Petrol से कितना कमाई होता है? कंपनियों और सरकार का

पेट्रोल का प्राइस 100 रुपये पार है ऐसे में हर दिन ये न्यूज़ का हैडलाइन बना रहता है. लेकिन ज्यादातर लोग बिना इसके बारे में जानकारी हासिल किये ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते है. इसलिए हम यहाँ पर बताने वाले है की Petrol से कितना कमाई होता है? यानि सरकार और कंपनियों की पेट्रोल बेचकर कमाई कितना होता है और सरकार 100 रुपये के पेट्रोल में कितना चार्ज करती है.

जिस देश के पेट्रोल है आज वो दुनिया के सबसे अमीर देशो की सूचि में शामिल है. लेकिन अपने देश में इतना पेट्रोल नहीं निकल पता की पूरे देश में इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनों को प्रयाप्त हो ऐसे में देश कई सारे कम्पनीज विदेशो से तेल खरीदते है और फिर उन्हें डायरेक्ट कंस्यूमर्स तक पेट्रोल पंप के माध्यम से पहुंचाते है. ऐसे में अगर सभी प्रोडक्ट की तरह देखा जाए तो लोगो को ये नहीं पता है की कंपनियों का प्रॉफिट कितना होता है एक लीटर पेट्रोल बेचने में और हम इसी के बारे में यहाँ बताने वाले है.

देश के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले टॉपिक्स में से एक है और इसके प्राइस, टैक्स और कमाई को लेकर अकसर सोशल मीडिया पर न्यूज़ में पोस्ट देखे होंगे लेकिन यहाँ पर फैक्ट्स और इससे जुड़े बिज़नेस जानकारी के बारे में बात करेंगे ताकि हर एक कस्टमर को असलियत मालूम हो जाये और हमने इंटरनेट से जो जानकारी जुटाई है उसके बारे में यहाँ बताएँगे.

100 रुपये के पेट्रोल पर इतना जाता है टैक्स

सबसे पहले ये जानना जरुरी है की पेट्रोल प्राइस पर टैक्स कितना लगता है क्योकि टैक्स का पैसा सरकार के पास जाता है. इससे कंपनियों का कोई फायदा नहीं होता है तो ऐसे में यहाँ पर जाने लेते है की देश के किस राज्य में 100 रुपये के पेट्रोल पर कितना टैक्स लगता है? ऐसे में आपको आईडिया हो जायेगा की इसका ओरिजिनल प्राइस कितना है और टैक्स के बाद का प्राइस कितना होगा.

  राज्य और केंद्र शासित प्रदेश
    100 रुपये के पेट्रोल पर कुल टैक्स 
 उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)          45.20 रुपये
 बिहार (Bihar)         50 रुपये
महाराष्ट्र (Maharashtra)          52.50 रुपये
 राजस्थान          50.80 रुपये
दिल्ली           45.30 रुपये
 तमिलनाडु           48.60 रुपये
पंजाब          44.60 रुपये
 पश्चिम बंगाल          48.70 रुपये
 तेलंगाना           51.60 रुपये
 आंध्र प्रदेश           52.40 रुपये
 केरल           50.20 रुपये
 मेघालय
          42.50 रुपये
झारखंड
          47.00 रुपये
 छत्तीसगढ़
          48.30 रुपये
गुजरात
          44.50 रुपये
 असम
           45.40 रुपये
अरुणाचल प्रदेश
           42.90 रुपये
 उत्तराखंड
           44.10 रुपये
 नागालैंड
           46.60 रुपये
 मिजोरम            43.80 रुपये
मणिपुर            47.70 रुपये
 ओडिशा            48.90 रुपये
कर्नाटक            48.10 रुपये
 गोवा            45.80 रुपये
मध्य प्रदेश            50.60 रुपये
 हरियाणा            45.10 रुपये
हिमाचल प्रदेश            44.40 रुपये
 सिक्किम            46.00 रुपये
त्रिपुरा            45.80 रुपये
 जम्मू-कश्मीर            45.90 रुपये
लद्दाख            44.60 रुपये
 पुड्डुचेरी            42.90 रुपये
लक्षद्वीप            34.60 रुपये
 अंडमान निकोबर            35.30 रुपये
दमन एंड द्वीप            42.00 रुपये

लिस्ट में आप देखेंगे तो आईडिया मिल जायेगा की किस राज्य में 100 रुपये का पेट्रोल डलवाने पर आपको कितने पैसे देने होंगे सबसे ज्यादा टैक्स आंध्र प्रदेश में लगता है 52.40 रुपये और सबसे कम टैक्स लगता है लक्ष्यदीप में 34.60 रुपये तो इससे आप आईडिया लगा सकते है की कहा पर आपको तेल ज्यादा सस्ता पड़ेगा वैसे भी लोगो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने में ज्यादा मज़ा आता है. अभी भी शायद ही किसी ने प्राइस बढ़ जाने की वजह से वाहन को चलाना कम किया हो.

चुकी वाहन वाले तेल पर GST नहीं लगता है इसलिए हर एक राज्य का अपना टैक्स है. जो की एक दूसरे से अलग अलग है जैसे जिस राज्य के पास सुविधाएं होती है वैसा वहा पर टैक्स लगता है. वैसे में कुछ सालों में इलेक्ट्रिक गाड़िया रोड पर दौड़ने वाली है और बहुत सारे कम्पनिया जैसे की टाटा, हुंडई ने तो अपना इलेक्ट्रिक सेगमेंट लांच भी कर दिया है.

Petrol से कितना कमाई होता है?

पेट्रोल का प्राइस भारत सरकार कण्ट्रोल करता है लेकिन देश में बहुत सारे कम्पनीज है. जो की कंस्यूमर तक इसको पहुंचाने का काम करती है पेट्रोल पंप के माध्यम से लोगो तक और यह तय किये हुए प्राइस में से कुछ प्रतिशत प्रॉफिट मार्जिन लेती है. ऐसे में इन कंपनियों की इसी से कमाई होती है. जब ग्राहक को पेट्रोल चाहिए होता है तो अपने नजदीक किसी ना किसी पेट्रोल पंप पर जाते है जो की इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम, रिलायंस, ONGC जैसे किसी नाम किसी कंपनी का होता है.

पेट्रोल बेचने वाली कंपनियों की कमाई कितना होता है इसके बारे में कम लोग जानते है. क्योकि ये स्माल बिज़नेस नहीं है इसको हर कोई शुरू नहीं कर सकता है इसलिए लोग इसके प्रॉफिट मार्जिन के बारे में जानना नहीं चाहते है. लेकिन चाहे कंपनी एक लीटर पेट्रोल बेचे या फिर चाहे तो किसी दूसरे को हाफ प्रॉफिट के साथ सेल करे कमाई तो इनकी होती है.

यहाँ पर पूरा लिस्ट मिलेगा आपको देश में कौन कौन सी कम्पनीज है जो की तेल को कंस्यूमर तक पहुँचाती है और उनका कमाई कितना होता है तेल बेचने से ऐसे में आपको आईडिया लग जायेगा की इस बिज़नेस में कितना फायदा है.

Hindustan Petroleum (HP):

यहाँ एक सरकारी कंपनी है जिसको मैनेज करती है भारत सरकार का पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय। इसके पेट्रोल पंप अपने देश भर में बहुत सारे जगह देखे होंगे इस कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन है 1.3% जो की इसकी कमाई है. यानि अगर 100 रुपये का तेल HP से कोई खरीदता है तो कंपनी को 1.5 रुपये का फायदा होता है.

Chennai Petroleum Corporation Limited (CPCL):

इसकी स्थापना 1965 में हुआ था और यह भी एक सरकारी कंपनी है. इसके पेट्रोल पंप ज्यादातर साउथ इंडिया में ही देखने को मिलते है जैसे की आपको नाम से आईडिया लगा गया होगा. CPCL का प्रॉफिट मार्जिन 1.71% है ऐसे में जब इस कंपनी से कोई ग्राहक 100 रुपये का तेल खरीदता है तो इसे 1.71 रुपये का प्रॉफिट होता है.

Oil and Natural Gas Corporation (ONGC):

इसकी स्थापना 1956 में की गई थी और यह भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय का हिस्सा है. इसके बारे में लोगो ने बहुत कम सुना होगा लेकिन यह भी देश के कुछ हिस्सों में ऑपरेट करती है क्योकि इसके बहुत सारे छोटे छोटे हिस्से है. जैसे की हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और दूसरे जो की ONGC के अंतर्गत काम करते है. इसका प्रॉफिट मार्जिन 2.35% है.

Bharat Petroleum:

भारत पेट्रोलियम पूरे देश में काम करता है और कंस्यूमर तक तेल पहुंचाता है. अगर बात की जाए इसके ओनर की तो यह भी पेट्रोलियम मंत्रालय का हिस्सा है यानि यह भी एक सरकारी कंपनी है. भारत पेट्रोलियम का प्रॉफिट मार्जिन 2.38% है और ऐसे में अगर भारत पेट्रोलियम 100 रुपये का तेल बेचता है तो इसका 2.38 रुपये का प्रॉफिट होता है.

Indian Oil:

इसका नाम तो अपने सुना होगा और जिसके पास वाहन है उन लोगो ने इंडियन आयल से कभी ना कभी तेल जरूर भरवाए होंगे और इसके ओनर की बात करे तो यह भी भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय का हिस्सा है. इंडियन आयल के प्रॉफिट की बात करे तो 3.08% है जो की 100 रुपये के तेल पर 3.08 रुपये का प्रॉफिट कमाता है.

Reliance Petroleum:

यह एक प्राइवेट कंपनी है और इस लिस्ट में अकेली प्राइवेट कंपनी है. रिलायन्स इंडिया की सबसे बड़ी प्राइवेट कम्पनीज में से एक है और आज के समय में इसके चेयरमैन है मुकेश अम्बानी और इसक प्रॉफिट 9.69% है. जो की लिस्ट में बताये गया सभी कम्पनीज में सबसे ज्यादा है इसका कारण है. रिलायन्स का अपना आयल Refinery plants है जो की कच्चे तेल को रेफ़िन करके दूसरे कम्पनीज को बेचती है और सरकार से चार्ज लेकर उनके तेल को रेफ़िन करती है.

इस तरह से कम्पनिया पेट्रोल बेचकर पैसे कमाते है? एक लीटर पेट्रोल में कितना प्रॉफिट मिलता है इसके बारे में आप खुद से कैलकुलेट कर सकते है. ऐसे में आपको पता चल जायेगा की इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम, रिलायन्स आयल जैसे कम्पनिया कितना प्रॉफिट कमाते है पेट्रोल बेचकर और यहाँ पर उम्मीद आपको समझ में आ गया होगा और अगर कोई सवाल है तो कमेंट करे.

1 thought on “Petrol से कितना कमाई होता है? कंपनियों और सरकार का”

Leave a Comment