Pawan Singh New Movie: पवन सिंह और मोनालिसा की एक बार फिर से नई मूवी आने वाली है भोजपुरी में अपने जोड़ी के दम पर कई हिट फिल्में दे चुके दोनों जोड़ियां काफी फेमस है कुछ दिनों से मोनालिसा भोजपुरी से अपना अनुभव किए हुए थे और वह बॉलीवुड की तरफ अपना रुख बनाए हुए थे लेकिन एक बार फिर से वह पवन सिंह के साथ नई फिल्म में नजर आने वाली है
मोनालिसा और पवन सिंह को साथ में फैन्स कितना पसंद करते हैं यह बताने की जरूरत नहीं है। दोनों अलग-अलग प्रोजेक्ट में बिजी रहते हैं। इस बीच अब मोनालिसा ने बताया कि उन्होंने पवन सिंह के साथ शूटिंग की।
बॉलीवुड में इस समय सीरियल में काम करने में बहुत ज्यादा बिजी हैं और और एकता कपूर के एक सीरियल में काम कर रही हैं लेकिन जब उन्हें मौका मिला पवन सिंह के साथ काम करने का तो उन्होंने ठान लिया कि अबू भोजपुरी की तरफ अपना रुख करेंगे
सोशल मीडिया पर पहुंच सीखने मोनालिसा के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए शेयर किया कि जल्दी यह जोड़ी आपको पर्दे पर फिर से एक बार दिखेगी.
पवन सिंह और मोनालिसा की जोड़ी पर्दे पर बहुत ही हिट फिल्में दे चुकी है ऐसा मानते हैं और यह जाते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है उनका चलता है.

फैंस को बहुत बेसब्री से इंतजार है कि मोनालिसा और पवन सिंह की यह जोड़ी भोजपुरी पर क्या कमाल दिखाने वाली है तो आप इंतजार में बैठ गए लेकिन की नई मूवी कौन सी आने वाली है और देखते हैं कि मोनालिसा और पवन सिंह इस बार क्या दर्शकों को रिझाने में सफल हो पाएंगे कि नहीं
सिंह और मोनालिसा ने 10 से ज्यादा फिल्में एक साथ की है जिसमें से गंगापुत्र तू हमार जान हो जैसी फिल्में शामिल है और इस बार 2030 में एक नई मूवी में साथ काम करने वाले हैं क्योंकि आप भोजपुरी इंडस्ट्री काफी पॉपुलर हो गई है नॉर्थ इंडिया में जहां यूपी बिहार बंगाल में इनका जलवा चलता है तो देखते हैं कि यह मूवी कितना कमा पाएगी जब लांच होगी रिलीज होगी तब तक के लिए अपडेट करें