Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojan के माध्यम से सरकार किसानो के लिए एक योजना लेकर आयी है. जिसके अंतर्गत किसान ऑनलाइन इसके लिए apply करके डायरेक्ट अकाउंट में पैसे पा सकते है. ऐसे में अगर आप नहीं जानते है PM Kisan Yojana Registration कैसे करना है? और PM Kisan Status Check कैसे करे? तो आप बिलकुल सही जगह है.
PM Kisan Status और रजिस्ट्रेशन के बारे में यहाँ पर हम विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे। इस योजना के माध्यम से अभी 11 करोड़ किसानों को जोड़ा जा चूका है और उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट सरकार की तरफ से फाइनेंसियल बेनिफिट्स दिया जा रहा है. ऐसे में हर एक किसान जो की अभी तक इस योजना के लिए रेजिट्रेशन नहीं किये है.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana
इसे आम लोग PM किसान योजना के नाम से भी जानते है. इसे भारत सरकार ने देश के किसानो के लिए शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत देश के हर के किसान को साल में 6000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा जो की उनको फाइनेंसियल सपोर्ट करेगा। इस योजना की शुरुआत कैबिनेट मिनिस्टर Piyush Goyal ने 2019 में किया था.
ताज़ा जानकारी के हिसाब से देश करीब 11 करोड़ किसान इसका लाभ उठा रहे है. ऐसे में अगर आप के किसान है तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन जरूर करना चाहिए और अगर अपने रजिस्ट्रेशन कर दिया है लेकिन अपने bank account में पैसे नहीं आये है तो आप PM Kisan Status Check भी ऑनलाइन चेक कर सकते है.
2019 ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से इस योजना की शुरुआत की थी ताकि किसानो को बढ़ावा दिया जा सके और PM Kisan Samman Nidhi Yojana के माध्यम से इन्हे कुछ फाइनेंसियल सपोर्ट मिल सके. अभी तक ये 5 राज्य इसका सबसे ज्यादा फायदा उठा रहे है.
कर्नाटक | यहाँ पर 90% किसान इसका फायदा उठा रहे |
महाराष्ट्र |
यहाँ पर 99% लोगो का वेरिफिकेशन पूरा हो चूका है और ये लोग लाभ उठा रहे है
|
उत्तर प्रदेश |
1.53 करोड़ से ज्यादा किसान इस योजना के लिए रजिस्टर कर चुके है
|
अरुरांचल प्रदेश | 98% लोगो का डाटा वेरीफाई किया जा चूका है |
हिमांचल प्रदेश |
75% लोगो का डाटा वेरीफाई हो चूका है और वह इस योजना का लाभ ले रहे है
|
पात्रता मापदंड
- ज़मीन के मालिक का नाम
- जेंडर
- जाति/Cast
- आधार नंबर
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट डिटेल
आवश्यक दस्तावेज़
- मतदाता पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- ज़मीन के पेपर
- बैंक अकाउंट डिटेल
PM Kisan Yojana के लिए आवेदन कैसे करे?
अगर आपके पास डाक्यूमेंट्स तैयार है और आप एक किसान है तो PM Kisan Samman Nidhi scheme के लिए आवेदन कर सकते है. ये बहुत आसान प्रोसेस है और अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते है. तो बस 5 minute में आप इसका आवेदन ऑनलाइन कर सकते है. यहाँ पर हमने step By step guide के माध्यम से रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया है.
स्टेप 1. सबसे पहले आप इस लिंक का इस्तेमाल करके PM Kisan Samman Nidhi scheme वेबसाइट पर जाए.
स्टेप 2. यहाँ पर अपना आधार नंबर दर्ज करे और जिस राज्य के आप निवासी है ड्राप-डाउन मेनू से उस राज्य को सेलेक्ट करे (जैसे की उत्तर प्रदेश) फिर सर्च बटन पर क्लिक कर दे.
स्टेप 3. अब आधार Registered मोबाइल नंबर एक OTP जायेगा उसे वेरीफाई करे.
स्टेप 4. अब यहाँ पर अपने बारे में पूरी जानकारी दर्ज करे जैसे की नाम, जेंडर, उम्र, पता और बैंक डिटेल इत्यादि.
स्टेप 5. फाइनल चेक करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दे आपका आवेदन पूरा हो जायेगा.
इस तरह से आवेदन करने के बाद आपको कुछ समय इंतजार करना होगा एक बार आपका प्रोसेस और डिटेल वेरीफाई हो जायेगा तो आपको इसके बारे में जानकारी फ़ोन नंबर पर मिले जायेगा और जब PM किसान फण्ड आएगा तो आपको बैंक अकाउंट नोटिफिकेशन के माध्यम से इसके बारे में जानकारी मिल जायेगा। अगर आपके Apply कर दिया है लेकिन जानकारी नहीं मिल रहा है तो यहाँ नीच दिए तरीके से PM Kisan Status चेक कर सकते है.
PM Kisan Status Check कैसे करे?
बहुत सारे किसान ऐसे है जिनको पता नहीं चलता है की उनको फायदा मिल रहा है की नहीं ऐसे में वह PM kisaan status के बारे में जानकारी चाहते है. PM Kisan Samman Nidhi scheme में किसानो की जरुरत को समझते हुए एक ऐसा तरीका बनाया गया है. जिससे किसान अपने application का status जान सकते है और उनको पता चल जायेगा की इंस्टॉलमेंट उन्हें मिला की नहीं.
PM Kisan Status Check करना बहुत आसान है किसान अकाउंट, मोबाइल या आधार नंबर के माध्यम से अपने खाते के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. बस उनको इस लिंक पर क्लिक करना होगा और सामने एक डैशबोर्ड हो जगह पर इन तीनो में कोई एक नंबर दर्ज करने के बारे में जानकारी देना होगा उसके बाद Get Data बटन पर क्लिक करते ही जानकारी सामने होगी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आठवीं किस्त
सरकार किसान भाइयों को हर साल 6000 रुपये का आर्थिक मदद दे रही है. देश में सरकार ने किसानो जो की प्रधानमंत्री किसान निधि योजना से जुड़े है उनको 7 किस्ते दे चुकी है और 8वी किस्ते सभी के अकाउंट में जाने वाली है. इस योजना के अंतरगत 20 हज़ारो करोड़ से ज्यादा रुपये सभी किसान भाईयो को दिए जाते है ताकि इस महामारी के समय में उनके किसी प्रकार का प्रॉब्लम ना हो.
अभी तक 11 करोड़ो किसानो को 1 लाख करोड़ से ज्यादा की राशि उनके अकाउंट में भेजी जा चुकी है और जब आप PM Kisaan Status चेक करते है. तो आपको जानकारी मिलता है की आप की तरह देश में बहुत सारे किसान है जो की इस योजना का लाभ उठा रहे है.
सरकार ने सबसे अच्छा काम किया किसानो को मिलने वाली राशि डायरेक्ट उनके अकाउंट में जाता है. ऐसे में किसानो को पैसे के चक्कर में बैंक या प्रधान के ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है और किसी को पैसे का हिस्सा नहीं देना पड़ता है.
PM किसान योजना के लाभ
- देश के सभी किसान PM किसान योजना के लिए अप्लाई कर सकते है.
- घर बैठे मोबाइल PM Kisaan Status के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
- हर साल सरकार की तरफ 6000 रुपये का आर्थिक लाभ मिलेगा.
- पैसे डायरेक्ट अकाउंट में आएंगे तो ऐसे किसी तीसरे को इसके लिए फीस नहीं देना है.
- इस योजना का लाभ एक किसान 5 साल तक उठा सकता है यानि पूरे 30000 रुपये का लाभ हर किसान को मिलेगा.
पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
अगर वेबसाइट का इस्तेमाल सही से कर पा रहे है तो इसका मोबाइल App भी है जिसे डाउनलोड करके PM Kisaan status चेक कर सकते है. योजना और इसके लाभ से जुड़े सभी जानकारी को हासिल कर सकते है. इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर अप्प का डाउनलोड लिंक है जिसे डायरेक्ट जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.
यह App बिलकुल फ्री है और सभी राज्यों के लिए है ऐसे में देश के किसी भी हिस्से के किसान इसका इस्तेमाल कर सकते है और प्रधानमंत्री किसान योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब पा सकते है. अगर आप किसान है तो इसका लाभ जरूर उठाये.
दोस्तों हमने यहाँ पर PM Kisaan Status और योजना के बारे में जानकारी दिया है. सरकार हर साल किसानो को 6000 रुपये का आर्थिक लाभ दे रही है. सभी किसान भाईयों से अनुरोध है की वह इस योजना का लाभ जरूर उठाये इससे उनका जरूर फायदा होगा.अगर इसके बारे में कोई सुझाव देना चाहते है या फिर फॉर्म का आवेदन करते समय को परेशानी हो रही है तो कमेंट में जरूर बताये.