Mubble APP को कैसे डाउनलोड करे 

क्या आप भी Mubble APP को डॉउनलोड करना चाहते है, इसके बारे में जानना चाहते है.तो आज हम आप को बताएंगे की आप इस APP को कैसे डाउनलोड कर सकते है, कैसे यूज़ करते है, हम आज आप को पूरी जानकारी देंग। इसके बारे में आइये बिस्तर से जानते है। 

यदि आप किसी की कॉल हिस्ट्री देखने के लिया किसी APP की तलाश कर रहे है, तो आज यह आपको एक ऐसे ही APP के बारे में बताएंगे। आप बिलकुल सही जगह आए है। Mubble APP एप्प का नाम है, और ये आपके आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल हिस्ट्री सहित आपके फ़ोन नॅम्बर के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करने की अनुमति देता है, ये Android और iOS दोनों प्लेटफार्म के लिए सही है। आप इसे थर्ड पार्टी वेवसाइट से डाउनलोड कर सकते है.और बिकलुक फ्री के प्राप्त कर सकते  है।

Mubble APP क्या है

 Mubble APP के निःशुल्क Androidऔर iOS मोबाइल ऍप्लिकेसन है , जिसे Google Play Store से किसी भी डिवाइस में  डाउनलोड के सकते है, एप्प में आपकी फ़ोन की सभी जानकारी देखने को मिलेगी, अपने बैलेंस और डाटा, डेटा रिमाइंडर प्राप्त कर सकते है , किसी भी फ़ोन नंबर को रिचार्ज करने की कम से कम योजना पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के साथ साथ कई प्रकार की जानकारिया प्राप्त कर सकते है। 

यह एयरटेल ,वोडाफोन-आइडिया , जिओ , बीएसएनएल के अलवा सभी अन्य कंपनी के नुम्बरो का बिवरण अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते है।

यदि आप अपना फ़ोन नंबर प्राप्त करना चाहते है तो बस आपको इस एप्प को अपने Androidऔर iOS डिवाइस में डाउनलोड करना है, और इसका इस्तेमाल करना है। ऐप्प Android , Iphone , और PC सभी डिवाइस के लिया उपलब्ध  है।  

फीचर्स 

  • किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री प्राप्त करे।
  • काम से काम रिचार्ज प्लान प्राप्त कर सकते  है।  
  • अपना बैलेंस कभी भी देख सकते है।
  • आसानी से रिचार्ज कर सकते है। 

Mubble APP को कैसे डाउनलोड करे 

Mubble APP को डाउनलोड करना बेहद ही आसान है  लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह एप्लीकेसन  प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है इसलिए इस  एप्लीकेसन को डाउनलोड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी वेवसाइट का प्रयोग करना पड़ेगा.

आइए जाने है Mubble APP को अपने फ़ोन में कैसे डाउनलोड करे :

  • सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करे –https://mubble.en.uptodown.com/android/download
  • अब  Mubble APP का APK फाइल को डाउनलोड करे। 
  • इसके बाद डाउनलोड किये गए APK फाइल पर क्लीक करे।
  • अगर आप थर्ड पार्टी वेवसाइट से पहली बार app डाउनलोड कर रहे है तो फ़ोन की सेटिंग में जा कर Unknown Source को एक्टिव का ले। 
  • आप install बटन पर क्लिक करे ,कुछ ही समय में आपके फ़ोन में Mubble APP इनस्टॉल हो जायेगा। 
  • इस तरह से आप अपने फ़ोन में Mubble APP डाउनलोड करके इनस्टॉल के सकते है। 

Mubble APP का इस्तेमाल कैसे करे 

  • आप एप्लिकेशन को इनस्टॉल करके खोले और अपनी भाषा का चयन करे, आप एसे भाषा को चुने जिसे आप अच्छी तरह से जानते हो।
  • आप आपको नीचे Get Started लिखा देखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है। 
  • अपना फोन नंबर चयन करने के लिए कुछ समय इंतजार करे ,आपको होना फोन नंबर दर्ज काना होगा और फिर “Verify Now ” बटन पर क्लिक करे। 
  • यदि आपके फ़ोन नंबर से कोई ईमेल ऐड है तो आप ईमेल का भी चयन कर सकते है ,आप इसके मीनू से अपनी gmail id का चयन कर सकते है।
  • अब आपको allow बटन पर क्लिक करके इसकी अनुमति दे, ऐसा करने के लिए, अपने मोबाइल पर accessibility setting पर जाएं और मोबाइल एप्प की accessibility setting को ऑन कर दे। 
  •  एयरटेल ,वोडाफोन-आइडिया , जिओ का सिम है तो आपके फ़ोन में होगा। उसके बाद आप सिम का नाम और बिल का चयन करे। 
  • वह दिन चुने जिसकी आप कॉल हिस्ट्री चाहते है, फिर नीचे Get Bill by email बटन पर क्लिक करे।  जब आप Get Bill पर क्लीक करते है, तो एक पॉपअप दिखाई देगा जो आपसे अपने Google खाते को मान्य करने के लिए कहेगा। उसके बाद Get Bill पर क्लिक करे। 
  • आपका Email Id का पता करने के बाद Mubble App आपको एक PDF फाइल के साथ एक ईमेल भेजेगा जिसमे आपकी कॉल हिस्ट्री की जानकारी होगी।
  • इस तरह से आप Mubble App का प्रयोग के सकते है कॉल डिटेल्स प्राप्त कर सकते है।  

आज के इस पोस्ट में हम मुबबले अप्प डाउनलोड कैसे करते है, इसका कैसे इस्तेमाल करते है , इसकी पूरी जानकारी दिया गया है।  इसको पढ़ने के बाद उम्मीद है आप को  काफी कुछ सिखने को मिला होगा।  इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।

Leave a Comment