कुछ ऐसे शब्द होते है जिनके बारे में बहुत लोग जानते है और इन्ही में से एक है POV जो की Instagram पर काफी पॉपुलर है. ऐसे में हम यहाँ पर जानकारी हासिल करने वाले है POV Full Form Hindi और साथ में इसका Instagram क्या इस्तेमाल है? इसके बारे में भी जानेंगे क्योकि कुछ सोशल मीडिया के ऐसे वर्ड्स होते है जिनका Meaning Hindi में जानना जरुरी होता है.
POV शब्द को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले लोग अपने मैसेज या पोस्ट में अकसर लिख देते है. ऐसे में अगर किसी को जानकारी ना हो की POV means क्या होता है? तो शायद वो उनके मैसेज या बात का मतलब नहीं समझ पाएंगे। लोग शर्म के मारे किसी से पूछते नहीं है की लोग उनको जज ना करे. ऐसे में हमने सोचा क्योकि POV Full Form और हिंदी मीनिंग के बारे में जानकारी दिया जाए.
ताकि जो भी हमारे ऑडियंस है जो जाहिर सी बात है. सोशल मीडिया का इस्तेमाल जरूर करते होंगे और आज के समय में किसी के पास आधार कार्ड नहीं रहेगा चलेगा लेकिन सोशल मीडिया अकाउंट होना चाहिए। इन सभी में आज के समय में Instagram को सबसे ज्यादा पर्सनल काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में फ्रेंड्स इंस्टाग्राम पर POV लिखकर मैसेज आकर देते है.
POV Full Form In Hindi
POV का फुल फॉर्म होता है ‘Point of View’ जिसका हिंदी में मतलब होगा ‘दृष्टिकोण’
- POV – एक British English का शब्द
- सबसे ज्यादा Social Media और Messaging पर इसका इस्तेमाल किया जाता है.
- यह किसी व्यक्ति के विचार या व्योहार को दर्शाता है.
जब कोई बात किसी व्यक्ति या विशेष के आधार पर कहा जाता है. तो उसके लिए इस्तेमाल किया जाता है POV – जैसे की अक्सर अपने लोगो से कहते हुए सुना होगा की मेरे पॉइंट ऑफ़ व्यू से ये होना चाहिए.
अगर किसी व्यक्ति विशेष को अपने विचार के हिसाब से कोई बात कहना होता है. तो उसके लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. इसका हिंदी शब्द भी काफी पॉपुलर है और लोग अक्सर कहते रहते है मेरे दृष्टिकोण ऐसा होना चाहिए, वैसा होना चाहिए.
Philosophy में इस शब्द का एक अलग ही महत्त्व है. यहाँ पर अगर किसी बात के पहले POV लिखा है की उस व्यक्ति के विचार से यह बात होनी चाहिए और इसके लिए उस व्यक्ति ने रिसर्च किया है और उसके विचार में जो बात वह बोल रहा है. उनका के महत्त्व है और उस बात सच्चाई, एक सलाह या फिर एक विचार हो सकता है.
Margarita Vázquez Campos और Antonio Manuel Liz Gutiérrez ने अपने काम “The Notion of Point of View” में इसक शब्द के बारे में बहुत एनालिसिस करके विश्लेषण दिया है. इसका इस्तेमाल आज से नहीं ग्रीक समय से हो रहा है और आज भी इसका उतना महत्व है जितना की उस समय था. ऐसे में अगर कोई सोशल मीडिया पर इस वर्ड के साथ बात कही जाती है तो वह के व्यक्ति के आधार पर ही कही जा रही है.
What is POV full form in Instagram?
इंस्टाग्राम पोस्ट और Reels पर इस शब्द को देख कर अकसर दिमाग में यही सवाल आता है – POV on Instagram Means क्या होता है? इसका कोई फुल फॉर्म है या फिर यह ऐसा ही एक वर्ड है.
POV फुल फॉर्म Point of View होता है इसके बारे में हमने ऊपर जानकारी दिया है. बहुत सारे लोगो इसके बारे में आईडिया लग गया होगा ऐसे में अगर अभी समझ में नहीं तो एक Example से इसके बारे में जानकारी देते है.
जैसे की Image 1 जो की एक Instagram Reels का Screenshot है. इसमें लिखा है POV: I’m Your BFF
अगर इसक शब्द का हिंदी मतलब समझे तो उसका कहने का मतलब है की – मेरे विचार से मैं आपकी बेस्ट फ्रेंड हूँ. ऐसे में लोग मैसेज में भी इसका इस्तेमाल करते है. तो इसका मतलब उम्मीद करते है समझ गए होंगे ऐसे में सोशल मीडिया ही नहीं, अगर कही पर POV वर्ड लिखा हुआ मिले तो इसका फुल फॉर्म Point of View होगा और उसका मतलब भी यही होगा जो की यहाँ पर हमने बताया है.
POV Instagram Captions
देखिये वैसे तो हम हिंदी में जानकारी देते है. लेकिन आज के समय में POV Instagram Captions English में ज्यादा फेमस है. ऐसे में हम यहाँ पर जानकारी देते है. कुछ हिंदी और इंग्लिश Captions को जो की प्रोफाइल का वैल्यू बढ़ाने और पोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करेंगे ऐसे में जो भी आपको चाहिए यह से मिल जायेगा.
- You can lead the way
- POV: We’re on a date
- POV: I’m you GF
- Love this journey for us.
- We’re always laughing with you.
- I’m wearing the smile you gave me.
- Ready, set, go!
- You can lead the way.
- I packed you in my suitcase.
- Party of two
- Thanks for standing on my good side.
- We’ll meet you here again tomorrow.
- Sorry for the things I said when I was hungry.
- Look over here.
- I’m so happy you’re here.
- A coffee for you, a coffee for me.
- Thanks for being my adventure buddy.
- Are we missing anything?
- I know you’re here in spirit
- The sky was pretty, but I think you’re prettier.
- I’d love to see me from your point of view.” — Ariana Grande, “POV”
- Can I go where you go?” — Dua Lipa, “Lover”
ऐसे में कुछ इंस्टाग्राम के हिंदी कैप्शंस है जो की POV Captions के लिस्ट में आते है. ऐसे में अगर आपको लगता है हिंदी में इस्तेमाल करना है तो इसके लिए आप इनमे से कोई एक try कर सकते है.
- मोहब्बत हो गई खुद से,
- शब्दों के इत्तेफाक़ में यूँ बदलाव करके देख तू देखकर ना मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख.
- सफ़र ख़ूबसूरत है मंज़िल से भी🌻
- कल पे सवाल है, जीना फिलहाल है.
- हम तो बस कलम से दिल का हाल लिखते है, और लोग कहते है कि आप कमाल लिखते है.
- वो शरारत, वो मस्ती का दौर था, वो बचपन का मज़ा ही कुछ और था.
- सादगी तो हमारी ज़रा देखिए.
- फुर्सत मिले तो किसी शाम बाहर की दुनिया देखो, हकीकत और भी खूबसूरत लगने लगेगी.
- जो वफादार होते हैं, वो हर किसी के दीवाने नहीं होते.
- नैना तेरे कजरारे हैं नैनों पे हम दिल हारे हैं.
- ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है, हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है.
- देखूं मैं तुझे या देखूं कुदरत के नज़ारे मुश्किलों में है ये दिल मेरा
- लड़कियाँ खिलौना नहीं होती जनाब, पिता तो यूँ ही प्यार से गुड़िया कहते है.
यहाँ पर हमने जानकारी दिया है POV Full Form और इंस्टाग्राम पर इसके इस्तेमाल करने बारे में ऐसे में उम्मीद करते है. सभी को ये जानकारी पसंद आया हो और यहा पर सभी जानकारी जो की इस शब्द के बारे में चाहिए यहाँ मिल गया होगा और आप सभी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करे और कमेन्ट मे अपने विचार साझा जरूर करे.
apne kaafi ache se samjhana hai POV full ke bare mein.