Moto G14 : स्मार्ट फ़ोन खरीदने वाले के लिए खुशखबरी टेक कंपनी मोटोरोला ने आज ही इंडियन बाजार में अपने लो बजट सेंगमेंट को देखते हुए सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच किया है जिसका नाम है Moto G14. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी देखने को मिल जाएगी जो 20W के टर्बो पावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
टेक कंपनी मोटोरोला ने दावा किया है कि इस स्मार्टफोन को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यूजर को इसमें 34 घंटे का टॉक टाइम पावर बैकअप मिलेगा। इसके अलावा भी यूजर 94 ऑवर तक म्यूजिक को सुन व 16 ऑवर तक वीडियो को देखते सकते है।
Moto G14 : price and Availability
इस स्मार्टफोन में आपको 4GB RAM +128GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाएगी। वही इसकी कीमत की बात करे तो इसका प्राइस सिर्फ 9,999 रुपये है। आपको बता दे कि ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट में इस स्मार्टफोन Moto G14 की प्री-बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है। और 8 अगस्त से कस्टमर्स इसे आर्डर कर सकते है।
Moto G14 : Design And Dimension
टेक कंपनी मोटोरोला के अकॉर्डिंग, मोटो G14 स्मार्टफोन की बॉडी हाई-क्वालिटी मटेरियल पॉलीकार्बोनेट से बनी हुई है। यह स्मार्टफोन आपको स्टील ग्रे और स्काई ब्लू कलर के ऑप्शन में अवेलेबल है। यहाँ मोटो G14 राउंडेड कॉर्नर के साथ फ्लैट फ्रेम की डिज़ाइन में मिलेगा। इसमें आपको टॉप सेण्टर में फ्रंट कैमरे के लिए होल-पंच का कटआउट देखने को मिलेगा।
Moto G14 : Smartphone Specification
Display: मोटो G-14 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.5 इंच का फूल HD+ का इमर्सिव डिस्प्ले मिलेगा जो कि यूनिसोक T616 सॉक पर रन करता है।
Hardware And Software : इस स्मार्टफोन में अच्छी परफॉरमेंस के लिए मोबाइल में यूनिसोक-T616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा। इसके साथ इसमें 4 जीबी की रेम और 128 जीबी की स्टोरेज रहेगी। इससे आप अपने फेवरेट गेम्स और ऐप्स को आसानी से चला सकते हैं और मल्टीटास्किंग का भी मजा ले सकते हैं। इस फ़ोन में आपको एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा मोटोरोला G-14 में आपको 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगी।

Camera : मोटोरोला G-14 में फोटोग्राफी करने के लिए रियल पैनल पर क्वाड पिक्सेल का ड्यूल कैमरे का सेटअप मिलेगा। और 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया है। वही सेल्फी कैमरे की बात करे तो इसमें आपको पंच होल डिज़ाइन के साथ 8MP का कैमरा दिया है।
Battery And Charging : मोटोरोला G-14 में आपको पावर बैकअप के लिए 20W का टर्बो पावर चार्जिंग के साथ 5000mAh का बैटरी सपोर्ट मिल जाएगा।
Connectivity Option : इस फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 14 5G बेंड, 4G, 3G, WI-FI 4, ब्लूटूथ, GPS के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C देखने को मिलेगा।
तो दोस्तों अगर आप कम बजट में अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हो तो यह मोटोरोला G-14 आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
हमे आशा है आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होंगी ऐसे ही लेटेस्ट इनफार्मेशन को जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहे और हमारे चैनल को फॉलो जरूर करे।
ये भी पढ़े
- 2 हजार में OnePlus Nord 3 5G खरीदें, 34 हजार का फोन पाएं-अभी उठाए ऑफर का लाभ!
- अगर आपके फोन में WhatsApp पर +92, +84 या +62 नंबर से आए कॉल तो तुरंत करें ये काम