Facebook Like कैसे बढ़ाये? आप एक Facebook user हैं. तो आपकी ये शिकायत हमेशा रहती होगी की आप चाहे कितनी भी अच्छी Post क्यों ना बना ले पर आपकी Post पर Like नही आते हैं. जितनी उम्मीद आपको रहती हैं. उससे कम ही like पोस्ट पर मिल पाते हैं. ऐसे में आप YouTube या Google पर Search करते होंगे की Facebook पर like कैसे बढ़ाये या जिस भी Purpose से आपने post create की हैं.
आपको Google पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी जो आपके FB पर कुछ सेकेंड में ही likes बढ़ाने का दावा करती हैं पर ये सारे likes fake होते हैं जिन्हें auto liker कहा जाता हैं. ये auto liker वाले likes आपके किसी भी काम के नही होते हैं. बहुत सारे Genuine way भी होते हैं जिनके जरिये आप आपके FB likes बढ़ा सकते है.
अगर Facebook use करने का main moto business हैं तो real likes ही बहुत ज्यादा जरुरत पड़ेगी. तो आइये जानते हैं की फेसबुक पेज पर रियल लाइक्स कैसे बढ़ाये?
फेसबुक पेज पर लाइक्स बढ़ाने के टॉप 10 तरीके
दोस्तों अगर आपके Facebook पर अच्छे likes हैं जो की genuine हैं. तो ये आपको बहुत ज्यादा फायदा पंहुचा सकते हैं. अगर आप एक Influencer बनना चाहते हो या आपकी कोई स्टोर हैं जिसका सामान आप ऑनलाइन sale करना चाहते हैं या आप अपना कोई business promote करना चाहते हैं.
कुछ भी नई चीज जो आप शुरू करना चाहते हैं, जिसके लिए आपको ज्यादा पब्लिक की जरुरत हैं या आप अपने काम को पूरी दुनिया तक पहुचाना चाह रहे हैं इसके लिए आपको अपने काम को ऑनलाइन लाना ही पड़ता हैं.
आपको ऑनलाइन public बहुत सारे ऑनलाइन platform आज के time में आपके पास मौजद हैं जैसे Twitter, Instagram, websites इन सभी ऑनलाइन platform में जो सबसे लोकप्रिय हैं वो Facebook हैं. ये काफी पुराना Social Networking Site हैं.
जो आपको घर बैठे पूरी दुनिया से जोडती हैं. पर बहुत कम ही लोग FB का सही use जानते हैं. नीचे कुछ helpful तरीके हम आपके लिए लेकर आये हैं जिनसे आप genuine likes अपने Page पर ला सकते हो.
1. Daily post करे
आपको daily अपने Facebook पर post करना होगा जिससे आपके और आपके friends के बीच में दूरियां ना पढ़े अगर आप ज्यादा दिन तक post नही करते हो तो आपके और friends के बीच gap बन जाता हैं जिससे धीरे धीरे वो आपका Content देखना बंद कर देते हैं.
आपकी post पर likes कम आना शुरू हो जाते हैं. अगर आप daily अपना content पर डालते रहोगे तो आपके friends आपसे connect रहेगे साथ ही आपसे और भी लोग जुड़ेंगे जिससे आपकी likes भी बढेगा.
2. Linkst.in
एक website हैं जिस पर जाकर आप अपना account add कर सकते हैं. ये website आपके FB likes real way में increase करने में आपकी help करेगी. यह वेबसाइट है जहा पर एक साथ सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल को एक साथ लिंक कर सकते है.
LinkStock बहुत पॉपुलर वेबसाइट है जहाँ पर आपको फ्री में अकाउंट बनाने को मिलता है और आपको यहाँ से और जानकारी मिल जायेगा Linkstock के बारे में
3. Caption add करे
जब भी आप post करे हमेशा caption add करे जिससे आप क्या चाहते हैं ये लोगों को पता चले अगर आप बिना caption add किये post कर देंगे तो लोगो तक आपकी बात नही पहुचेगी की आप क्या बताना चाहते हैं.
4. Comments का reply दे
या आप जब भी post करे लोगों से सवाल करे और उन्हें comment में जवाब देने को कहे. और अगर आपको comments आ रहे हैं तो आप उन्हें reply दे जिससे Facebook friends आपसे connect रहेंगे आपका account active होने से भी आपके likes बढ़ते हैं real way में आपका account grow होता हैं.
5. Hashtag(#) टैग का use करे
जिस भी बारे में आपका content हैं आप उनसे जुड़े कर current में जो # use हो रहे हैं उनका use करे जिससे आपका account promote होगा आपकी post ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाई देगी # का use करने से आपका content ज्यादा लोगो के बीच पहुचता हैं. ये आपकी post पर likes तेजी से बढ़ाने का काम करता है.
6. Ads चला कर
दोस्तों अगर आपका कोई business हैं तो आपको page create करना पड़ेगा जिससे आप अपने content पर like बढ़ाने के लिए ads का use कर सकते है आपको जितने भी लोगों तक आपका content पहुचना हैं उसके लिए आप ad का use कर सकते हैं ads चलाने के लिए facebook आपसे पैसे लेता हैं.
ये ads paid होती हैं ad में facebook आपके content ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचता हैं जिससे आपके facebook पर follower भी बढ़ते हैं और likes भी.
7. Facebook Story डाले
आपको हमेशा आपके facebook को active रखना होगा जो भी social मिडिया पर हो रहा हैं उसमे अपनी activities डाले daily story रखे जिससे लोग हमेशा आपसे connect रहे.
8. Live आये
हर थोड़े दिनों में आप facebook पर live आये लोगों से सवाल करे उन्हें जवाब दे ये भी आपके account को promote करेगा और like बढ़ाएगा.
9. Social मिडिया के ट्रेंड
का पार्ट बने videos post करे caption अच्छे से डाले जो लोगो को समझ आये.
10. टैग करे
अपनी post को हमेशा टैग करे जिससे आपका account प्रमोट होने के साथ likes भी बढेगा.
दोस्तों सोशल मिडिया एक्सपर्ट Jeff bullas ने कहा हैं की,
आप आपके facebook के likes बढ़ाओ ये आपके traditional email subscriber हैं जो आपके बहुत काम आ सकते हैं. आपका facebook account केवल friends create करने के लिए या आपकी पहचान के लिए ही नही है ये आपके बहुत काम आपने वाला एक Social Network हैं इसका use आप अच्छे से जानकर बहुत कुछ कर सकते हैं दोस्तों. बहुत से लोग आज कल facebook पर अच्छे likes होने से influencer हैं बहुत सी कंपनिया इन influencer को Product प्रमोट करने के पैसे देती हैं तो आप अपने facebook account से पैसे भी earn कर सकते हैं दोस्तों.
अगर आपके facebook पर 5000 friends हो जाते हैं तो इसके बाद account, page में बदल जाता हैं इसके बाद आप YouTube की तरह account को भी Monetization के लिए भेज सकते हो इससे आपके FB page पर Google ads आना शुरू हो जाती हैं जिससे भी आप पैसे कमा सकते हो. दोस्तों को business purpose से use कर रहे हो या आप influencer बनना चाहते है तो आपके likes real होने बेहद जरुरी हैं.
तो दोस्तों आपको हमारी यह post कैसी लगी comment में जरुर बताये अगर आपके अभी भी कुछ सवाल रह गए हैं आप हमें comment में बताऐ हम उनका जवाब देनी की पूरी कोशिश करेंगे.