अगर आप एक क्लासिक और फ्लैगशिप फ़ोन खरीदना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह आये है, हम आज आप को एक ऐसे फ़ोन के बारे में बताने जा रहे है जो प्रीमियम लुक्स के साथ साथ आपके बजट में भी है।
हम बात कर रहे है OnePlus 11R की जो एक पप्रीमियम लुक के साथ आता है .
स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी OnePlus ने भारतीय बाज़ार में अपने स्मार्टफ़ोन OnePlus 11R को लांच कर दिया है. फ़ोन OnePlus का नया बजट 5G स्मार्टफ़ोन है, आज हम इस पोस्ट में आपको OnePlus 11R के बारे में बात करने वाले है, और साथ ही में OnePlus 11R 5G Price तथा इसकी पूरी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानेंगे.
OnePlus ने अपने इस फ़ोन को दो वैरिएंट में 8 /128 और 16 /256 लॉन्च की है।
भारत में 8 /128 की कीमत 39,999 और 16 /256 की कीमत 44,999 है।
OnePlus 11R 5G
एक फ्लैगशिप किलर, जिसका था लम्बे समय से इंतजार
क्या है Specifications
डिस्प्ले – Super Fluid AMOLED ( 6.7 inch)
- (2772^1240) Curved Display
- Refresh Rate 60Hz-120Hz
प्रोक्सेर –Octa Core
SIM Type – Dual Nano Sim
Browse Type – Smartphones
चिपसेट – Qualcomm Snapdragon 8+ Gan1
कैमरा
- Primary Camera – 50MP + 8MP +2MP
- Secondary Camera- 16MP
बैटरी – 5000mAh
चार्जिंग –100w SupperVooc
Memory & Storage
- Internal Storage – 128GB/256GB
- RAM – 8GB/16GB
ये 5G Network के साथ आता है इसमें 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है
OnePlus 11R Key Features
OnePlus 11R इस बजट में आपको 6.74 inch की AMOLED डिस्प्ले मिलती है .तथा इसमें आपको 120Hz का Refresh Rate भी मिलता है .अगर हम इसके प्रोक्सेर की बात करे तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gan1
ऑक्टाकोर का प्रोक्सेर इस्तेमाल किया गया है जो की लेटेस्ट प्रोक्सेर है
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
मेन कैमरा 50MP + 8MP(Depth) +2MP (Macro) के तीन कैमरा दिए गए है तथा इस फ़ोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
फोन का वेट 204g है .
OnePlus 11R 5G Design
OnePlus ने इस बार डिजाईन में कोई खास बदलाव नहीं किया है OnePlus 11R का डिजाईन OnePlus 11 के जैसा ही है | OnePlus 11R में आपको 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है.
OnePlus 11R का फायदा इसकी डिजाइन का ही है। इसमें आपको ओहि डिजाइन मिलती है जो OnePlus11 में मिलती है OnePlus 11R और OnePlus 11 के बहुत छोटा सा अंतर है इसको दूर से देख का कोई नहीं बता सकता है। जो करीब से देखने में पता चलता है।
Vivo V29 Series: 50 MP Selfie कैमरा के साथ मिलेगा सिर्फ 3,999 रुपये में
जो Gorilla Glass 5 के साथ आता है और साइड की फ्रेम Plastic की देखने को मिलती है और साथ में आपको इसमें Alert Slider की बटन भी मिलता है. जो Mute Switch के रूप में भी जाना जाता है, जो बेहद सुविधाजनक है.
बात करे इसके पीछे के डिजाईन की तो इसमें पीछे के तरफ आपको Glass Back देखने को मिलता है जो देखने में काफी प्रीमियम लगता है तथा इस फ़ोन के उपर के तरफ आपको Noise Cancelling Microphone भी दिया गया है और निचे के तरफ आपको Sim Card Tray, Microphone, Charging Port (USB Type C) और Speaker Grille दिया गया है |
OnePlus 11R 5G Battery
OnePlus 11R में आपको एक 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 100W का SuperVooc Fast Charging का सपोर्ट मिलता है.
जो इस बड़ी बैटरी को 30 Minute में Full Charge कर देता है. अगर आप इस फ़ोन को नार्मल यूज़ करते है तो यह फ़ोन आसानी से 2 दिन तक चल सकता है और अगर आप एक Heavy यूजर है तो यह फ़ोन 10 से 11 घंटे तक चल जाएगी
OnePlus 11R 5G Camera
OnePlus के फ़ोन अपने Camera के लिए भी जाने जाते है और इसमें कोई दो राय नहीं है की इनके कैमरा फ्लैगशिप कैमरा को टक्कर देते है और इस बार के Camera Specs को देखने के बाद मै OnePlus 11R को एक अच्छा Camera Phone कह सकता हु.
Photography के लिए OnePlus 11R में आपको Triple Rear Camera का सेटअप मिलता है जिसका मेन कैमरा 50MP Sony IMX890 + 8MP + 2MP कैमरा दिया गया है और साथ ही सेल्फी के लिए Front Camera में आपको 16MP का कैमरा दिया गया है.
OnePlus 11R के तीनों कैमरा के सेंसर इतने अच्छे हैं, जो किसी भी समय किसी भी लेंस के साथ बहुत अच्छी तस्वीरें लेने का शानदार काम करता है.
बात करे Front Camera से विडियो शूट की तो आप 1080p, 30fps तक के विडिओ शूट कर सकते है.
OnePlus 11R 5G Display
OnePlus 11R में आपको एक 6.74 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो LTPO 3.0 टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है | इस फ़ोन में आपको 120Hz का फ़ास्ट Refresh Rate मिलता है जो अपने आप रिफ्रेश रेट को आवश्यकताओं के अनुशार पर बदलती रहती है तथा इस फ़ोन में डिस्प्ले में बहूत ही कम बेजल देखने को मिलता है.
बात करे OnePlus 11R के डिस्प्ले प्रोटेक्शन की तो इसमें आपको Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी गयी है जिससे फ़ोन गिरने पर स्क्रीन टूटेगा नहीं और स्क्रेच भी नहीं आएगा | इस फ़ोन में आपको 1300 nits का Peak Brightness मिलती है जिससे आप इस फ़ोन को आसानी से धुप में भी चला सकते है.
OnePlus 11R में Security के लिए Optical in-Screen Fingerprint Scanner दिया गया है और इसका फिंगर प्रिंट स्कैनर काफी तेज है साथ में आपको Face ID का भी सपोर्ट दिया गया है.
Audio के Experience को बढाने के लिए इस फ़ोन में Stereo Speakers मिलते है जो Dolby Atmos का इस्तेमाल किया गया है .
OnePlus 11R Processor & Performance
OnePlus 11R में आपको सबसे Powerful और Fastest Processor मिलता है जो Qualcomm के सबसे नया प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen1 (4nm) देखने को मिलता है. इस समय में Android Flagship फ़ोन में सबसे फ़ास्ट प्रोसेसर है बात करे इसकी परफोर्मेंस की तो इसमें मैंने कही पे भी कोई Lag और Delay देखने को नहीं देखा.
बात करे OnePlus के AnTuTu Score की तो इसका AnTuTu Score 1.2 Million के करीब आता है. जो 2023 में लांच हुए किसी भी फ़ोन से बेस्ट है
OnePlus में आपको दो Variant मिलते है और यह फ़ोन तीन Colors ऑप्शन में मिलता है.
Variant
- 8GB RAM +128GB Storage
- 16GB RAM + 256GB Storage
इस फ़ोन में आपको LPDDR5X RAM मिलता है, और UFS 4.0 Storage सपोर्ट मिलता है.
Colors
- Sonic Black
- Galactic Silvar
- Solar Red
OnePlus 11R 5G Connectivity
- 5G
- Wi-Fi 6
- Dual Band Wi-Fi
- Dual 4G VoLTE
- Bluetooth 5.3
- NFC
- USB Type C
OnePlus 11R 5G Price in India
OnePlus 11R अभी भारतीय बाज़ार में लांच हो गया है इसके पहले Variant का Price 39,999 है और दूसरे Variant का Price 44,999 है
बॉक्स के अंदर हमको क्या क्या मिलता है
- Phone
- Data cable
- Data cable
- Protective case
- Quick Guide
OnePlus 11R Full Review in Hindi
हम बात करे की OnePlus 11R Full Rreview in Hindi तो यह फ़ोन बहुत ही अच्छा है .इस फ़ोन की बैटरी से लेकर इसके पफॉर्मेंस तब सब अच्छा है. मैं इस फोन को खुद कुछ दिनों से इस्तेमाल कर रहा हु .
.मुझे इस फ़ोन से कोई शिकायत नहीं है। इसकी बैटरी बैकप बहुत ज्यादा है 5000mAh की बैटरी इसको नार्मल यूज़ किया जाये तो 2 दिन तब हम इसको आराम से यूज़ कर सकते है और अगर हम बहुत हैवी गेमिंग करते करते है तो ये लगातार 9 से 10 घंटे आराम से चल जाता है .बात करे इसके परफॉर्मेस की तो ये बना लैग किया और बिना किसी हीटिंग के फोन चलता है. बात करे इसके कैमरे की तो इस रेंग में बहुत अच्छा है किसी भी लोकेसन पर हम इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकते है डिस्प्ले क्वालटी भी बहुत सही है धुप में भी एक दम किलियर देखता है.
इस फ़ोन में कैमरे और प्रोफार्मेन्स में पहले से काफी बदलव किया है 40,000 की रेंग में बहुत सही फोन OnePlus ने लंच किया है…