फोन को 100% चार्ज करने से क्या होता है?आइये जानते है।

मोबाइल फोन को हमेशा 100% चार्ज करने से स्मार्ट फोन की बैटरी पर खरब प्रभाव पड़ता है। वैसे तो जब हम स्मार्ट फोन खरीदते है। तो कंपनी की ओर से बैटरी की 6 महीने की वारंटी मिलती है। अगर स्मार्ट फोन की लाइफ बढाना चाहते है तो मोबाइल को सही तरीके से चार्ज करना होगा चलिए अब जान लेते है। की फोन को 100% चार्ज करने से क्या होता है?

फोन को 100% चार्ज करने से क्या होता है?

आज कल इस भाग दौर की जिन्दगी में कहा किसी को इस बात से क्या मतलब है। कि फोन को 100% चार्ज करने से क्या होता है। लेकिन यही स्मार्ट फोन हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है मोबाइल फोन के जरिए कई जरूरी काम इसी से कराए जा रहे हैं।

जैसे की बैंकिंग से लेकर शॉपिंग के पेमेंट तक हर जगह आज स्मार्ट फोन  के जरिये बड़ी आसानी से हो जाते है। इसके अलावा मोबाइल फोन के माध्यम से कई लोग ऑफिस के काम भी करते है। और सोशल मीडिया भी इस्तेमाल करते है।

अब इतने सारे काम करने के बाद इसके बैटरी पर गहरा असर पड़ता है। लेकिन लोग थोड़ा सा मोबाइल यूज़ करते हैं। जैसे ही थोड़ा सा बैटरी का पॉइंट कम हो जाता है। तुरंत ही मोबाइल को चार्ज पर लगा देते हैं। लेकिन यह गलत आदत है।

अधिकतर लोग ऐसे होते हैं फोन को चार्जिंग से तब तक नही हटाते जब तक मोबाइल फुल चार्ज नहीं हो जाता ज्यादातर लोग ऐसा तब करते हैं। जब रात को सोने जाते हैं सोने के दौरान ही मोबाइल को चार्ज पर लगाकर छोड़ देते हैं। और मोबाइल 100% चार्ज होने के बाद वह ओवरचार्ज होने लगता है। इससे मोबाइल की बैटरी पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे मोबाइल को 100 फीसदी चार्ज नहीं करना चाहिए अगर आप अपने मोबाइल को बार-बार 100% चार्ज करते हैं तो कुछ ही सालों में आपकी मोबाइल की बैटरी कम बैकअप देने लगती है।

आप खुद ही ऑब्जर्व किये होगे जब आप नया नया मोबाइल खरीद होंगे तब आपके मोबाइल की बैटरी कितना चलता था। उसके बाद जैसे ही कुछ साल बीतते ही हमारे मोबाइल की बैटरी उतना नहीं चल पाता जितना पहले चलता था। 

मोबाइल कितना परसेंट चार्ज करना चाहिए ?

जैसा कि हम सभी जानते हैं। कि मोबाइल की बैटरी लिथियम आयन की बनी होती है। हमारे मोबाइल की बैटरी उस समय अच्छा काम करती है। जब उसकी चार्जिंग 30% से 50% होती है। अगर आप अपने मोबाइल को हमेशा 100% चार्ज करते हैं। तो बैटरी खराब हो सकती है। 

अगर अपने स्मार्टफोन को 40% से 50% तक चार्ज रखते हैं। तो बैटरी सबसे ज्यादा बैकअप देती है। इसके अलावा एक जरूरी बात यह है कि मोबाइल फोन को रात में चार्ज लगाकर नहीं सोना चाहिए क्योंकि रात भर फोन की चार्जिंग होने से फोन की बनी बैटरी लिथियम आयन गर्म होने लगता है। फोन गर्म होने की वजह से बैटरी बैकअप में समस्या आने लगती है।

मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करें? 

आज के इस लेख में हम बताने वाले है। कि आप अपने मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे कर सकते हैं। क्योंकि हर कोई यही चाहता कि उसका मोबाइल जल्द से जल्द चार्ज हो जाए और वह जहां जाना चाहे या कोई मोबाइल से काम करना चाहे तो वह अपना काम कर सके। 

लेकिन आजकल के ऐसे स्मार्टफोन आने लगे हैं। जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।और वह बड़ी जल्दी चार्ज हो जाते है। लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जिनके पास पुराने वर्जन के स्मार्टफोन होते हैं और अपने फोन के स्लो चार्जिंग से परेशान रहते हैं। 

आज हम उन्हीं स्लो चार्जिंग से परेशान लोगों के लिए यह आर्टिकल लेकर आए हैं। जो अपने मोबाइल को फास्ट चार्ज करना चाहते हैं। तो हम आपके साथ ऐसे टिप्स शेयर करने वाले हैं। जिनके इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल फोन को बहुत जल्दी ही चार्ज कर पाएंगे नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके चलिए शुरू करते हैं। 

Mobile बंद करके फास्ट चार्ज करें 

Mobile Phone जल्दी चार्ज करने के लिए उसे सबसे पहले स्विच ऑफ कर दें इससे मोबाइल बहुत फास्ट चार्ज होती हैं। ऐसा करने से मोबाइल में चल रहे सभी Background Process बंद हो जाते हैं जिसके कारण चार्जिंग की स्पीड बढ़ जाती है। फोन को बंद करने से मोबाइल की सभी सर्विसेज जैसे एप्स इंटरनेट इससे मोबाइल को जल्दी चार्ज होने में मदद मिलती है। 

 Airplane Mode On फास्ट चार्ज करें 

मोबाइल फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए आपको एयरप्लेन एयरप्लेन मोड नाम का एक ऑप्शन होता है। इसे आपको ऑन करना होगा जिससे आपके मोबाइल फोन में Internet GPS नेटवर्क जैसी सर्विस से बंद हो जाती है। जिसे आपका मोबाइल जल्दी चार्ज होता है। ऐसा तब करे जब आप अपने मोबाइल को स्विच ऑफ नहीं करना चाहते तो आप ऐसा कर सकते हैं।

Charging पर Phone ना लगाकर फास्ट चार्ज करें 

कई लोग की आदत होती हैं। मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगाकर गेम खेलते हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए फोन को चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करने से मोबाइल फोन की बैटरी हिट होने लगता है। जिससे मोबाइल फोन की बैटरी खराब हो सकती है।और फोन फटने का सबसे ज्यादा खतरा बना रहता आपने कई बार अखबारों में तो यह खबर सुना ही होगा । तो मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगाकर इस्तेमाल न करने से मोबाइल फोन जल्दी चार्ज कर सकते हैं। 

असली Charger और Cable  इस्तेमाल करके फास्ट चार्ज करें 

आप अपने फोन को अपने असली चार्जर से हमेशा चार्ज करें और किसी दूसरी कंपनी के चार्जर से अपने मोबाइल को चार्ज न करें क्योंकि अपने असली चार्जर से वह चार्जर के कंपैरिजन में उसकी वोल्टेज सही नहीं होती हैं। और ना ही दूसरी कंपनी के चार्जर की केबल अपने मोबाइल के असली चार्ज में लगाकर चार्ज करें क्योंकि इससे आपकी मोबाइल की बैटरी खराब हो सकती है। इसलिए अपने ही मोबाइल के असली चार्जर से ही चार्ज करें। 

फालतू Apps Uninstall करके फास्ट चार्ज करें 

अगर आपकी Smartphone  में ऐसे एप्स है। जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं। तो आप उन Apps  को  Uninstall कर दें क्योंकि ऐसे एप्स मोबाइल के बैकग्राउंड में Run करते रहते है जिससे  आपके बैटरी को हमेशा डाउन करते रहते हैं। जिससे आपकी बैटरी डाउन हो जाती है जिसको चार्ज होने में समय लगता है।

Fast Charger का इस्तेमाल करके फास्ट चार्ज करें 

 अगर आपका मोबाइल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। तो आप मार्केट से अपनी मोबाइल कंपनी के फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल को फास्ट चार्ज कर सकते हैं। 

Leave a Comment