पायलट की सैलरी कितनी होती है? | Pilot Salary In India

Pilot Salary In India – Airline pilot salary के बारे में बहुत सारे लोगो ने सवाल किया है. इसलिए हम इस पोस्ट में जानकारी हासिल करेंगे की देश में सभी Airline में काम करने वाले Pilot की सैलरी कितनी होती है? और अगर कोई स्टूडेंट पायलट बनाना चाहता है तो उसके लिए किस तरह तैयारी करनी होगी और कैसे जो पायलट की जॉब पा सकता है.

पायलट बहुत सारे तरह के होते है जिसमे कमर्शियल पायलट, मिलिट्री पायलट और प्राइवेट पायलट मुख्य है. लेकिन सबसे ज्यादा लोग जानना चाहते है Airline में काम करने वाले Pilot salary के बारे में इसलिए हम फोकस करेंगे सभी के बारे में बताने की लेकिन जो इसमें सबसे जरुरी है कमर्शियल पायलट सैलरी और जॉब रेक्विरेमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

Pilot Salary Kitni Hoti hai

देश में बहुत सारे airline companies है जैसे की IndiGo, SpiceJet, GoAir, Vistara और Air India ये सभी कम्पनीज है जो की कमर्शियल प्लेन उड़ाते है. यहाँ पर आज हज़ारो पायलट काम करते है और साल या सैकड़ो पायलट ये कम्पनिया रिक्रूट करते है. आईये जानते है इनके बारे में पूरी जानकारी हिंदी और फिर जानेंगे सैलरी के बारे में,

Pilot की Salary कितनी होती है?

इंडिया में जितने भी पायलट है उनकी सैलरी स्टार्ट होती है 90 हज़ार रुपये प्रति महीने से और यह 5 लाख 50 हज़ार प्रति महीने तक जाती है. चुकी पायलट बनने के लिए बहुत हार्ड वर्क करना होता है. इसलिए उनकी सैलरी भी इतनी ज्यादा competitive होती है अगर बात करे करे AirIndia या दूसरे किसी Airline में काम करने वाले Airline Captain की सैलरी 5 लाख 50 हज़ार रुपये होती है.

चुकी Airline pilot को experience के हिसाब से बहुत सारे अलग-अलग position में बाटा गया है. इसलिए इनकी सैलरी भी इनके एक्सपीरियंस और पोजीशन के हिसाब से ही होता है. इसके साथ कंपनी भी एक फैक्टर है जिससे इन लोगो की सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है दुनिया में बहुत सारे बड़े-बड़े एयरलाइन है जहाँ पर एक पायलट को इंडिया से ज्यादा सैलरी मिलता है. लेकिन इंडिया में मॅहगाई और रहन-सहन के हिसाब से ये सैलरी भी बेहतर है.

पायलट जॉब में बहुत सारे अलग-अलग पोजीशन होते है जैसे की सबसे छोटा पोजीशन होता है Junior First Officer, जब भी कोई पायलट अपनी पढाई पूरी करने के बाद कोई एयरलाइन में ज्वाइन होता है तो उसे सबसे कम सैलरी मिलता है जो की 90 हज़ार रुपये महीने से शुरू होता है और यही पायलट कई साल काम करके जब Airline Captain का एग्जाम पास कर लेता है तो यह एक प्लेन का कप्तान बन जाता है और सैलरी 5 लाख 50 हज़ार से भी ज्यादा हो जाता है.

इस चार्ट में देख सकते है की इंडियन एयरलाइन में काम करने वाले Pilot को कितना सैलरी मिलता है.

Job Salary (Annual)
Airline Captain ₹6,610K
Senior First Officer ₹4,547K
First Officer ₹3,235K
Junior First Officer ₹1,125K

सैलरी के साथ पायलट को मेडिकल इन्शुरन्स, किसी दूसरे देश में रहने के लिए होटल और घर से एयरपोर्ट आने जाने के लिए ट्रेवलिंग अलाउंस मिलता है. जो की उन्हें इंडिया के कुछ प्रीमियम जॉब की लिस्ट में लेकर खड़ा कर देता है. अगर आप पायलट बनाना चाहते है तो इसके लिए यहाँ बताये गए टिप्स को फॉलो करे.

Airline Pilot कैसे बने?

हर किसी का बचपन में सपना होता है की वह पायलट बनेंगे की बहुत सारे लोगो को केवल जॉब के बारे में जानकारी होता है. जॉब पाने के लिए क्या करना होगा और कैसे पायलट बन सकते है इसके लिए क्या पढाई करना होगा इसके बारे में लोगो को जानकारी नहीं होता है. ऐसे में अगर आप का भी सपना है एक दिन आप किसी ना किसी Airline के पायलट बने तो यहाँ बताये गए सभी टिप्स को ध्यान से पढ़े.

पायलट को फिजिकली और मेन्टल दोनों तरीके से फिट रहना होता है इसलिए जो भी स्टूडेंट पायलट बनने के इच्छुक है उनको पहले से तय करना होगा की वह पायलट बनना चाहते है और उसी हिसाब से उनको पहले से ही तैयारी करनी पड़ेगी ताकि वह छोटे-छोटे स्टेप्स को पार करके अपने मंजिल को हासिल कर सके. आज हम जो भी जानकारी देंगे वो आपको अपने Pilot career को बेहतर बनाने में मदद करेंगे.

पायलट जॉब के लिए एलिजिबिलिटी

जिस भी स्टूडेंट को पायलट बनना है उसके लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होते है जिन्हे पूरा करना जरुरी है. अगर आप ये नहीं पूरा करेंगे तो पायलट नहीं बन सकते है और ना ही आपको फिर सैलरी मिलेगा। तो आईये जानते है की एक एयरलाइन पायलट बनने के लिए क्या जरुरी है.

  • वही अभ्यर्थी पायलट बनने के लिए एलिजिबल होगा जो 10+2 में साइंस से पढ़ाई किया है.
  • आपको किसी अच्छे और Recognize बोर्ड से परीक्षा पास करना होगा.
  • Physics और Math में कम से 50% मार्क होना चाहिए.

अगर ये सभी एलिजिबिलिटी तो आप पायलट के एग्जाम के लिए आप एलिजिबल है और इसके लिए आपको IGRUA और ATPL एग्जाम में बैठ सकते है और एंटरटेन्स एग्जाम पास करना होगा और जब आप एग्जाम को पास कर लेते है को आपको Aviation स्कूल में एडमिशन मिल जाता है और फिर आपको 3 साल और 4 साल का कोर्स करना होता है उसके बाद आप किसी एयरलाइन में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.

जानिए इनकी सैलरी जो की इंडिया के प्रीमियम लिस्ट में आते है

पायलट कितने तरह के होते है?

आज के समय में मुख्य 3 तरह के पायलट होते है जिनको उनके काम के हिसाब से सैलरी दी जाती है. जब आप Aviation industry ज्वाइन करते है तो आपको प्रोफाइल आपके एक्सपीरियंस के हिसाब से मिलता है और अब यहाँ पर हम जानते है इसके बारे में विस्तार से क्योकि Pilot salary इन्ही के हिसाब से तय किया जाता है.

1. Commercial Pilots

ऐसे पायलट जो की किसी एयरलाइन के कमर्शियल फ्लाइट को उड़ाते है उन्हें कमर्शियल पायलट कहते है. जैसा की अपने देखा होगा जिस फ्लाइट में लोग बैठते है, समान होता या फिर कसी स्पोर्ट्स और एडवेंचर काम के लिए पायलट होते है वो सभी कमर्शियल केटेगरी में आते है. ये प्राइवेट भी हो सकते है और सरकारी भी Depend करता है किस एयरलाइन के लिए काम कर रहे है. कमर्शियल में भी 3 केटेगरी होती है.

  • Passenger Pilots – ऐसे जहाज़ जिनमे लोग बैठे होते है उन सभी को पैसेंजर फ्लाइट कहते है और इन फ्लाइट को जो लोग उड़ाते है उन्हें Passenger Pilots कहते है.
  • Cargo Pilots – बहुत सारे जहाज़ ऐसे होते है जिनमे समान होता है जैसे की कोरियर, मेडिकल से जुड़ा समान या कुछ भी जो प्लेन से जा सकता है. ऐसे लोग जो की कार्गो प्लेन को उड़ाते है उन्हें कार्गो पायलट्स कहते है.
  • Aerosports Pilots – बहुत सारे एयर स्पोर्ट्स होते है अपने देखा होगा दुबई में लोग प्लेन से कूदते है तो इस तरह एक स्पोर्ट्स प्लेन को उड़ने वाले व्यक्ति को कहाँ जाता है Aerosports Pilots.

2. Military Pilot

ऐसे लोग जो की किसी देश के सेना के प्लेन उड़ाते है जिसमे फाइटर और पैसेंजर दोनों तरह के होते है. उन सभी को मिलिटरी पायलट कहाँ जाता है ये सभी सरकारी अफसर होते है इन्हे प्राइवेट एयरलाइन से कोई मतलब नहीं होता है और ना ही ये उस तरह के फ्लाइट को उड़ाते है. इनमे भी आर्मी, एयरफोर्स और नेवी तीनो के लिए अलग अलग पायलट्स होते है.

3. Private Pilot

दुनिया में बहुत सारे अमीर लोग है जिनके पास खुद के प्राइवेट प्लेन होते है. ऐसे में ये लोग खुद का पायलट रखते है और इन सभी को प्राइवेट पायलट्स कहते है. इनकी सैलरी प्राइवेट प्लेन का मालिक तय करता है और उनके रहने और खाने का इंतज़ाम भी यही करते है.

दोस्तों यहाँ पर हमने बताया है की इंडियन एयरलाइन में काम करने वाले Pilot की सैलरी कितनी होती है और साथ में ये भी बताया की पायलट बनने के लिए आपको क्या करना होगा और कितने तरह एक Pilots होते है. उम्मीद करते है ये जानकारी आपको पसंद आया हो और आपके लिए हेल्पफुल रहा हो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो इसके बारे में आप हमें कमेंट में जानकारी दे सकते है

Leave a Comment