राष्ट्रपति को रिटायर होने पर ये सुविधाएं मिलती है |1.5 लाख महीना पेंशन, 8 कमरों का बंगला

अभी हाल ही में India के पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद रिटायर हुए है. अब देश के नए राष्ट्रपति है श्री मति द्रौपदी मुर्मू लेकिन बहुत कम लोग जानते है की जब इंडिया में कोई राष्ट्रपति रिटायर होते है तो उनको कौन सी सुविधाएं मिलती है? राष्ट्रपति को पेंशन कितना मिलता है? फ्री ट्रैन टिकट, फ्री फ्लाइट टिकट मिलता है या नहीं इन सब के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगा.

President को retirement benefits क्या मिलते है? इसको लेकर काफी लोगो को सवाल था और जब देश के राष्ट्रपति रिटायर होते है. तो उनको सविंधान द्वारा बहुत सारी सुविधाएं दी जाती है. जो की उनके लाइफटाइम तक रहता है और साथ में उनके परिवार और सिक्योरिटी का भी खाश ख्याल रखा जाता है. चुकी श्री राम नाथ कोविंद जी अभी रिटायर हुए है.

तो बहुत सारे लोगो कार्यकाल खत्म होने के बाद अब रामनाथ कोविंद को मिलेगी डेढ़ लाख रुपये की पेंशन, जानें और क्या-क्या सुविधाएं इसके बारे में जानने की इच्छा रखते है. इसलिए यहाँ पर इसके बारे में हर एक सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है.

रिटायर होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति को मिलती हैं क्या-क्या सुविधाएं?

राष्ट्रपति को रिटायर होने पर ये सुविधाएं मिलती है

भारत में राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 साल का होता है और उसके बाद यह अपने पद से रिटायर हो जाते है. जब तक यह पद पर रहते है तो राष्ट्रपति को 5 लाख रुपये हर महीने वेतन मिलता है. उसके बाद जैसे की सविंधान में लिखा गया है सरकार उस तरह की सुविधाएं मुहयिया कराती है देश के पूर्व प्रथम व्यक्ति को यहाँ पर इन्ही सुविधाओं के बारे में जानकारी है.

1. Bungalow

सबसे जरुरी है घर और जब एक राष्ट्रपति रिटायर होते है तो दिल्ली में ही Type-8 Bungalow मिलता है. जो की 8 बैडरूम वाला बंगला होता है यहाँ पर सारी सुविधाएं मौजूद होता है. दिल्ली के Lutyens में यह होता है और यहाँ पर पूर्व राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ पूरे लाइफ यहाँ पर रहेंगे.

2. Pension

देश के राष्ट्रपति को रिटायरमेंट के बाद 2.5 लाख रुपये हर महीने का पेंशन मिलता है. जो की उनके सैलरी का आधा होता है और यह भी इनके पूरे जीवन काल मिलता रहेगा.

3. Staff

पूर्व राष्ट्रपति को सेक्रेटियल स्ट्रॉफ, प्राइवेट सेक्रटरी, पर्सनल अस्सिटेंट, 2 पेओन, ऑफिस के लिए खर्च जो की साल के 1 लाख होंगे और जो भी जरुरी स्टाफ होंगे वो सब मिलते है. ताकि यह देश के काम को आगे बढ़ाने में मदद कर सके और इनको किसी तरह की परेशानी ना हो.

4. Medical Benefits

पूर्व राष्ट्रपति को जीवनभर के लिए फ्री मेडिकल सुविधाएं मिलते है जो की हर के सुविधाएं है. छोटे से छोटे हेल्थ प्रॉब्लम से लेकर बड़े से बड़े हेल्थ प्रॉब्लम तक हमेशा के लिए और यह सुविधाएं शायद फॅमिली को मिलती हो लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

ये चार मुख्य सुविधाएं है जो की देश के किसी भी राष्ट्रपति को रिटायर होने के बाद मिलता है. इसके साथ और भी बहुत सारे सुविधाएं है जो की इन्हे मिलता है. यहाँ पर कुछ और भी है आप इन्हे भी देखे.

  • राष्ट्रपति के पति या पत्नी को उनके पेंशन के 50% मिलता है जो की पेंशन की तरह ही होता है.
  • प्रेजिडेंट के पति या पत्नी को पूरे जीवन फ्री मेडिकल सुविधाएं मिलती है.
  • ऐसे पति/पत्नी लाइसेंस शुल्क के भुगतान के बिना सुसज्जित आवास (इसके रखरखाव सहित) के उपयोग के हकदार होंगे.
  • वह एक निजी सचिव और एक चपरासी से युक्त सचिवीय कर्मचारी और प्रति वर्ष 20,000 रुपये तक के कार्यालय खर्च के भी हकदार हैं.
  • राष्ट्रपति को फ्री फर्स्ट क्लास ट्रैन और फर्स्ट फ्लाइट टिकट हमेशा के लिए फ्री होता है. वह देश यह देश के बाहर कही पर भी फ्री में सफर कर सकते है.
  • इसके साथ 2 लैंडलाइन मिलता है और साथ में के प्राइवेट मोबाइल फ़ोन मिलता है. इसके बिल हमेशा के लिए फ्री होता है.

भारत का राष्ट्रपति कौन बन सकते है?

अभी हाल ही प्रेजिडेंट का चुनाव हुआ है जिसमे श्री मति द्रौपदी मुर्मू देश की नयी राष्ट्रपति बानी है. लेकिन ये जानकारी बहुत कम लोगो को पता है की कौन से लोग है जो की भारत के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकते है? इसके बारे में जानकारी यहाँ पर मिलेगा की ऐसे कौन से नियम जो चुनाव में शामिल होने के लिए जरुरी होता है.

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 58 के हिसाब से कुछ नियम है.

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए जिसको भी देश के सर्वोच्च प्रशासनिक पद के लिए चुनाव लड़ना है.
  • उम्र कम से कम 35 साल होनी चाहिए.
  • व्यक्ति को किसी लाभ पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए.
  • लोकसभा का निर्वाचित सदस्य होने के लिए जो योग्यता होना जरुरी है.

क्या कोई व्यक्ति दो बार बन सकता है भारत का राष्ट्रपति

भारत में ऐसा कोई नियम नहीं है जिससे किसी व्यक्ति को रोके की वह देश में एक से ज्यादा बार राष्ट्रपति बन सके. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति एक बार इस पद पर कार्यरत है तो वह रिटायर होने के बाद दोबारा चुनाव के लिए खड़ा हो सकता है.

अभी तक एक बार ऐसा हुआ है जब देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद देश में दो बार इस पद पर कार्यरत हुए है. उसके बाद कोई भी प्रेजिडेंट दोबारा इस पद पर कार्यरत नहीं हुआ और अब ये मान सकते है की लोग एक बार ही इस पद पर काम करते है.

उम्मीद करते है आपको जानकारी मिल गया हो की राष्ट्रपति को रिटायर होने के बाद किस तरह की सुविधाएं मिलती है? जिस तरह से यह पर जानकारी दिया गया है जिसमे पेंशन, घर, मेडिकल और फ्री टिकट की सुविधाएं मिलती है. इसी तरह के और जानकारी के लिए हमेशा नाम याद रखे ऐसे में Techkari पर डेली विजिट करे और सोशल मीडिया पर इसको शेयर करे.

Leave a Comment