सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी का नाम

लोग ये तो जानते है की पुरुष क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किसने बनाया है तो तुरंत सचिन तेंदुलकर का नाम याद आ जाता है. लेकिन जब ये सवाल किया जाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी का नाम क्या है? तो इसके बारे में शायद ही किसी को इसके बारे में जानकारी हो और आज के समय पुरुषो के क्रिकेट सबसे ज्यादा देखे जाते है और फीमेल क्रिकेट के बारे में बहुत सारे तो जानते ही नहीं है.

भारत में महिला क्रिकेट टीम भी है और इसी तरह दुनिया बहुत सारे देशो के Women cricket team है. ऐसे में महिलाओं ने भी बहुत सारे रिकॉर्ड बनाये है और इनके वर्ल्ड कप, एशिया कप या फिर T20 matches में और आज हम यहाँ पर बताने वाले है women cricketer most runs के बारे में और ऐसे में आपको जानना है की किस महिला क्रिकेटर ने सबसे ज्यादा रन बनाये है?

दुनियाभर में बहुत सारे महिलाये क्रिकेट खेलती है और इन्होने क्रिकेट में बहुत सारे मुकाम हासिल किया है. बहुत सारे लोगो को स्टोरी ऐसे है जो की लाखो लोगो मोटीवेट करती है. इंडियन क्रिकेट टीम में झूलन गोस्वामी का नाम सुना होगा दुनिया की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर है ये एक गांव में रहती थी और 40 से 50 किलोमीटर दूर जाकर ट्रेनिंग करती थी आज यह वीमेन क्रिकेट में देश का नाम रोशन कर रही है.

Women’s Cricket शुरुआत कब हुयी?

इंग्लैंड में सबसे पहले क्रिकेट की शुरुआत हुयी और 1934 में पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत हुयी लेकिन तब तक महिला क्रिकेट के लिए कोई जगह नहीं था. 40 साल लग गए दुनिया में महिला क्रिकेट का वजूद आने में और 1973 में पहली बार महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत की गयी तब से लेकर आज तक जिस तरह मेन क्रिकेट होता है उसी तरह वीमेन क्रिकेट भी होता है.

लगभग उतने ही देश Women cricket में है जितने की Men cricket में है और लगभग सभी प्लेयर्स और टीमों की स्थिति भी वैसी ही है. आज के समय में इंडिया, पकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यू ज़ीलैण्ड, वेस्ट इंडीज जैसे देश क्रिकेट खेल रहे है. इन लोगो के लिए सभी तरह के मैचेस होते है जैसे की वर्ल्ड कप, एशिया कप और चैम्पियन ट्राफी जैसे बड़े बड़े टूर्नामेंट होते है.

अभी तक सबसे ज्यादा वीमेन वर्ल्ड कप इंग्लैंड ने जीता है और इंडिया को अभी एक भी बार जितने का मौका नहीं मिला है. अभी तक वीमेन क्रिकेट में केवल तीन देशो का राज है इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यू ज़ीलैण्ड और इन्होने ही सारे वर्ल्ड कप जीते है.

Year
Host(s)
Final venue
Final
Winners Result Runners-up
1973 England No final England England won on points Australia
1978 India No final Australia Australia won on points England
1982 New Zealand Lancaster Park, Christchurch Australia Australia won by 3 wickets England
1988 Australia Melbourne Cricket Ground, Melbourne Australia Australia won by 8 wickets England
1993 England Lord’s, London England England won by 67 runs New Zealand
1997 India Eden Gardens, Kolkata Australia Australia won by 5 wickets New Zealand
2000 New Zealand Bert Sutcliffe Oval, Lincoln New Zealand New Zealand won by 4 runs Australia
2005 South Africa SuperSport Park, Centurion Australia Australia won by 98 runs India
2009 Australia North Sydney Oval, Sydney England England won by 4 wickets New Zealand
2013 India Brabourne Stadium, Mumbai Australia Australia won by 114 runs West Indies
2017 England Lord’s, London England England won by 9 runs India
2022 New Zealand Hagley Oval, Christchurch Australia Australia won by 71 runs England

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

Most Runs In Women Cricket

दुनियाभर में चाहे कोई देश भी क्रिकेट भी खेले लेकिन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तो इंडिया के नाम ही रहेगा मेन क्रिकेट में सचिन के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है तो वीमेन क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंडियन के नाम है. बहुत सालो से क्रिकेट पर राज इंग्लैंड का रहा है लेकिन सबसे ज्यादा रिकॉर्ड हमेशा से इंडिया के पास रहा है.

वैसे तो इंडियन वीमेन क्रिकेट में अब बहुत आगे आ रही है. लेकिन पहले केवल कुछ ऐसे क्रिकेटर थे जो की अच्छा परफॉर्म करते थे और उसी में से एक नाम मिथाली राज का भी है. इन्होने 1999 में इंडियन नेशनल वीमेन टीम को ज्वाइन किया था और अब यह क्रिकेट से रिटायर हो गयी है लेकिन इन्होने अपने करियर में कुछ ऐसा किया जो की रिकॉर्ड बन गया है.

मिथाली राज दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर है. इन्होने 232 मैच में 7805 रन्स बनाये है जो की महिला क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है और आज तक इसका रिकॉर्ड कोई थोड़ नही पाया है. यहाँ तक दूसरे नंबर की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली इंग्लैंड की पूर्व कप्तान एडवर्ड है इन्होने कुल 5992 रन्स बनाये है और ये भी क्रिकेट से अब सन्यास ले चुकी है.

यहाँ पर हम कुछ सबसे ज्यादा Runs बनाने वाली महिला क्रिकेटर के नाम यहाँ पर लिस्ट में बताया है. जिसमे आपको मैच और रन्स के बारे में जानकारी मिल जायेगा और अगर आप आईपीएल मैच देखने के शौक़ीन है तो आपको मौका मिल सकता है की इस तरह के महिला क्रिकेट का आईपीएल मैच देखने के लिए और यहाँ से लिस्ट चेक करे आपको पता चलेगा की देश के Women cricketer सबसे आगे है.

Player Span Mat Runs HS
M Raj (IND-W) 1999-2022 232 7805 125*
CM Edwards (ENG-W) 1997-2016 191 5992 173*
SR Taylor (WI-W) 2008-2022 145 5298 171
SW Bates (NZ-W) 2006-2022 142 5045 168
BJ Clark (AUS-W) 1991-2005 118 4844 229*
KL Rolton (AUS-W) 1995-2009 141 4814 154*
AE Satterthwaite (NZ-W) 2007-2022 145 4639 137*
MM Lanning (AUS-W) 2011-2022 100 4463 152*
SC Taylor (ENG-W) 1998-2011 126 4101 156*
DA Hockley (NZ-W) 1982-2000 118 4064 117
SJ Taylor (ENG-W) 2006-2019 126 4056 147

ऐसे में अब आप सभी को जानकारी मिल गया होगा की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर का नाम क्या है? यह रिकॉर्ड भी इंडिया के नाम है और यही नहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी इंडिया के नाम है. जिस तरह मेन क्रिकेट में इंडिया ने 2 बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया है उसी तरह अभी वीमेन के लिए मौके का इंतज़ार है और देश के महिलाये क्रिकेट में भारत का नाम पूरी दुनिया में कर रही है.

उम्मीद करते है आपको ये जानकारी पसंद आया होगा और महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर का नाम आपको यहाँ से पता चलेगा और अगर आपको इस तरह क्रिकेट से जुड़े इनफार्मेशन चाहिए और देश के वीमेन क्रिकेट टीम से जुड़े ऐसे और भी जानकारी चाहिए तो आपको Techkari का नाम याद रखना चाहिए और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि और भी लोगो को जानकारी मिल सके.

Leave a Comment

[postx_template id="10077"]