MX Player Video Download कैसे करे? | Download Latest Movie, TV Show Online

Anamika Singh
11 Min Read

MX Player Web Series Download Kaise Kare | Mx Player Se Movie Download Kaise Kare 2022  इस पोस्ट में बताया गया है की MX Player से Movie, Video Download कैसे करे? ऐसे में अगर Online किसी Movie, TV Serial या Web Series की तलाश में जो की MX player पर अवेलेबल है. तो यहाँ बताये गए तरीके से उस वीडियो को मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है और ऑफलाइन मेमोरी में सेव कर सकते है ताकि जब भी मन करे बिना इंटरनेट उसे देख पाए.

जैसा की अब सभी टेलीकॉम कम्पनीज का डाटा पैक महंगा हो गया है. ऐसे में सभी यूजर लिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते है और ऐसे में जब भी अनलिमिटेड इंटरनेट मिल जाता है. लोग ज्यादा से ज्यादा एंटरटेमेंट कंटेंट डाउनलोड कर लेना चाहते है और MX Player एक ऐसी वेबसाइट और Mobile App है. जहा पर हज़ारो मूवीज, टीवी सीरियल और वेब सीरीज फ्री में मिल जाते है.

MX Player से Online Movie Watch कर सकते है और कुछ तरीके से ऐसे जिससे Mobile पर मूवी डाउनलोड भी की जा सकती है. इस आर्टिकल में यही बताया गया है की Mx प्लेयर से मूवी डाउनलोड करने का तरीका और साथ कोई भी वीडियो जिसे आप मोबाइल में सेव करना चाहते है. उन सभी तरीको के बारे में यहाँ पर बताया गया है.

MX Player Web Series Download Kaise Kare In HINDI

Mx player movie साइट है जहा पर हॉलीवुड, बॉलीवुड, तेलुगु, तमिल और भोजपुरी सभी तरह के मूवीज HD Quality में मिलते है. यहाँ पर IP Man 3 और London Has Fallen जैसे बड़े हॉलीवुड मूवीज भी मिल जाते है और ऐसे ही Dear Comrade जैसे टॉप साउथ इंडियन मूवीज भी यही पर मिल जाते है.

इसके app और वेबसाइट की सबसे अच्छी बात की यहाँ पर बिना अकाउंट बनाये कोई ऑनलाइन मूवी देख सकता है.

जब भी आप MX Player पर जायेंगे तो ऐसे मूवीज आपको यहाँ पर मिलेंगे जो की शायद ही किसी और प्लेटफॉर्म पर मिले जो की फ्री है. इसलिए अभी तक इसको सबसे बेहतर माना जाता है.

इतना ही नहीं इसके एक वेब सीरीज Ashram को 1 Billion से ज्यादा व्यूज मिले जो की इसे Highest Views Web Series बनता है. तो इससे आपको आईडिया लग गया होगा की यह कितना पॉपुलर प्लेटफार्म है.

लेकिन जैसा की दूसरे प्लेटफार्म से वीडियो डाउनलोड करने को नहीं मिलता है. वैसे ही Mx Player Movie Download करने का ऑप्शन नहीं मिलता है. क्योकि यहाँ पर कुछ लिमिटेशन है जिसकी वजह से Users को ऑनलाइन इंटरनेट से ही इसके App या वेबसाइट से देखना होगा.

लेकिन कुछ तरीके है इंटरनेट पर जिसका इस्तेमाल करके ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है.

Download Latest Movie

हिंदी, इंग्लिश, तेलुगु, तमिल और भोजपुरी से लेकर सभी इंडियन सिनेमा के मूवीज मिल जाते है. इसके साथ यहाँ पर हॉलीवुड और कोरियाई मूवी का भी कलेक्शन मिल जाता है जिसको हिंदी में डबेड करके भी लोगो के लिए यहाँ पर दिया जाता है. ऐसे में रोमांटिक, कॉमेडी, एक्शन किसी भी तरह का फिल्म आपको देखना है. तो इसके लिए आपके लिए Mx Player वेबसाइट या App सबसे बेहतर जगह है. हम यहाँ पर Movie Download करने के लिए बारे में भी बताएँगे ऐसे में जो भी आपका पसंदीदा फिल्म है उसे डाउनलोड कर पाएंगे.

Mxplayer Movie

Download TV Show & Web Series Online

इस प्लेटफॉर्म पर दूसरे किसी प्रोडक्शन द्वारा बनाये गए सभी टीवी शो, सीरियल के साथ साथ सबसे ज्यादा देखे जाने वाले इंडिया के कुछ टॉप वेब सीरीज भी यह पर मिल जाते है. जो कही और फ्री नहीं मिल सकते है. इन्हे आप चाहे वेबसाइट या मोबाइल पर फ्री में देख सकते है और चाहे तो यहाँ बताये गए Mx Player Web Series Download Tricks का इस्तेमाल करके इन्हे डाउनलोड भी कर सकते है.

भौकाल, आश्रम, क्वीन इंदौरी इश्क़ जैसे वेब सीरीज यही पर मिलते है. जिन्हे लोग दूसरे जगह पर पैसे देकर देखते है इसके साथ कौन बनेगा करोड़पति, कपिल शर्मा शो जैसे टीवी भी आपको यहाँ पर देखने को मिलते है. तो इसे आप एक तरह से मान सकते है यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक के वीडियो आपको मिल जायेंगे.

Mx Player Web Series

MX Player Video Download कैसे करे?

https://www.youtube.com/watch?v=_fXyrnd2xm8

हमने इससे बात किया था की MX Player PC पर डाउनलोड कैसे करे और अब इस पोस्ट में हम जानने वाले है की अगर कोई वीडियो, मूवी, टीवी सीरियल या फिर वेब सीरीज आपको पसंद आया गया तो आप उसे Mx प्लेयर से कैसे डाउनलोड कर सकते है. यहाँ पर वीडियो डाउनलोड करने के लिए बताया गया है. ऐसे में आप MX Player वीडियो डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ बताये गए तरीके को फॉलो करे.

यहाँ पर हम एक एंड्राइड App के बारे में बताने वाले है जिसका नाम Video Downloader for mx player यह फ्री मोबाइल App जैसे की Vidmate HD video download है. लेकिन इससे केवल Mx प्लेयर से वीडियो डाउनलोड किये जाते है. ऐसे में मान सकते है की यह एक स्पेशल है. अभी mx player downloader को 10 हज़ार से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है. इसमें केवल URL Paste करके किसी भी वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता है PC या Mobile पर और आज के न्यूज़ के हिसाब से यह एक मोस्ट पॉपुलर Mobile App इस तरहे वीडियोस के लिए,

1. सबसे पहले आप इस मोबाइल App को डाउनलोड करे. चुकी यह प्ले स्टोर पर मिल जाता है. तो इसके लिए किसी कस्टम तकनीक का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा यह डायरेक्ट फ़ोन इनस्टॉल हो जायेगा जैसा की Instagram और दूसरे मोबाइल App हो जाते है.

2. डाउनलोड करने के बाद जब आप इस Video Downloader for mx player को ओपन करेंगे तो यहाँ पर MX प्लेयर के सभी मूवीज, टीवी शो और वेब सीरीज का लिस्ट दिखने लगेगा, जो भी आपको डाउनलोड करना है उसको सर्च करे और फिर उस पर क्लिक कर दे.

Open MX Player Downloader

3. अब यहाँ पर आपको वीडियो के नीचे Download का बटन दिखाई देने लगेगा, आप उस बटन पर क्लिक करे.

MX Player download button pr click kare

4. यहाँ पर अलग-अलग साइज में वीडियो को डाउनलोड करने के लिए पूरा लिस्ट आ जायेगा। इससे आपका इंटरनेट भी बचेगा क्योकि फ़ोन के हिसाब से और इंटरनेट डाटा के हिसाब से आप तय कर सकते है की वीडियो फाइल को कितने MB में डाउनलोड करना है. इस लिस्ट में आप सेलेक्ट करे जिसे रेसोलुशन में डाउनलोड करना चाहते है.

MX Player downloader se size select kare

5. जैसे ही आप साइज और फॉर्मेट सेलेक्ट करेंगे आपका वीडियो डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही समय बाद आप उसे बिना इंटरनेट के अपने मेमोरी से एक्सेस कर सकते है.

Ab Mx Player download video dekhe

यहाँ पर बताये गए 5 स्टेप में आप किसी भी MX प्लेयर वीडियो को डाउनलोड कर सकते है. चुकी यह फ्री है तो आपको ना तो वीडियो के लिए पैसे देने है और ना ही डाउनलोड करने के लिए ऐसे में कम इंटरनेट में आपका काम हो जायेगा जो की आसान नहीं होता है. बहुत सारे लोग इस तरीके को नहीं जानते है और भी इसी तरीके के ट्रिक के नाम याद रखे Techkari.

चेतावनी: ये तरीका एक लीगल माध्यम नहीं है यहाँ से वीडियो को डाउनलोड करने का, ऐसे में यह अप्प प्ले स्टोर पर मौजूद है. यहाँ पर हमने केवल इसके फीचर के बारे में बताया है. हम नहीं चाहेंगे की कोई भी व्यक्ति इस तरीका का इस्तेमाल करे. वैसे में Mx प्लेयर मोबाइल अप्प पर ये सुविधा है की किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर लिया जा सकता है.

Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding

हाल ही में बॉलीवुड के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री किआरा अडवाणी शादी कर ली है और इसको लेकर न्यूज़ काफी वायरल है. पहली बार ऐसा हुआ है की बॉलीवुड में कोई ऐसी शादी हुयी है. जिसके बारे में मीडिया को पहले से खबर नहीं थी. मुझे लगता है की ये दोनों Bollywood Couple कोई नई मूवी का इंतज़ार कर रहे थे और फिर शादी करना चाहते थे

उम्मीद करते है आपको आईडिया मिल गया हो की MX Player Video Download कैसे करे? और इसके लिए किस तरह मोबाइल से किसी भी मूवी, वेब सीरीज या फिर टीवी सीरियल को डाउनलोड किया जा सकता है. इस टूल का इस्तेमाल करे और अपने रिव्यु कमेंट में साझा करे और इस टूल से हमारा को रिलेशन नहीं है. बस यह इंटरनेट पर मौजूद है तो इसलिए हम इसके बारे में जानकारी दे रहे है. हम नहीं जानते है कोई भी व्यक्ति इस तरह से वीडियो डाउनलोड करके देखे.

Share this Article
Leave a comment