Photo का background हटाने के लिए हम तमाम software और mobile apps का इस्तेमाल करते है लेकिन फिर भी सही से इमेज का बैकग्राउंड remove नहीं होता है. आज हम यहाँ पर जिस तरीके के बारे में जानकारी हासिल करेंगे वाले है उसके लिए ना तो कोई मोबाइल app download करना है और ना ही कंप्यूटर सॉफ्टवेयर आप बस अपने browser से फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते है.
Photo background remove करने के बाद हम किसी भी background image को अपने फोटो के साथ लगा सकते है. इससे फोटो और भी बेहतर लुक दे सकते है. लेकिन बहुत सारे लोग नहीं जानते है Photo का background remove कैसे करते है? इसलिए वह अपने फोटो से ख़राब बैकग्राउंड को हटा नहीं पाते.
यहाँ पर एक नए Remove background online तरीके के बारे में बात करने वाले है जिससे कोई भी फ्री में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड 30 सेकंड में रिमूव कर सकते है.
Photo का Background कैसे हटाए?
एक आम व्यक्ति जिसे इंस्टेंट फोटो बैकग्राउंड रिमूव करना है तो इसके लिए वह photoshop जैसे tool का इस्तेमाल करता है जिसको डाउनलोड करने में कई GB इंटरनेट खर्च हो जाता है और इसके लिए टेक्निकल जानकारी भी होनी चाहिए.
लेकिन सोचिये अगर आपके पास ना तो बड़े सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए ना तो इंटरनेट हो और ना ही आपके पास इतना टाइम की पहले आप फोटो एडिटिंग सीखे और फिर बैकग्राउंड हटाए ऐसे में आपके लिए ऑनलाइन तरीका सबसे अच्छा है. इस तरीके से आप किसी भी फोटो का Background 30 second remove कर सकते है.
यहाँ पर केवल 4 steps में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते है तो चलिए देखते है.
स्टेप 1. सबसे पहले www.remove.bg वेबसाइट पर जाए.
यह एक फ्री वेबसाइट है जहा से फोटो का बैकग्राउंड हटाया जाता है और यह ऑनलाइन काम करता है. इसका इस्तेमाल बड़े-बड़े कम्पनीज करते है ताकि वह अपने प्रोडक्ट, फोटो का बैकग्राउंड हटा सके.
स्टेप 2. अब आप फोटो अपलोड करे जिसे का बैकग्राउंड change करना चाहते है. यहाँ पर अपलोड बटन के माध्यम से तुरंत फोटो अपलोड किया जा सकता है.
स्टेप 3. जैसे इमेज अपलोड करेंगे आटोमेटिक इमेज का बैकग्राउंड रिमूव हो जायेगा आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है.
स्टेप 4. अब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इमेज PNG file डाउनलोड कर सकते है.
इस तरीके से आपका फोटो transparent इमेज बन जायेगा जिसमे आप कोई भी बैकग्राउंड लगा सकते है. Remove.bg वेबसाइट से फोटो पर अलग बैकग्राउंड भी लगा सकते है जो की देखने में बेहतर और अच्छा लगे. आईये यहाँ पर हम आपको बताते ही की image background change कैसे कर सकते है?
Photo का Background कैसे चेंज करें?
फोटो में अगर अच्छा बैकग्राउंड हो तो फोटो बेहतर अच्छा दिखता है और सोशल मीडिया पर लोग इसी तरह अलग-अलग कलर, सिटी, प्लेस का बैकग्राउंड अपने इमेज में लगा देते है एडिट करके और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते है ताकि ज्यादा लाइक मिल सके.
Photoshop या किसी फोटो एडिटिंग के माध्यम से ये काम बहुत कठिन काम है और इसके लिए एडिटिंग स्किल्स होना चाहिए लेकिन यहाँ पर जो तरीका बताने जा रहे है वो सबसे आसान तरीका है बिना किसी एडिटिंग स्किल्स के बस एक क्लिक में Photo का background change कर सकते है.
1. Remove.bg वेबसाइट पर जाकर आप इमेज अपलोड करे जिसपर नया बैकग्राउंड लगाना चाहते है और फिर Edit icon पर क्लिक करे.
2. यहाँ पर बहुत से अलग-अलग बैकग्राउंड देखने को मिलेंगे आप जिसपर क्लिक करेंगे वह बैकग्राउंड आपके फोटो के पीछे सेट हो जायेगा और फिर आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इमेज मोबाइल या कंप्यूटर पर सेव कर सकते है.
आपको इससे आसान तरीका कहा पर मिलेगा बैकग्राउंड change करने का और आप किसी भी फोटो को इस तरीके से ऑनलाइन एडिट कर सकते है केवल 30 second में आप background transparent बना सकते है और दूसरा बैकग्राउंड इमेज भी लगा सकते है.
दोस्तों, यहाँ पर हमें बताया है की Photo का बैकग्राउंड कैसे हटा सकते है और उसके पीछे दूसरे बैकग्राउंड इमेज को कैसे add कर सकते है. यह सबसे आसान ऑनलाइन तरीका है और 30 सेकंड से भी कम समय में अपने फोटो को चमकदार बना सकते है. अगर अपने पहले भी इसका इस्तेमाल किया है तो अपने विचार शेयर और अगर पहली बार कर रहे है तो अपना एक्सपीरियंस शेयर करे.
Nice information