26 जनवरी 2023 को देश का 74वां गणत्रंत दिवस मनाया जायेगा और इस दिन हम एक दूसरे को Quotes और Wishes के माध्यम से बधाईया देते है. इसलिए यहाँ पर सबसे अच्छे Republic Day Hindi Quotes और Wishes के बारे में बताया गया है. जिसे आप दोस्तों, फॅमिली और ऑफिस के लोगो के साथ शेयर कर सकते है.
देश -प्रेम की भावना में ओतप्रोत होने के लिए यहाँ बताये गए Republic Day Quotes, SMS & Wishes के सहारे आप मित्रो, परिवार को इस गणत्रंत दिवस की बधाईया शेयर करे और पूरे जोश के साथ मनाये.
26 January / Republic Day 2023 Quotes in Hindi

चाँद में आग हो अम्बर क्या करे,
सुमन ही दुष्ट हो तो चमन क्या करे,
मुझसे मेरे तिरंगे ने रो रो कर कहा,
कुर्सियां ही भ्रष्ट हो तो मेरा वतन क्या करे.

ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है
ना बड़ा-सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी-सी बात का गौरव है
मै “हिन्दुस्तान” का हूं और “हिन्दुस्तान” मेरा है.

भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए,
दे तुझको हम सब सम्मान.

वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये
दिल एक है जान एक है हमारी
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी.

चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं.

हम हाथ मिलाना भी जानते है
और हाथ उखाड़ना भी
हम गांधी जी को भी पूजते है
और चंद्रशेखर आज़ाद को भी.

भारत की पहचान हो तुम,
जम्मू की जान हो तुम,
सरहद का अरमान हो तुम,
दिल्ली का दिल हो तुम,
और भारत का नाम हो तुम.

मुकुट हिमालय
हृदय में तिरंगा
आँचल में गंगा लायी है
सब पुण्य, कला और
रत्न लुटाने देखो
भारत माता आयी है.

चढ़ गए जो हंसकर सूली
खाई जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं
जो मिट गये देश पर
हम उनको सलाम करते हैं.
भारतीय सैनिक कहते हैं –
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना।
लहू देकर जिसकी हिफ़ाज़द की हमने,
उस तिरंगे को आँखों में बसाये रखना.

माँ तूझे सलाम
तू मस्तक पर विराजे
यही हैं मेरी शान
तिरंगा मिले कफन में मुझे
यही उपहार होगा तेरा
हर जीवन तेरे आँचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा.

भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान,
दशकों से खिल रही भारत की अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रच गया इतिहास,
इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विश्वास.
Republic Day Hindi Song
मैं इसका हनुमान हूँ
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देश लो
अंदर बैठा हिंदुस्तान है.
देशभक्ति शहीदों के बलिदान से
स्वतंत्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो तो
गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम.
आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें.
खुशनसीब हैं वो लोग, जो सीमा पर मरते हैं और अमर हो जाते हैं। हमारी बदनसीबी है यह, की हम आम ज़िन्दगी जिये चले जाते हैं.
दिल के तार जुड़ गए हैं उससे
बेवफाई ना होगी मुझसे
उसकी भक्ति में ही सुकून हैं
ऐ भारत माँ क्या तूझे मेरा मस्तक कुबूल हैं.
Republic Day Popular Quotes:
जिस देश में पैदा हुए हो तुम…
उस देश के अगर तुम भकत नहीं…
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं.
आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है.
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है.
खूबसूरती ऐसी हैं मेरे वतन की
शान हैं दिल में तिरंगे की
जिन्दगी से इतना प्यार न रह गया
भारत माँ का दुलार ही जीवन बन गया.
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,
इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है.
आज सलाम है उन वीरों को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो माँ भी खुशनसीब होती है
बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है.
न पाल हिन्दू मुस्लिम का बैर
मेरी माँ के प्यार को न बना इतना गैर
उसके दिल में सभी समान हैं
सब मिलकर रहे इसी में उसकी शान हैं.
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
लेकिन वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपटकर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
Republic Day Motivational Quotes in Hindi
कुछ Motivation republic day quotes और wishes के बारे में बात हो जाये जो की हमारे मन में देश-प्रेम की भावना को पूरी तरह से उजागर कर दे और हम इस बार गणत्रंत दिवस के मौके पर देश और सैनिको के प्रति अपना प्यार व्यक्त करे.
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिंदुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना.
क्या हिन्दू क्या मुस्लिम
क्या सिक्ख क्या ईसाई
मेरी माँ ने कहा था
हम सब हैं भाई-भाई.
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
इतना सुंदर जीवन दिया हमें
कई लोगों की कुर्बानी ने
फैशन ने अंधा कर दिया हमे
जोश भरी जवानी में
क्या समझेंगे हम मौला इस आजादी का
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का.
क्या आप जानते है?
बचपन का वो भी एक दौर था
गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था
ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया
इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया.
चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें।
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला याद कर लें।।
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे।
देशभक्तों के खून की वो धारा याद करले.
भारत के गणतंत्र का सारे जग में मान, वर्षों से खिल रही उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मों को देकर मान, रच दिया इतिहास, इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास.
मेरा दिल, मेरी धड़कन मेरे जान हो तुम, अब तू मेरे वजूत की पहचान हो तुम।
हर बार में गर्व से सर उठाकर कहता हूँ, ऐ मेरे भारत देश, महान हो तुम.
भारत हमको जान से प्यारा है, सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है.
कोई न पूछो की क्या हमारी कहानी है।
हमारी पहचान है बस इतनी कि हम हिंदुस्तानी हैं.
शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा.
आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतन्त्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये.
भारतीय होने पर करो गर्व,
चलो मनाये लोकतंत्र का पर्व।
देश के दुश्मनों को हम मिलकर हराया।
अपने घरों में तिरंगा लहराए.
जो भी दीवार आयेगी अब सामने,
ठोकरों से उसे हम गिरा जायेंगे
देश को हमारा सलाम.
देशभक्तों के बलिदान से
स्वतन्त्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो तो
गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम.
जनवरी का महीना आया है, तो देशप्रेम तो जगाना होगा,
चाहे जितना झगड़े साल भर, एक दिन के लिए ही सही पर सबको भारतीय बनाना होगा।
आज फिर गणतंत्र दिवस आया है संग अपने देखो वो क्या.
सभी देशप्रेमियों को हमारी तरह से गणत्रंत दिवस की ढेरो शुभकामनाये हर साल इसी तरह हम अपने देश के साथ बड़े पर्व को मनाये और अपने दोस्तों, परिवार और साथ काम करने वालों को Republic day Hindi quotes share करते रहे. आप अपने विचार भी कमेंट में लिखे की देश प्रति आपका लगाव किस तरह से है.