विलोम शब्द (Opposite Words) in हिंदी| List of Antonyms [Hindi + Englis]

Opposite Words (Antonyms ) जिसका हिंदी मतलब होता है विलोम शब्द आज हम इसके बारे में जानकारी हासिल करेंगे और हम इसके परिभाषा, उदहारण के साथ-साथ opposite words pdf Hindi में download करने के बारे में जानकारी हासिल करेंगे क्योकि हम सभी जानते है exams में विलोम शब्द से जुड़े questions आते है. ऐसे में हमें ये पता होना चाहिए की विलोम शब्द क्या होते है?

जब हम स्कूल में होते है तो अक्सर ये सवाल पुछा जाता है की विलोम शब्द बताओ और इसके लिए सूरज का विलोम शब्द क्या होता है? ऐसे सवाल पूछे जाते थे. लेकिन जब हम जॉब पाने के लिए एग्जाम की तैयारी कर रहे होते है तो उस exam में ऐसी सवाल नहीं पूछे जाते है. यहाँ पर आपको ऐसे Opposite words देखने को मिलेंगे जिसके बारे में शायद ही अपने कभी सुना हो.

ऐसे में अगर आप Opposite Words in Hindi meaning और जानकारी होगा तभी इसका जवाब दे सकते है. वैसे तो विलोम शब्द बनाने का कोई तरीका नहीं होता है. लेकिन आप चाहे तो इन्हे याद रख सकते है और इसके लिए आपको चाहिए बहुत सारे विलोम शब्द जिन्हे आप याद कर सके इसलिए हमने यहाँ पर पूरा एक लिस्ट तैयार किया है. जिसमे आपको हिंदी विलोम शब्द मिल जाते है. जिन्हे आप याद रख सकते है और आपके एग्जाम में बहुत काम आ सकते है.

Opposite Words in Hindi

किसी शब्द को उल्टा यानि विपरीत कर देने वाले शब्दों को विलोम शब्द कहा जाता है और इसे इंग्लिश में opposite word कहते है जो की स्टूडेंट्स के लिए एक बहुत जरुरी टॉपिक है. जैसे की दिन-रात, आकाश-पाताल, ईमानदार-बेईमान, ऊपर-नीचे आदि विलोम शब्द के उदहारण है और opposite words exams में बहुत ज्यादे ही पूछे जाते है चाहे स्कूल एग्जाम हो या फिर कोई प्रतियोगी परीक्षा.

वैसे तो हमें विलोम शब्द देखने में आसान लगते है लेकिन बहुत से वैसे शब्द होते है जिनका मतलब हमें नहीं पता होता है ऐसे में उनका opposite word बनाना आसान नहीं होता है खाशकर जब बात English की हो तो इसे समझाना और कठिन हो जाता है हिंदी स्टूडेंट्स के लिए क्योकि इंग्लिश के बहुत से शब्द ऐसे होते है जिनका एक से अधिक मीनिंग होता है.

विलोम शब्द की परिभाषा

हर एक शब्द का एक निश्चित अर्थ होता है और अगर हम उन शब्दों के अर्थ को उल्टा कर देते है तो वह विलोम शब्द बन जाता है.ऐसे शब्द अर्थ में विरोधी होने के कारण विपरीतार्थक या विलोम शब्द (Antonyms) कहलाते हैं.  जैसे की उच्च का विलोम शब्द होगा निम्न

1. लिंग परिवर्तन से –
भाई – बहन
राजा – रानी
वर – वधू
लड़का – लडकी
गाय – बैल
कुत्ता – कुतिया आदि।

2. अलग जाति के शब्दों से –
अधम – उत्तम
अधिकतम – न्यूनतम
अनुराग – विराग
आजाद – गुलाम
आगे – पीछे
कडवा – मीठा आदि।

3. उपसर्ग से –
ईश्वर – अनीश्वर
आस्था – अनास्था
स्वस्थ – अस्वस्थ
मान – अपमान 

विलोम शब्द के कुछ उदाहरण [Hindi]

शब्द विलोम
स्वस्थ अस्वस्थ
मान अपमान
आदि अनादि
अंकुश निरंकुश
अक्रुर क्रुर
अनुज अग्रज
अग्रिम अन्तिम
अंत अनंत
अति अल्प
अतिवृष्टि अनावृष्टि
अनुकूल प्रतिकूल
अनुरक्ति विरक्ति
अनित्य नित्य
अनुलोम विलोम
अभ्यस्त अनभ्यस्त
अनुरक्त विरक्त
अमर मर्त्य
अतल वितल
अवर प्रवर
अमावस्या प्रूर्णिमा
असली नकली
अरूचि सुरूचि
अज्ञ विज्ञ
उत्थान पतन
आग्रह दुराग्रह
एकता अनेकता
अनुज अग्रज
आकर्षण विकर्षण
उद्यमी आलसी
अधिक न्यून
आदान प्रदान
उर्वर ऊसर
एक अनेक
आलस्य स्फूर्ति
अर्थ अनर्थ
उधार नगद
उत्कृष्ट निकृष्ट
उत्तम अधम
आदर्श यथार्थ
इष्ट अनिष्ट
इधर उधर
इकट्ठा अलग
इति अथ
इंसाफ गैर इंसाफ
इकहरा दुहरा
ईद मुहर्रम
ईमानदार बेईमान
इसका उसका
ईषत अलम
इच्छित अनिच्छित
ईश्वरवाद अनीश्वरवाद
उपचार अपचार
उन्नयन अवनयन
उपयोगी अनुपयोगी
उष्ण शीत, शीतल
उदास प्रसन्न, प्रफुल्ल
उदित अस्त
उच्च निम्न
उत्तीर्ण अनुत्तीर्ण
उपकारक अपकारक
उतार चढ़ाव
उदीची प्रतीची
उपजाऊ बंजर
उपार्जित स्वंयप्राप्त
उत्पतन निपतन, अवतरण
उदात्त अनुदात्त
ऊँच नीच
उन्मूलन मुलन
उपयोग दुरूपयोग
उपसर्ग प्रत्यय
उन्मीलन निमीलन

विलोम (Antonyms) शब्द के कुछ उदाहरण [Hindi + English]

  1. अंदर (Inside) = बाहर (Outside)
  2. अंधकार (Darkness) = प्रकाश (Light)
  3. आदर (Respect) = अनादर (Disrespect)
  4. अधिक (More) = कम (Less)
  5. अच्छा (Good) = बुरा (Bad)
  6. सत्य (True) = असत्य (False)
  7. आजादी (Freedom) = गुलामी (Slavery)
  8. ज्ञान (Knowledge) = अज्ञान (Ignorance)
  9. बदतर (Worse) = बेहतर (Better)
  10. आकाश (Sky) = पाताल (Hades)
  11. आग (Fire) = पानी (Water)
  12. आशा (Hope) = निराशा (Despair)
  13. दिन (Day) = रात (Night)
  14. शांत (Quiet) = अशांत (Restless)
  15. एक (One) = अनेक (Many)
  16. धूप (Sunshine) = छाया (Shade)
  17. जीवन (Life) = मृत्यु (Death)
  18. परिश्रमी (Hard arking) = आलसी (Lazy)
  19. दोस्त (Friend) = दुश्मन (Enemy)
  20. आना (Come) = जाना (Go)
  21. मौखिक (Oral) = लिखित (Written)
  22. चुस्त (Tight) = सुस्त (Sluggish)
  23. हार (Lose) = जीत (Win)
  24. खुशबू (Fragrance) = बदबू (Smell)
  25. गुण (Quality) = अवगुण (Demerit)
  26. उत्तर (North) = दक्षिण (South)
  27. सरल (Simple) = कठिन (Difficult)
  28. सुबह (Morning) = शाम (Evening)
  29. धरती (Earth) = आकाश (Sky)
  30. ऊँचा (High) = नीचा (Low)
  31. हानि (Loss) = लाभ (Profit)
  32. इधर (Hither) = उधर (Thither)
  33. कटु (Bitter) = मधुर (Sweet)
  34. महान (Great) = तुच्छ (Trivial)
  35. सुख (Happiness) = दुःख (Sorrow)
  36. प्रश्न (Question) = उत्तर (Answer)
  37. सवाल (Question) = जवाब (Answer)
  38. उपस्थित (Present) = अनुपस्थित (absent)
  39. सुगंध (Fragrance) = दुर्गन्ध (Deodorant)
  40. नया (New) = पुराना (Old)
  41. नरम (Soft) = शख्त (Strength)
  42. पूर्व (East) = पश्चिम (West)
  43. डरपोक (Sneaky) = निडर (Fearless)
  44. काला (Black) = सफ़ेद (White)
  45. शुभ (Auspicious) = अशुभ (Inauspicious)
  46. देव (Dev) = दानव (Demon)
  47. विशाल (Large) = लघु (Small)
  48. महात्मा (Mahatma) = दुरात्मा (Evil)
  49. यथार्थ (Reality) = कल्पित (fiction)
  50. राजा (King) = रानी (Queen)
  51. विष (Venom) = अमृत (Nectar)
  52. वृद्धि (Increase) = ह्रास (Decrease)
  53. तीव्र (Fast) = मंद (Slow)
  54. छोटा (Small) = बड़ा (Big)
  55. गुप्त (Secret) = प्रकट (Reveal)
  56. क्षुद्र (Petty) = महान (Great)
  57. कुत्रिम (Unnatural) = प्राकृतिक (Natural)
  58. बाढ़ (Flood) = सूखा (Drought)
  59. मान (Value) = अपमान (Insult)
  60. सुलभ (Accessible) = दुर्लभ (Rare)
  61. सुख (Happiness) = दुःख (Sorrow)
  62. नास्तिक (Atheist) = आस्तिक (Believer)
  63. विपत्ति (Disaster) = संपत्ति (Property)
  64. धर्म (Religion) = अधर्म (Unrighteousness)
  65. विस्तार (Expand) = संक्षेप (Summarize)
  66. शत्रु (Enemy) = मित्र (Friend)
  67. ध्वंस (Demolition) = निर्माण (Construction)
  68. पक्का (Sure) = कच्चा (Raw)
  69. पालक (Spinach) = संहारक (Destroyer)
  70. घृणा (Hate) = प्रेम (Love)
  71. गीला (Wet) = सूखा (Dry)
  72. कड़वा (Bitter) = मीठा (Sweet)
  73. मीठा (Sweet) = खट्टा (Sour)
  74. आय (Income) = व्यय (Expenditure)
  75. बच्चा (Baby) = बुढा (Older)
  76. सजीव (Living) = निर्जीव (Inanimate)
  77. सोना (Sleeping) = जागना (Waking up)
  78. हंसना (Laughing) = रोना (Crying)
  79. प्रसन्न (Happy) = अप्रसन्न (Unhappy)
  80. खरीदना (Buy) = बेचना (Sell)
  81. पक्ष (Pros) = विपक्ष (Cons)
  82. गर्मी (Summer) = सर्दी (Winter)
  83. मुश्किल (Difficult) = आसान (Easy)
  84. मुर्ख (Foolish) = विद्वान (Scholar)
  85. पढ़ना (Reading) = लिखना (Writing)
  86. देशी (Native) = विदेशी (Foreign)
  87. स्वामी (Owner) = सेवक (Servant)
  88. भाई (Brother) = बहन (Sister)
  89. पति (Husband) = पत्नी (Wife)
  90. दादी (Grandmother) = दादा (Grandmother)
  91. देश (Country) = विदेश (Foreign)
  92. न्याय (Justice) = अन्याय (Injustice)
  93. भला (Good) = बुरा (Bad)
  94. सही (Right) = गलत (Wrong)
  95. हिंसा (Violence) = अहिंसा (Ahimsa)
  96. सरल (Simple) = कठिन (Difficult)
  97. घरेलू (Domestic) = बाहरी (external)
  98. प्रेवश (Entry) = निकाला (Removed)
  99. छूत (Fingering) = अछूत (Untouchable)
  100. समान (Same) = असमान (Unequal)
  101. प्रमुख (Major) = सामान्य (Normal)
  102. प्रशंसा (Appreciation) = निंदा (Condemnation)
  103. शुद्ध (Pure) = अशुद्ध (Impure)
  104. पूर्णता (Completeness) = अपूर्णता (Incompleteness)
  105. पुरस्कार (Award) = दंड (Penalty)
  106. पुष्ट (Athletic) = अपुष्ट (Unconfirmed)
  107. संकल्प (Resolution) = विकल्प (Option)
  108. सदाचार (Virtue) = दुराचार (Mistreatment)
  109. अनुकूल (Favorable) = प्रतिकूल (Unfavorable)
  110. संतोष (Satisfaction) = असंतोष (Dissatisfaction)
  111. सूर्योदय (Sunrise) = सूर्यास्त (Sunset)
  112. नवीन (New) = प्राचीन (Ancient)
  113. मोटा (Fat) = पतला (Thin)
  114. आयात (Import) = निर्यात (Export)
  115. एकता (Unity) = अनेकता (plurality)
  116. क्रय (Purchase) = विक्रय (Sale)
  117. दिव्य (Divine) = साधारण (Ordinary)
  118. दूषित (Corrupt) = स्वच्छ (clean)
  119. दुर्भाग्य (Bad luck) = सौभाग्य (good luck)
  120. दुराचारी (Misdemeanor) = सदाचारी (virtuous)
  121. सम्भव (Possible) = असम्भव (impossible)
  122. घातक (Deadly) = रक्षक (Guard)
  123. घटिया (Cheap) = बढ़िया (Great)
  124. झूठ (Lie) = सत्य (True)
  125. झोपड़ी (Hut) = महल (palace)
  126. दोषी (Guilty) = निर्दोष (innocent)
  127. दयालु (Kind) = निर्दयी (ruthless)
  128. दुआ (Pray) = बद्दुआ (Curse)
  129. दुष्ट (Evil) = सज्जन (Gentleman)
  130. बाहर (Outside) = भीतर (Inside)
  131. बंद (Closed) = खुला (Open)
  132. पास (Pass) = फेल (Fail)
  133. नगर (City) = ग्राम (Village)
  134. बलवान (Strong) = बलहीन (Forceless)
  135. मानव (Human) = दानव (demon)
  136. सादर (Respect) = निरादर (disrespect)
  137. सस्ता (Cheap) = महँगा (expensive)
  138. लायक (Worth) = नालायक (unworthy)
  139. बीमार (Sick) = स्वस्थ (healthy)

Download Opposite Words PDF In Hindi

ऊपर तो हमने बस कुछ examples के बारे में बात किया है लेकिन विलोम शब्द बहुत ज्यादा है ये मान लीजिये जितने भी words हम जानते है सबका opposite words होते है. ऐसे में अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है तो यह आसान नहीं होगा की आपको बहुत से शब्दों के बारे में बारे में जानकारी रखना होगा तभी आप तैयार हो पाएंगे यहाँ पर हम विलोम शब्द PDF की पूरी लिस्ट दे रहे है जहा से आपको हज़ारो शब्द मिल जायेंगे.

इन दोनों पीडीऍफ़ में आपको 1000 से ज्यादा विलोम शब्द मिल जाते है जिसमे हिंदी और इंग्लिश दोनों तरह के वर्ड्स शामिल है. आप इन्हे याद कर सकते है और जो जॉब का तैयारी कर रहे है. उनमे आपको ये जरूर मदद करेंगे क्योकि ये सभी ऐसे Questions होते है. अगर आपको इनके बारे में जानकारी है तो पूरा नंबर मिल जाते है और नहीं पता है तो जीरो मिलता है.

इसलिए आपको विलोम शब्द को याद करना होगा और ये लिस्ट आपको मदद करेगा याद करने में क्योकि ये पूरा विलोम शब्द लिस्ट है जो की आपको कही और नहीं मिलेगा और आप कोचिंग में पैसे देकर इनका लिस्ट हासिल करते है. ऐसे में अगर यहाँ पर सभी Opposite words लिस्ट फ्री में मिल रहे है.

विलोम शब्द pdf download कर लेने के बाद आप ready हो जाते है इन्हे याद करने के लिए और अपने आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए इस तरह के जानकारी आपको Techkari पर मिलता रहेगा और आप घर बैठे एग्जाम की तैयारी कर सकते है. हमने पहले भी बताया है की ऑनलाइन पढ़ाई कैसे कर सकते हैं बिलकुल फ्री आप उसका भी लाभ उठाये.

दोस्तों अगर आप विलोम शब्द के बारे में बेहतर जानकारी रखते है तो आपको एग्जाम में बहुत फायदा मिलता है और आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में अपना score बढ़ा सकते है. उम्मीद है opposite words Hindi ( विलोम शब्द का पूरा लिस्ट यहाँ पर मिलेगा जो की आपके लिए बिलकुल फ्री है ) के बारे में आपको सभी जरुरी जानकारी यहाँ पर मिल गया हो और आप के लिए मददगार हो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में जरूर बताये.

100 लोगो ने शेयर किया

Leave a Comment