प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की सैलरी कितना होता है?

बहुत सारे लोग जानना चाहते है की प्रधानमंत्री की सैलरी कितना होता है? और राष्ट्रपति की सैलरी कितना होता है? इसलिए हमने सोचा क्यों ना इसके बारे में विस्तार से बताया जाए की देश के दो सबसे बड़े पदों पर काम करने वाले व्यक्तियों को कितना सैलरी मिलता है. भारत का सबसे ज्यादा ताक़तवर व्यक्ति जनता द्वारा चुने जाने वाला प्रधानमंत्री होता है और इस समय देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी और बहुत सारे लोग जानना चाहते है नरेंदर मोदी की सैलरी कितना है.

देश का दूसरा सबसे ताक़तवर व्यक्ति होता है देश का राष्ट्रपति और इस समय भारत देश के राष्ट्रपति है श्री रामनाथ कोविंद और क्या आप जानना चाहेंगे इनका वेतन कितना होता है.

शायद बहुत सारे लोग सोचते होंगे की नेताओं को सैलरी नहीं मिलता है यह बस योजनाओं के माध्यम से कमाते है लेकिन यह सच नहीं है. सरकार और देश के लिए काम करने वाले हर एक व्यक्ति को वेतन मिलता है और इसकी शुरुआत प्रधानमन्त्री से होता है और गांव में काम करने वाले प्रधान तक को वेतन मिलता है.

भारत के प्रधानमंत्री को कितनी सैलरी मिलती है?

प्रधानमंत्री की सैलरी कितना होता है

प्रधानमंत्री देश का पूरा कार्यभाल देखता है और इसीलिए सविंधान ने उसे सबसे ज्यादा ताक़त दिया है ताकि वह पूरे देश को रुचरु रूप से चला सके. इसके लिए हर पांच साल में जनता अपना प्रधानमंत्री चुनती है और इस काम को करने के लिए सविंधान में एक तय वेतन है जो की प्रधानमंत्री को मिलता है. भारतीय सविंधान अनुच्छेद 75 के हिसाब से प्रधानमंत्री का वेतन संसद द्वारा तय किया जाता है और 2021 में प्रधानमंत्री पद पर कार्यरत नरेंदर मोदी की मासिक सैलरी 1,60,000 रुपये है.

जिसमे प्रधानमंत्री की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये होता है, इसके साथ 45,000 निर्वाचन भत्ता, 2000 रोजाना भत्ता जो की मासिक 60 से 62 हज़ार होता है और 3000 रूपया व्यय भत्ते के रूप में मिलता है. जो की कुल मिलाकर महीने का 1.6 लाख हो जाता है.

प्रधानमंत्री को सैलरी के साथ-साथ बहुत कुछ मिलता है जैसे की प्राइवेट प्लेन, हाई क्वालिटी सिक्योरिटी और देश के पैसे पर विदेश यात्रा जो की सैलरी से नहीं काटता है. वैसे अगर देखा जाये तो मोदी जी की सैलरी बहुत कम है दूसरे देशो के प्रधानमंत्री और दिल्ली के विधयाको से, दिल्ली में विधायक की सैलरी 1.5 लाख से लेकर 2.0 लाख तक है.

प्रधानमंत्री का वेतन कौन देता है?

सोचिये सरकार सभी को वेतन देती है लेकिन जिसका सरकार है उसे कौन सैलरी देता है यानि देश के प्रधानमंत्री को सैलरी कौन देता है. अगर आप ऐसा सोचते है की प्रधानमंत्री खुद से अपनी सैलरी ट्रांसफर कर लेते है तो यह गलत है. प्रधानमंत्री का वेतन हमारे सविंधान के अनुछेद 75 के अनुसार, संसद तय करता है की PM की salary कितना होगा.

पिछली बार संसद के फैसले से 2012 में PM का वेतन 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1,60,000 रुपये कर दिया गया था और तब से अभी तक यही सैलरी PM को मिलता है. अब आगे से अगर आपसे कोई सवाल पूछे की PM को सैलरी कौन देता है? तो आप कह सकते है PM की सैलरी संसद द्वारा तय की जाती है और जो बजट संसद में सैलरी के तय होता है उसी में से PM को वेतन मिलता है.

भारत के राष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती है?

राष्ट्रपति की सैलरी कितना होता है

राष्ट्रपति देश का सबसे बड़ा प्रशासनिक व्यक्ति होता है और भारत में राष्ट्रपति की सैलरी 500000 रुपये महीना है. 2016 से पहले राष्ट्रपति का वेतन केवल 1.6 लाख था जिसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये हर महीने कर दिया गया है और यह काम देश के सांसद लोकसभा के माध्यम से तय होता है की राष्ट्रपति की सैलरी कितना होता है.

सैलरी के अलावा राष्ट्रपति को बहुत सारी सुविधाएं मिलती है जिसमे देश का सबसे बड़ा आवास जिसे हम राष्ट्रपति भवन कहते है और यह 5 एकड़ में फैला है और हर साल इसे देश के आम नागरिको के खोला जाता है. इसके साथ राष्ट्रपति को चलने के लिए 30 कारो का काफिला मिलता है जो की राष्ट्रपति के साथ हर जगह जाता है जहा पर वह जाते है.

इसके साथ देश के उपराष्ट्रपति की तनख्वाह 4 लाख रुपये प्रतिमाह होती है और उन्हें भी लगभग राष्ट्रपति के समक्ष सुविधाएं मिलती है बस उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति भवन में नहीं रह सकते है.

राष्ट्रपति का वार्षिक पेंशन वर्तमान में कितना है?

राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 साल का होता है उसका बाद वो retired सेवानिवृत्त हो जाते है फिर उन्हें सैलरी नहीं मिलता है हर महीने पेंशन मिलता है और राष्ट्रपति को मिलने वाला पेंशन 1 लाख रुपये प्रतिमाह होता है इसी तरह उपराष्ट्रपति को भी हर महीने पेंशन मिलता है और ये रक़म 90,000 रुपये होता है. यह आजीवन इन्हे मिलता रहता है.

गृह मंत्रालय की घोषणा के अनुसार rule 1962 के हिसाब से राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को पेंशन दिया जाता है. रिटायर्ड होने के बाद भी इन्हे बहुत सारी सुविधाएं मिलते है जैसे की ट्रेवल सुविधाएं, सिक्योरिटी सुविधाएं और जरुरत पड़ने पर मेडिकल सुविधाएं दी जाती है.

दोस्तों यहाँ पर बताया गया है देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का वेतन कितना होता है उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आया हो अगर आप इसी तरह और इन्फॉर्मेशनल जानकारी चाहते तो नोटिफिकेशन को allow करे और हर दिन पाए लेटेस्ट अपडेट इस तरह के जानकारी के बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में भी आप पूछ सकते है.

Leave a Comment