गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए? 8 Best पैसे कमाने Wala Games

Anamika Singh
15 Min Read

Top 8 Paise Kamane Wala Game 2021 – मोबाइल गेम सभी खेलते है टाइमपास के लिए लेकिन अगर आप चाहे तो पैसे कमाने वाला Games से टाइमपास भी कर सकते है और कुछ पैसे भी कमा सकते है. हम यहाँ पर 8 Best पैसे कमाने वाला Games के बारे में बताने वाले है जिन्हे आप अभी download करके पैसे कामना शुरू कर सकते है. गेम खेलकर पैसे कमाने का तरीका अभी लेटेस्ट है और बहुत सारे लोग इसको try कर रहे है तो आप क्यों नहीं

Earning wale games app पर सबसे बड़ा फायदा ये है की आप गेम भी खेल सकते है और साथ में reward, cashback और direct cash prize से पैसे भी कमा सकते है. Online game खेलकर Paytm money कमाने का बेहतर मौका ये सभी games app देते है. कुछ डायरेक्ट कॅश देते है तो कुछ पोइंट्स में पैसे देते है जिन्हे बाद में Paytm cash या बैंक में ट्रांसफर कर सकते है.

यहाँ जितने भी mobile gaming apps के बारे में जानकारी दे रहे है ये सभी पैसे कमाने वाले गेम्स के लिस्ट में और इनसे आईडिया लेकर कुछ लोगो ने अपना earning app create करके पैसे कमाते है और कुछ लोग इनका इस्तेमाल करके – आपको जो तरीका बेहतर लगे उसका इस्तेमाल कर सकते है.

Top 8 paise kamane wala games

गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?

ये Top 8 Paise Kamane Wala Game है आप को अगर अप्प डाउनलोड करके गेम खेलकर पैसे कमाने हर दिन 500 से 1000 रुपये तो ये सारे गेम्स आपके लिए सबसे बेहतर है. इन गेम्स को बड़ी बड़ी कंपनियों ने बनाया है और लोगो को मौका दे रहे है की वह मोबाइल पर गेम खेल कर पैसे कमा सके. जैसे बहुत से App पर कंटेंट पढ़कर पैसे कमाया जाता है.

  1. Paytm First: Ludo
  2. 8 Ball Pool
  3. Loco
  4. Fantasy Cricket Game
  5. Paytm First
  6. QrumbleBox
  7. Winzo Gold
  8. Gamezop

Paytm First: Ludo

Paytm First Ludo एक ऑनलाइन गेमिंग platform है जहा पर कोई भी मोबाइल नंबर के माध्यम से ज्वाइन करके गेम खेल सकते है. देखने के लिए तो First Ludo नार्मल गेम्स की तरह दिखता है लेकिन इसके माध्यम से पैसे भी कमा सकते है और कमाए गए पैसे को UPI, Paytm wallet में Instant transfer कर सकते है.

यह एक ऐसा Platform है जहाँ से गेम खेलकर लखपति बन सकते है क्योकि Paytm First Ludo पर एक बड़ा Ludo Lakhpti Tournament होता है. जिसमे बहुत सारे लोग ज्वाइन करते है और इसमें प्राइज के रूप में 10 लाख रुपये मिलते है. जो की किसी पैसा कमाने Wala Games में सबसे ज्यादा है. इसका इस्तेमाल आज के समय में करोड़ो लोग कर रहे है.

4 लोग इस गेम में एक साथ खेल सकते है और एक व्यक्ति अकेले किसी गेम में participate करके पैसे कमा सकता है. बहुत सारे लोग पूछते है की क्या 6 लोग एक साथ लूडो खेल सकते है. तो ऐसा नहीं हो सकता है केवल 4 लोग ही एक गेम को खेल सकते है. यहाँ से अपने फ्रेंड को invite करके उसके साथ भी participate कर सकते है.

कैसे ज्वाइन करे?

इसको ज्वाइन करने के लिए https://paytmfirstgames.com/ludo-games वेबसाइट पर जाए Android या iOS app download करे और मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाये और तुरंत 50 रुपये का बोनस मिलता है.

download Paytm Ludo Game

ज्वाइन करने के बाद मोबाइल पर Ludo गेम खेलकर पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको टूर्नामेंट में, चैम्पयनशिप में पैसे लगाने होंगे और जब आप जीत जायेंगे तो जितना लगाए है उसका दोगुना या चारगुना पैसे मिल जाते है. इंडिया में यह सबसे ज्यादा पॉपुलर है लोग लूडो गेम खेलकर रोजाना सबसे ज्यादा पैसे कमाते है.

8 Ball Pool Paytm Cash

8 Ball Pool Paytm Cash के Online Real Money gaming app है जहा पर पूल गेम खेलकर पैसे कमाया जा सकता है. 8 Ball Pool मोबाइल वाले गेम पर पैसे बनाने के लिए गेम खेलना पड़ता है और यहाँ से पॉइंट मिलते है. जिन्हे Payout होने पर पैसे में कन्वर्ट करके Paytm wallet में transfer कर सकते है. इस गेम का मुख्य उद्देश्य होता है पूल में दिए गए 8 balls को पॉट में डालना.

लेकिन इसमें सबसे रोमांचित करने वाला है limited time जो की हर एक गेम और शॉट के लिए तय होता है. अगर प्लेयर दिए हुए टाइम में सभी बॉल को पॉट में नहीं डाल पता है तो वह हार जायेगा। इसको आप अकेले या फिर किसी दूसरे competitor के साथ भी खेल सकते है अगर आप उसे हरा देते है तो आपको cash प्राइज points के रूप में मिल जाते है.

download Real 8 Ball Pool

यहाँ पर ज्वाइन करने का कोई चार्ज नहीं है ऐसे में कभी भी आप मोबाइल पर इसके app को डाउनलोड करके प्रैक्टिस मैच खेलना स्टार्ट कर सकते है और जब लगे अब पैसे कमाने का समय आ गया है. तो आप किसी टूरनामेंट में हिस्सा ले, लेकिन आपको ध्यान देना है इसमें पैसे कमाने के लिए पैसे लगाने भी पड़ते है. ऐसे में आप इसे अपने रिस्क पर ज्वाइन करे.

Download 8 Ball Pool

Loco

यह इंडिया का गेमिंग प्लेटफार्म है जिसको Twitch alternative के रूप में बनाया गया है. जहा पर जो लोग गेम खेलने के शौक़ीन होते है वह ऑनलाइन gaming stream करते है. अगर किसी गेम से real money कमाया जा सकता है तो Loco gaming पैसे कमाने wala game सबसे अच्छा है. लेकिन यहाँ पर एक गेमिंग influencer की जुड़ना होगा.

यहाँ पर एक गेमर की तरह आप ज्वाइन होते है आपके प्रोफाइल से लोग जुड़ते है आपके streaming वीडियो को लोग देखते है फिर जाकर कोई लोग आपको डायरेक्ट cash देते है. आपके द्वारा रेकमेंड किये affiliate product को लोग खरीदते है और इससे आपको commission मिलता है. आप इसे मोबाइल और कंप्यूटर दोनों जगह से ज्वाइन कर सकते है.

यह एक प्लेटफार्म है जहा पर बहुत सारे Gamer जुड़े है और सभी बीच Tournament होता है. इस Top 8 Paise Kamane Wala Game में सबसे बेहतर है क्योकि यहाँ पर आपको रियल गेमिंग का एक्सपीरियंस मिल सकता है. यहाँ पर बड़े बड़े कॅश प्राइज होते है और अगर आप एक गेमर है तो लाखो रुपये कमा सकते है.

कैसे ज्वाइन करे?

Loco game Android app है जिसे डाउनलोड करने के बाद आप डायरेक्ट इससे जुड़े सकते है. जुड़ने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होता है, जब आप किसी टूर्नामेंट को जीतते है तो कंपनी आपसे थोड़ा कमीशन लेती है प्लेटफार्म इस्तेमाल करने के लिए.

Download Loco Game

Download Loco Game

Fantasy Cricket Game

Fantasy games बनाये ही गए है पैसे कमाने के लिए और अगर रियल में कहाँ जाए तो यही रियल मनी गेम्स होते है. क्योकि यहाँ पर दिमाग का खेल होता है और क्रिकेट गेम उसमे से एक है. आप अपना एक टीम बनाते है और जब वह टीम रियल क्रिकेट मैच में परफॉर्म करती है तो आपको पैसे मिलते है.

जैसे की इंडिया का किसी दूसरे देश के क्रिकेट हो रहा है आईपीएल जैसा कोई टूर्नामेंट हो रहा है. तो आप 22 players में से सबसे अच्छे प्लेयेर्स के साथ अपना टीम बना सकते है और जब भी आपके टीम से बैटमैन और बॉलर परफॉर्म करते है तो आपको रिवॉर्ड प्राइज मिलता है जिसे आप डायरेक्ट बैंक और Paytm में transfer कर सकते है.

Fantasy Cricket Game के लिए सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म है Dream 11.

यहाँ पर प्रैक्टिस मैच आप खेल सकते है और पूरी गाइड मिलता है कैसे गेम खेलना है. फिर आप डायरेक्ट किसी भी टूर्नामेंट में पैसे लगा सकते है इसके लिए सबसे पहले अपने फेवरेट प्लेयर्स सेलेक्ट करके टीम बनाये फिर पैसे add करके Participate करे.

पैसे कैसे कमाए?

इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर इसी तरह के पैसे कमाने वाले गेम्स पॉपुलर है क्योकि यहाँ पर सबसे पॉपुलर गेम क्रिकेट है और इस खेल के बारे में सभी को पूरी जानकारी होता है. की कौन प्लेयर बढ़िया खेल सकता है इसलिए लोग ऐसे Apps पर पैसे लगाकर हर दिन हज़ारो रुपये कमाते है. अगर आप चाहे तो Dream11 App डाउनलोड करके पैसे लगा सकते है.

dream11

Paytm First

किसी भी तरह से पैसे कमाने के लिए डायरेक्ट ज्वाइन करे Paytm First को यहाँ पर Rummy, Ludo, Cricket सभी तरह के पैसे कमाने वाला गेम मिल जाते है. इसमें जो आपको लगे किस गेम को आप सबसे बेहतर खेल सकते है उसे ज्वाइन करे और खेलना स्टार्ट करे. Paytm first को पर 300 से ज्यादा गेम्स है और इसे बनाया ही इसी लिए गया है.

ताकि गेम खेलकर पैसे कमाने की इच्छा रखने वाले लोग इसे ज्वाइन कर सके और अपने पसंद के हिसाब से कोई भी गेम खेल सके. यहाँ पर Solo और multiplayer सही तरह के गेम्स मिल जाते है और Paytm first का सबसे बड़ा फायदा है.

Paytm समय-समय पर बड़े-बड़े ऑनलाइन गेमिंग टूर्नामेंट कराता है और यहाँ पर ज्यादा पैसे कमाने के मौके होते है. जो लोग भी Paytm first platform से जुड़ते है उसके पास लाखो कमाने का मौका होता है. जो की Dream 11 के अलावा शायद ही किसी और मोबाइल गेमिंग app पर मिले ऐसे में एक बार आप इसे try जरूर करे.

QrumbleBox App

QrumbleBox App एक ऑनलाइन quiz गेमिंग app है जहाँ पर quiz, puzzle खेलकर पैसे कमाए जाते है. अगर आपको बिना पैसे लगाए किसी गेम से पैसे कमाने है तो यह आपके लिए ठीक है और अगर इसे किसी फ्रेंड को refer करते है तो आपको 10 रुपये referral income मिलता है. अगर दिन में 10 लोगो को जोड़ देते है हर दिन रेफरल से आपका इनकम 100 रुपये हो जायेगा.

लेकिन QrumbleBox App के मनी ट्रांसफर को लेकर users में मदभेद है बहुत सारे लोग मानते है इसका पेआउट जल्दी नहीं मिलता है. इसलिए इसको शुरू करने से पहले एक बार जरूर कन्फर्म कर ले की पेआउट कब और कैसे मिलता है. ताकि पैसे कमाने के बाद ट्रांसफर करने में आपको परेशानी ना हो और आप आसानी से अकाउंट में पैसे सेंड कर सके.

Winzo gold

यह भी एक Fantasy gaming platform है जहाँ पर online rummy, cricket, ludo, pool सभी तरह के Games मिल जाते है. अगर आप Largest Real Cash gaming pro app download करते है तो आपको 70+ गेम्स खेलने का मौका मिलेगा। यहाँ पर पैसे कमाने के बाद Paytm, UPI और Bank transfer के माध्यम से सेंड किया जा सकता है.

Winzo gold वेबसाइट पर Testimonials के हिसाब से बहुत सारे लोगो ने 20 लाख व उससे ऊपर का प्राइज जीता है. यहाँ पर उसके फोटो के जानकारी मिल जायेगा ऐसे में गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए Winzo gold एक अच्छा प्लेटफार्म है. इसे आप Paytm first alternative मान सकते है क्योकि यहाँ पर भी सभी तरह मोबाइल गेम्स मिलते है.

Gamezop

अगर आप गेम खेलना चाहते है, पैसे कामना चाहते है. लेकिन गेम को मोबाइल पर डाउनलोड नहीं करना चाहते है. तो आपके लिए यह प्लेटफार्म है यहाँ पर 250 से ज्यादा गेम मिलते है और किसी भी मोबाइल गेम से पैसे कमाकर उसे Paytm, UPI और बैंक ट्रांसफर के माध्यम से सेंड किया जा सकता है. Gamezop को 25 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है.

Gamezop डायरेक्ट क्रोम extension के माध्यम से इसका सेटअप किया जाता है और फिर आप मोबाइल नंबर से यहाँ पर अकाउंट बनाते है. Paytm wallet, UPI को इसके साथ कनेक्ट करते है ताकि पैसे add और सेंड किये जा सके. फिर आप किसी भी गेम से स्टार्ट कर सकते है.

दोस्तों यहाँ हमने कुछ पैसे कमाने wala mobile games के बारे में जानकारी हासिल किया है. ये 8 ऐसे प्लेटफार्म है जहाँ से कोई मोबाइल गेमर जो की ऑनलाइन पैसे कमाने में इंस्ट्रेस्टेड है और ऐसे प्लेटफार्म की तालश में है तो वह try कर सकता है. ये सभी गेम्स का इस्तेमाल करने से पहले इनके प्राइवेसी-पालिसी और terms अच्छे से पढ़ ले उसके बाद भी पैसे लगाए।

Share this Article
Leave a comment