RTO Vehicle Fitness Certificate कैसे बनवाये?

RTO Vehicle Fitness Certificate अब हर के गाड़ी को बनवाना होगा जो की इसके अंतर्गत आते है क्योकि भारत सरकार ने अभी जल्दी ही के नया नियम निकला जिसमे सभी वाहनों का fitness test किया जायेगा और एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा अगर आपके पास कोई Vehicle है तो उसके लिए Vehicle Fitness Certificate बनवाना होगा और यह कैसे बनता है? इसके क्या प्रोसेस है इसके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे.

भारत में जितने भी Vehicle commercial काम के लिए इस्तेमाल किये जाते है जैसे transport, Ola, Uber या दूसरे किसी बिज़नेस में इस्तेमाल किये जाते है. सभी को Fitness certificate चाहिए होता है. जो Vehicle private काम के लिए इस्तेमाल होते है उन्हें RTO fitness certificate नहीं चाहिए होता है इसकी जगह पर private vehicles को roadworthiness certificate चाहिए होता है.

यहाँ पर हम कुछ सवालों के माध्यम से जानकारी हासिल करेंगे ये सभी प्रोसेस कैसे होते है? और एक vehicle owner को इसके लिए क्या-क्या करना होता है.

Vehicle Fitness Certificate क्या है?

RTO Vehicle Fitness Certificate

कमर्शियल वाहनों का इस्तेमाल सामान ढोने या फिर यात्रियों को ट्रेवल कराने के लिए होता है ऐसे में इनकी सेफ्टी बहुत जरुरी है इसलिए road & transport ministry ने एक नया नियम लगाया है जिसमे सभी कमर्शियल वाहनों का फ़िटनेस टेस्ट किया जायेगा और उन्हें टेस्ट के आधार पर एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा और इसी को Fitness certificate कहते है.

यह केवल उन्ही वाहनों को मिलेगा जो की टेस्ट को पास करते है अगर कोई वाहन फेल हो जाता है तो उसको सर्टिफिकेट नहीं दिया जायेगा और उस वाहन को रोड पर चलने योग्य नहीं माना जायेगा. फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने का काम हर एक शहर के RTO office से होता है और इन्ही की ज़िम्मेदारी होता है वाहन टेस्ट करने की भी.

Vehicle Fitness Certificate की जरुरत क्यों है?

सबसे बड़ी बात सरकार ने इसे जरुरी कर दिया है की हर एक कमर्सिअल व्हीकल के पास फिटनेस सर्टिफिकेट होना चाहिए और दूसरे जो की जरुरी है. इस सर्टिफिकेट में वाहन के सभी टेस्ट के रिजल्ट लिखे होते है जैसे की मेकेनिकल इशू, एमिशन इशू, टेक्निकल इशू तो इससे RTO को तुरंत आईडिया मिल जाता है यह वाहन रोड पर चलने लायक है या नहीं है.

अगर किसी वाहन के पास यह सर्टिफिकेट नहीं है तो उसको भारी चालान देना पड़ सकता है या फिर RTO कुछ समय के लिए License रद्द कर सकता है. ऐसे में हर के Vehicle owner को फिटनेस सर्टिफिकेट तो बनवाना होगा तभी वह रोड पर चल सकते है और अगर दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहर से है तो एक दिन भी इसके बिना काम नहीं बन सकता है.

आवश्यक दस्तावेज:

जब आप Fitness certificate के लिए apply करेंगे तो इसके लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी और वह आपके पास पहले से होने चाहिए तभी आप फॉर्म भर कर सबमिट कर सकते है.

  • Form-CFA एप्लीकेशन फॉर्म चाहिए.
  • Vehicle registration certificate चाहिए.
  • Valid insurance policy चाहिए.
  • Valid Emission Certificate होना चाहिए.
  • Valid Tax Details होना चाहिए

RTO Vehicle Fitness Certificate Online Apply कैसे करे?

अब आपको आइडियल मिल ही गया होगा की RTO फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाना क्यों जरुरी है? ऐसे में अगर आप अपने कमर्शियल वाहन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो यहाँ पर फुल गाइड से आपको मदद मिलेगा.

स्टेप 1. स्मार्टफोन, टेबलेट या कंप्यूटर कही पर ब्राउज़र ओपन करे और Parivahan ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे.

स्टेप 2. अब आप Online Services >Vehicle Related Services को सेलेक्ट करे. यहाँ पर सभी स्टेट्स के ऑप्शन मिलेंगे जो भी आपका स्टेट हो उसे सेलेक्ट करे.

स्टेप 3. अब व्हीकल Registration number की मदद से account बनाये और एप्लीकेशन पर जाकर Fitness Certificate > Enter Chassis number > Enter Mobile Number > Click Generate OTP

स्टेप 4. OTP दर्ज करे और सभी डिटेल को वेरीफाई करे उसके बाद Payment ऑप्शन पर क्लिक करके confirm payment करे और जो भी तरीके का इस्तेमाल करके पेमेंट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे और पेमेंट करे.

स्टेप 5. अब आपको यहाँ से एक Number मिलेगा जिसे नोट बनाकर रख ले और फिर date, venue और Test के जानकारी के लिए नजदीकी RTO office जाये.

स्टेप 6. RTO में जो डेट मिलेगा उस दिन आपके व्हीकल का टेस्ट होगा और अगर सब कुछ सही रहा तो RTO इसके लिए Fitness certificate issue कर देगा.

Vehicle Fitness Certificate Cost:

ये हम सभी जानते है RTO का कोई भी काम फ्री नहीं होता है ऐसे में अगर आपको सर्टिफिकेट चाहिए तो इसके लिए आपको एक तय फीस देना होगा जो की ऑनलाइन आप जमा करा सकते है. यहाँ पर सभी व्हीकल के हिसाब से cost शेयर किया है आपका वाहन जिस केटेगरी में आता है उस हिसाब से आपको पैसे देने होंगे.

Sr. No. Service Fee
1 Conducting test of a vehicle for grant or renewal of a certificate of fitness
Medium or Heavy motor vehicle Manual: Rs. 600
Automated: Rs. 1000
Three-wheeled or quadricycle or light motor vehicle Manual: Rs. 400
Automated: Rs. 600
Bike Manual: Rs. 200
Automated: Rs. 400
2 Grant or renewal of letter of authority Rs. 15000
3 Grant or renewal of a certificate of fitness for motor vehicle Rs. 200 additional fees.
4 An appeal under rule 70 Rs. 3000
5 Issue of duplicate letter of authority Rs. 7500
6 Any application not covered under entries at Serial Nos. 1 to 14 above Rs. 200

RTO Vehicle Fitness Certificate Download कैसे करे?

जब आपका सारा काम सही तरीके से हो जायेगा फिर आपको issue कर दिया जायेगा सर्टिफिकेट और आप उसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए बस आपको…

  • Parivahan वेबसाइट पर जाना होगा और अकाउंट लॉगिन करना होगा.
  • फिर आपको Online Services menu पर क्लिक करना होगा और Duplicate Fitness Certificate को सेलेक्ट करना होगा.
  • Chassis number और registration number दर्ज करना होगा फिर एक OTP आपके मोबाइल पर जायेगा जिसे दर्ज करना होगा.
  • Payment complete करके आप इसे फिर से आप पोस्ट के माध्यम से रजिस्टर एड्रेस पर हासिल कर सकते है.

दोस्तों RTO fitness certificate हर एक commercial vehicle के लिए जरुरी है अगर अपने अभी नहीं बनवाया है तो सबसे पहले इसी काम के लिए लग जाये और अगर पहले अपने इसके लिए काम किया तो कमेंट जरूर बताये की आपका experience RTO के साथ कैसा रहा ताकि दूसरे लोगो को मदद मिल सके.

Leave a Comment