है.
3. Italy
Italy को यूरोप का भारत कहा जाता है क्योकि यह भी एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ की ज्यादातर आबादी खेती करती है. लेकिन इसके साथ Italy में 2452 tones gold reserve है जो की इसे दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सोने रखने वाला देश बनाते है. Italy का इतिहास भी बहुत पुराना रखा है यहाँ का रोमन साम्राज्य पूरी दुनिया में मशहूर है.
आधुनिक Italy के पास इतना सोना नहीं होता लेकिन इसके इतिहास की वजह से इटली के पास इतना सोना है. दुनिया के सबसे मशहूर सिकंदर रोम का ही राजा था जिसने पूरी दुनिया को जीत लिया था और सबसे बड़ा साम्राज्य खड़ा किया इस सभी ने देश में बहुत सोना लाया है और आज वह सरकार के पास रिज़र्व है.
2. Germany
Germany Europe का सबसे बेहतर देश है और इसकी GDP सभी European देशो में ज्यादा है. इसके साथ Germany दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा gold reserve रखने वाला देश है जिसके पास कुल 3364 tones gold reserve है. यह वही देश है जहा पर एक समय हिटलर का राज था लेकिन आज यहाँ के लोगो हिटलर को भुला दिया है.
जर्मनी में अगर कोई हिटलर का नाम भी लेता है तो उसे जेल हो जाता है क्योकि शायद आज जर्मनी, अमेरिका से भी आगे होता लेकिन हिटलर की वजह से यह देश बर्बाद हो गया था. आज यहाँ पर दुनिया के सबसे luxury cars बनाये जाते है और आप जिस भी बड़ी कार कंपनी का नाम जानते वो सभी जर्मनी से है.
1. USA
आपको आईडिया तो लग गया होगा की दुनिया में सबसे ज्यादा gold reserve रखने वाला देश कौन सा है. America के पास 8134 tones गोल्ड है और USA का सबसे बड़ा देश सोना जमा करने के मामले में और वैसे भी आप सभी जानते है. USA दुनिया का सबसे ताकतवर देश है और इसने ही सबसे पहले सविंधान बनाया था.
अमेरिका के एयर फाॅर्स को दुनिया का सबसे ताकतवर माना जाता है और इस देश में 33 करोड़ से ज्यादा जनसँख्या है और यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है. अमेरिका में सोने का इस्तेमाल कई मूल के लोग आभूषण के तौर पर करते है बाकि के लोग शौक के लिए इसका इस्तेमाल करते है.
विश्व में सबसे ज्यादा सोना उत्पादन कहां होता है?
ऊपर की लिस्ट में दिए गए ये सभी ऐसे देश है जिन्होंने ने अपने खज़ाने में सबसे ज्यादा सोना रखा है. लेकिन अगर बात की जाये की सोने का उत्पाद किस देश में सबसे ज्यादा होता है तो यह कोई और है. पूरी दुनिया में 3,150 मीट्रिक टन यानी 3150000kg से भी ज्यादे सोना हर साल खनन करके निकाला जाता है. वैसे तो पूरी दुनिया में साउथ अफ्रीका सबसे ज्यादा फेमस था सोने के लिए लेकिन 2006 के बाद यह top list हट गया.
इस समय China दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड उत्पादक देश बन गया है. यहाँ हर साल 440 मीट्रिक टन से भी ज्यादा का उत्पादन किया जाता है जो की दूसरे किसी भी देश से बहुत ज्यादे है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जहा 290 मीट्रिक टन से ज्यादा का खनन किया जाता है. इंडिया अभी भी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल नहीं है.
सबसे सस्ता सोना किस देश में मिलता है?
भारत में 10 ग्राम सोने का दाम ₹46,600 रुपये है, तो इससे साफ़ पता चल जाता है. की इंडिया वो देश नहीं है जहा पर सबसे सस्ता मिलता है क्योकि अभी इसका प्राइस इतना है और जब Diwali, धनतेरस जैसे त्यौहार आएंगे तो यह 60 हज़ार से ऊपर चला जायेगा. अगर बात करे दुनिया में सोना किस देश में सबसे सस्ता मिलता है तो वो है दुबई.
दुबई ही वो देश (UAE) है जहा पर सबसे कम कीमत पर सोना और इससे बने आभूषण मिल जाते है. इसका कारण भी की यहाँ इतना सस्ता कैसे है? दुबई पर सरकार किसी प्रकार का tax नहीं लगाती है इसे वजह से इसके प्राइस में भारी कमी देखने को मिलता है. दुबई के बाद थाईलैंड एक ऐसा देश है जहा पर आपको सोने के सामान सस्ते में मिल जायेगा
दुबई में 10 ग्राम सोने की कीमत करीब 25 हज़ार रुपये होगा और यह शुद्ध 24 कैरट सोने की कीमत है. जबकि हमारे देश में ₹46,600 देने हो मिक्स 10 ग्राम के लिए.
दोस्तों यहाँ पर दुनिया के 10 सबसे ज्यादा gold reserve रखने वाले देश के बारे में बताया गया है. अगर आप सोचते है सबसे ज्यादा सोना इंडिया के पास है तो आप top 10 highest gold reserve countries यानि ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा सोना जमा करने वाले देश का लिस्ट जरूर देखना चाहिए. उम्मीद है आपको यह जानकारी आपको पसंद आया हो अगर आपको कोई सुझाव देना है तो कमेंट में इसके बारे में जानकारी दे.