Online पढ़ कर पैसे कैसे कमाए? | Google Task Mate

अभी तक आप online इसलिए किसी website को पढ़ते होंगे कुछ सीखने के लिए लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा की Online पढ़कर कर पैसे कैसे कमाए? यानि अगर आप किसी article, post को पढ़ते है तो इसके लिए आपको पैसे मिलेंगे जिन्हे आप Paytm या Bank में transfer कर सकते है.

Online पढ़कर पैसे कमाने के लिए हर जगह सही नहीं है और आपको हर जगह से पैसे मिलते भी नहीं है. लेकिन अभी भी बहुत से legitimate earning platform हैं जिनपर आप भरोषा कर सकते है और केवल article पढ़कर कुछ पैसे कमा सकते है?

आप एक और बात समझे ले इस तरिके से आप इतना पैसा कमा सकते है की अपने mobile recharge कर सके और कोई छोटे-मोठे subscription खरीद सके आपको इसमें इतना पैसा नहीं मिलता है की आप करोड़पति बन जाये और हर महीने लाखो कमाने लगे.

Online पढ़ कर पैसे कैसे कमाए?

Online पढ़ कर पैसे कैसे कमाए

Normally तो ऐसा नहीं होता है की आपको किसी article को पढ़ने का पैसा मिला बड़े-बड़े sites जैसे की Business Insider ये तो article पढ़ने के लिए user से पैसे लेते है. लेकिन कुछ business ऐसे भी है जो audience या website/app visitor को बढ़ाने के लिए अपने कमाई का कुछ हिस्सा audience के साथ share करते है.

कुछ ऐसे भी business होते है जो की site पर user engagement बढ़ाने के लिए और अपने main business को market में लाने से पहले users को पैसे देते है website visit करने के लिए और article पढ़ने के लिए.

अगर आप online पैसे कामना चाहते है? या Online mobile recharge के लिए पैसे कामना चाहते है तो आप सही जगह है. मैं आपको कुछ 100% real और working तरीको के बारे में बताऊंगा जहा से आप online पढ़कर पैसे कमा सकते है.

1. DelightFox Business:

Delightfox Business एक online startup ecommerce reselling business है जो की अभी audience engagement बढ़ाने के लिए पैसे खर्च कर रहा है. अगर आप online content पढ़कर पैसे कामना चाहते है अपने mobile से तो आप इसके साथ जुड़ सकते है. यहाँ से आप daily 15 से 20 minute लगाकर 5 रुपये कमा सकते है और उसे month में अपने bank या recharge में transfer कर सकते है.

Delightfox business का सबसे बड़ा benefit है की आगे चलकर अगर आप इस पर काम करते है तो आप direct online reselling business पर काम कर सकते है और हर दिन Facebook, WhatsApp और Telegram जैसे social platform की मदद से पैसे कमा सकते है.

Delightfox Business से पैसे कैसे कमाए?

Delightfox Earning App

यहाँ से online पढ़कर पैसे कामना बहुत आसान है बस आप कुछ steps को follow करके earning start कर सकते है.

Step 1. Google play store पर जाए और Delightfox App install करे?

Step 2. Registered here पर click करके अपना account बनाये जो की बहुत easy है आप phone number से 1 minute में account बना सकते है.

Step 3. Account बनाने के बाद login करे और dashboard में जाये.

Step 4. यहाँ पर आपको Daily task मिलेगा जिसे complete करके आप coin earn कर सकते है और फिर बाद में convert करके उसे bank में transfer कर सकते है.

फ़ायदे और नुकसान

  • यहाँ पर डेली आपको थोड़ा पैसा कमाने को मिल जायेगा.
  • इनका सभी article useful होते है ऐसे में आप पैसे कमाने के साथ-साथ सीख भी सकते है.
  • चुकी यह एक reselling ecommerce business है तो आपको आगे इसका benefit मिलेगा और आप direct इनके partner बन सकते है.
  • Delightfox का जो सबसे बड़ा cons है वो है की यह website अभी और App अभी Beta phase में है तो आपको कभी-कभी development के issue देखने को मिल सकते है.

2. BuzzBreak

Buzzbreak एक pure reading & earning platform है जहा से आप daily news पढ़कर कुछ पैसे कमा सकते है. यहाँ पर Delightfox business की तरह आपको पैसे नहीं मिलेगा आप जो daily कमाओगे उसे daily निकल सकते है लेकिन पैसे आपको कम मिलेंगे.

Buzzbreak news app बहुत ज्यादा famous है और इसे अभी 1 million यानि 10 लाख से ज्यादा लोगो ने download कर लिया है. तो आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है की online पढ़कर पैसा कमाने के लिए यह कितना बेहतर app है.

बहुत सारे लोग इस पर career development course सर्च करते है लेकिन आपको Buzzbreak ये सब नहीं केवल news मिलेगा जो की daily आप अख़बार में पढ़ते है.

Buzzbreak App से पैसे कैसे कमाए?

इसका भी process बिलकुल simple है बस आप कुछ आसान से steps को follow करने के बाद यहाँ से reading & earning start पर सकते है.

Step 1. Play Store से Buzzbreak App download & Install करे.

Step 2. अब आप Google या Facebook से direct login करके आप article reading और earning start कर सकते है.

Step 3. आपके wallet में point के रूप में पैसे add होंगे बाद में उन्हें आप USD में convert कर करके किसी भी wallet में transfer कर सकते है.

फ़ायदे और नुकसान

  • Daily आपको Article पढ़कर, online game खेलकर और video देखकर पैसे कमाने का chance मिलेंगे.
  • Buzzbreak पर बहुत से offer भी आते है जिन्हे पूरा करके आप दिन के $10 भी कमा सकते सकते है.
  • App का इस्तेमाल करना easy है और यह अभी stable version में है तो आपको कोई problem नहीं होगा.
  • Daily work करने पर कभी-कभी पैसे कमाने के कम मौके मिलते है. ऐसे में बहुत से लोग app को छोड़ देते है.

3. Google Task Mate:

Google task mate से भी आप ऑनलाइन पढ़कर पैसे कमा सकते है और गूगल से पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है. Google task mate invitation code के माध्यम से इसे कोई भी join कर सकता है और ऑनलाइन कंटेंट पढ़कर डॉलर में पैसे कमा सकता है.

अभी दोनों ऊपर बताये गए तरीको से बहुत बेहतर technique है Google task mate और इससे आप डेली के $10 से $15 earn कर सकते है बस हिंदी और इंग्लिश कंटेंट पढ़कर। लेकिन अभी इसे हर कोई ज्वाइन नहीं कर सकता है क्योकि Google task mate referral सभी के लिए अभी available नहीं है. इससे पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा और जब यह पब्लिक में में आ जायेगा फिर आप इससे पैसे कमा सकते है.

गूगल टास्क मेट ज्वाइन कैसे करे?

  • Play store से app download करे.
  • ओपन करके Google task mate invitation code दर्ज करे.
  • लॉगिन करे और टास्क पूरा करे.

दोस्तों अगर आप online पढ़कर पैसे कामना चाहते है तो आपके लिए ये 2 तरीके सबसे अच्छे है और यहाँ पर आपको time से पैसे मिल जाते है. अगर आप online गूगल पर search करते है तो आप ऐसे website का इस्तेमाल करके आप कुछ पैसे earn कर सकते है और आप दोनों पर साथ में 30 content पढ़कर 20 से 25 रुपये कमा सकते है.

उम्मीद हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो अगर आपका कोई सुझाव या सवाल या फिर आप online job के लिए apply करना चाहते है तो Techkari को जरूर पढ़े

Leave a Comment