कॉल करते समय Number Hide कैसे करे?

Hide Phone Number – Android फ़ोन में बहुत से ऐसे hidden secret features होते है जिसके बारे में हम नहीं जानते है इसी में से एक फीचर है किसी को कॉल करते समय Phone Number hide करना और इसके बारे में बहुत कम लोग जानते है की कॉल करते समय Number Hide कैसे करे? ऐसे में अगर आप भी इनमे से एक है तो आपको यहाँ से जानकारी मिलेगा.

की कैसे कोई भी Android फ़ोन पर अपने मोबाइल को कॉल करते समय hide कर सकता है इससे किसी को जानकारी ही नहीं मिलेगा की आप किसे कॉल कर रहे है. एंड्राइड में दिए गए इस फीचर का फायदा है की कोई भी नहीं जान सकता है की आपकी caller id क्या है यानि आप किस नंबर फ़ोन कर रहे है.

अगर आपके पास कोई ऐसा सीक्रेट नंबर है जिसके बारे में आप नहीं चाहते है की आस-पास वाले फॅमिली वाले नाम देखे तो ऐसे में Hide my number enable करके मोबाइल नंबर को छुपाया जा सकता है. तो चलिए देर ना करते हुए जानते है तकनीक के बारे में

hide your phone number

कॉल करते समय अपना Phone Number Hide करने के तरीके

एंड्राइड फ़ोन बहुत से फीचर दिए होते है जिसमे से एक फीचर है जिससे कॉल सेटिंग में जाकर caller ID को hide किया जा सकता है. लेकिन इस तरीके को बहुत कम लोग जानते है इसलिए हमने सोचा क्योकि सभी के लिए के पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन टिप्स बताया जाये इससे आप गलती नहीं करेंगे क्योकि हमने देखा बहुत सारे लोग hide करने की वजाय number blocked कर देते है.

यहाँ पर बस कुछ आसान से तरीके है जिससे Phone number hide कर सकते है. अगर आपको नंबर छुपाना चाहते है तो इन स्टेप्स को फॉलो करे और आपके एंड्राइड फ़ोन इसे सेटअप कर सकते है.

स्टेप 1. सबसे पहले आप Contact में जाए और ऊपर दिए गए 3 dot line पर क्लिक करे और वहा पर आपको सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा यहाँ पर आपको क्लिक करना होगा. अगर आप चाहे तो डायरेक्ट सेटिंग से कॉल सेटिंग में जा सकते है.

Number hide Step 1

स्टेप 2. अब यहाँ पर Additional setting का ऑप्शन मिलेगा और यहाँ पर आपको Caller ID का ऑप्शन सेटिंग के अंदर और यही से होता है फ़ोन नंबर Hide आपको यहाँ पर क्लिक करना होगा.

hide number step 2

स्टेप 3. जैसे कॉलर ID पर क्लिक करेंगे आपको यहाँ पर Hide number का ऑप्शन मिलेगा और आपको उसे टिक करना है और फिर सेव कर देना होगा और आप का फ़ोन नंबर hide हो जायेगा और किसी को नहीं दिखाई देगा जब भी आप कॉल करेंगे.

Hide number step 3

यहाँ पर जो हमें तरीका बताया है उसे कहते है Hide Your Mobile Number और इससे केवल caller ID hide होता है इससे अगर आप किसी को फ़ोन करते है तो सामने बैठे व्यक्ति को नहीं पता चलेगा की आप किस नंबर पर फ़ोन कर रहे है. इस तकनीक का इस्तेमाल तब किया जाता है जब आपके फ़ोन में कोई ऐसा नंबर हो जिसे आप नहीं चाहते है की लोग देखे.

जियो फोन से प्राइवेट कॉल कैसे करें?

इस तरीके से आप एंड्राइड फ़ोन पर अपने नंबर को private number बना सकते है और अगर किसी को कॉल करेंगे तो आपका फ़ोन नंबर कोई नहीं देख सकता है. लेकिन अगर आपको प्रोफेशनल Private number चाहिए जो की Cricketer, Celebrity और बड़े-बड़े politician को मिलता है तो इसके लिए डायरेक्ट telecom companies से बात करना होगा.

जैसे की अगर आप Jio SIM का इस्तेमाल करते है और इसे Private number में convert करना चाहते है तो इसके लिए Jio customer care पर कॉल करे इसके बारे में जानकारी हासिल करे और फिर सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को सबमिट करे क्योकि इसका Activation प्रोसेस थोड़ा अलग होगा और Mobile recharge भी अलग होगा.

बिना नंबर दिखाए कॉल कैसे करें?

हमने बहुत से User को देखा है जो की सर्च करते है बिना नंबर दिखाए कॉल कैसे करे तो इसके लिए बहुत सारे एंड्राइड एप्लीकेशन भी है जिसमे से सबसे पॉपुलर Truecaller application है. इसमें आपको सभी call ID management के features मिल जाते है और कोई भी व्यक्ति जो प्रीमियम Truecaller का इस्तेमाल कर रहा है वो अपने नंबर को hide कर सकता है.

फोन नंबर को बनायें प्राइवेट?

अगर आपको private phone number चाहिए तो टेलीकॉम कंपनी से बात करना होगा लेकिन अगर आपको temporary private नंबर बनाना है तो इसके लिए hide my mobile number का इस्तेमाल कर सकते है इससे आपके फ़ोन पर नंबर हाईड हो जायेगा और यह बिलकुल प्राइवेट नंबर की तरह ही ट्रीट करेगा लेकिन जब आप किसी को कॉल करेंगे तो प्राइवेट नंबर की जगह कॉलर ID बनकर आएगा.

दोस्तों यहाँ पर हमें बताया है Hide Your Phone Number तरीके के बारे में जिससे कोई भी एंड्राइड यूजर अपने फ़ोन से कोई भी नंबर hide कर सकता है या फिर अपने फ़ोन नंबर को प्राइवेट नंबर बना सकता है. उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आया हो और आपके लिए हेल्पफुल रहा हो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में जरूर बताये.

Leave a Comment