Samosa Meaning In English – बहुत सारे लोग इंटरनेट पर ये सवाल सर्च करते है की समोसा को English में क्या कहते है? यानि समोसा का इंग्लिश नाम क्या है? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते है तो बिलकुल सही जगह है हम यहाँ पर इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. साथ में समोसा से जुड़े कुछ खाश facts के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे जो की बहुत सारे लोगो को नहीं पता है. ऐसे में अगर आपको इसी तरह की मजेदार जानकारी चाहिए तो हमारे वेबसाइट Techkari का नाम याद रखे.
अगर कोई इंटरनेट पर सर्च करता है की What is samosa called in English? यानि समोसा को इंग्लिश में क्या कहते है? तो उसे बहुत सारे अलग-अलग जानकारी मिलते है. इसकी वजह से बहुत सारे लोग कंफ्यूज रहते है की समोसा का कोई इंग्लिश नाम भी है या नहीं है.
Samosa In English
समोसा को इंग्लिश में कहा जाता है ‘Samosa’ और इसका दूसरा कोई इंग्लिश नाम नहीं है लोग अगर इसको इंग्लिश में कुछ कहते है तो समझ लीजिये वह अपनी सुविधा के लिए बोल रहे है. क्योकि यह एक भारतीय डिस है और इसका नाम यही है हिंदी हो या इंग्लिश दोनों में आप इसे समोसा कह सकते है और दुनिया के किसी भी कोने में आपको समोसा नाम से यह मिल जायेगा.
समोसा को एशिया के कई सारे देशो में 13वी शताब्दी से बनाया जा रहा है और इसको बहुत सारे तरीको से बनाया जाता है. अलग-अलग देशो में इसे अलग-अलग नाम से भी जाना जाता है.
समोसा को इराक, ईरान और अरब के कई देशो में sanbusak नाम से जाना जाता है लेकिन यह एक लोकल नाम है. अगर सच बात करे तो समोसा एक इंडियन डिस है जिसका कोई English नाम नहीं होता है इसे इंग्लिश में भी Samosa ही कहा जाता है बिलकुल Jalebi की तरह और इसको पूरी दुनिया में पहचान इंडियंस ने दी.
आज भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में समोसा खाया जाता है और चुकी यह एक नमकीन डिस है तो लोग इसे बड़े चाव के साथ खाते है. इंडिया में आपको अलग-अलग राज्य में अलग-अलग तरीके के समोसे देखने को मिल जायेंगे कही पर नार्मल आलू समोसा तो कही मीठा, पनीर, चाउमीन और तंदूर समोसा भी आपको मिल जायेगा.
Translations of समोसा
समोसा के और भी बहुत सारे translation है जिनका इस्तेमाल लोग अपने सहूलियत के हिसाब से करते है. या कहे की समोसा के दूसरे नाम जिन्हे आपको जानना चाहिए.
- पाई
- गड़बड़
- कचौड़ी
- गड़बड़
- अस्तव्यस्तता
समोसा कैसे बनाया जाता है?
अगर आप इंडिया में कही पर भी है लड़का, लड़की कोई भी सभी ये नमकीन, मसालेदार डिस बनाने आता है और सभी को इसके इंग्रेडिएंट के बारे में पूरी जानकारी होती है. ऐसे में अगर आप नए है और आपको कोई आईडिया है. तो यहाँ पर एक Samosa making video और इसमें इस्तेमाल होने वाले सामानो के नाम मिल जायेंगे.
- मैदा
- तेज
- आलू
- नमक
- प्याज
- धनिया
- लाल मिर्च
- गरम मसाला
Khana Manpasand इंडिया का एक टॉप YouTube channel है जो इसी तरीके से खाना बनाने से रिलेटेड वीडियो शेयर करते है. यह वीडियो इसी चैनल का है अगर आप और भी बहुत सारे इंडियन डिस को बनाना चाहते है तो इनके चैनल को सब्सक्राइब कर ले आपको अपडेट मिलता रहेगा। इस वीडियो में इन्होने घर पर समोसे बनाने के बारे में बताया है जिसमे पूरी स्टेप By स्टेप गाइड है.
इन्हे भी देखे,
समोसा कैसे खाया जाता है?
समोसा बनाना बहुत आसान है और इसे कोई भी व्यक्ति एक बार देखने के बाद बना सकते है. इसको बनाने के लिए आलू, प्याज का स्पाइसी इंग्रेडिएंट तैयार किया जाता है और फिर मैदे के रोटी में भर कर तेल में छान लिया जाता है. उसके बाद इसे टमाटर की चटनी के साथ खाया जाया है.
इंडिया के हर एक राज्य में आपको समोसा मिल जायेगा और पूरी दुनिया में जहा-जहा इंडियंस बसे हुए है आपको समोसा खाने को जरूर मिलेगा यहाँ तक की दुनिया के सबसे बड़े शहर लंदन, टोक्यो, न्यू यॉर्क में भी आपको समोसा खाने को मिल जायेगा.
Facts about Samosa
- सबसे अच्छा समोसा माना जाता है वेजिटेबल समोसा को और यह सबसे healthy समोसा होता है जिसे पूरी दुनिया में खाया जाता है. खाशकर वेजिटेबल समोसा किड्स के लिए बहुत पॉपुलर है.
- इंडिया में समोसे को बहुत तरीके से खाया जाता है जैसे की लाल चटनी के साथ, हरी चटनी के साथ, समोसा चाट, समोसा मटर और भी लोग क्रिएटिव तरीके से समोसे का अलग-अलग Snacks बनाते है.
- बहुत सारे लोग जानकारी नहीं है की समोसा की शेप पिरामिड जैसा क्यों होता है? जैसा की मैंने बताया की समोसे को एशिया के बहुत से देश में खाया जाता है और इसका नाम भी पिरामिड की वजह से पड़ा क्योकि अरब देशो में पिरामिड को Samsa कहा जाता है और वही से शब्द आया समोसा का.
- समोसे को कई तरीको से बनाया जाता है लेकिन सबसे फेमस आलू समोसा है और इंडिया में ही नहीं पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा आलू समोसा खाया जाता है.
दोस्तों यहाँ पर हमें जानकारी हासिल किया है की समोसा को इंग्लिश में क्या कहते है? अगर आप Instagram पर इसके अलग-अलग नाम देख कर confuse हो गए है तो आपको यहाँ से जानकारी मिल जायेगा की इसका ओरिजिनल इंग्लिश नाम क्या है और अगर आपका कोई और सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट में इसके बारे में जानकारी दे सकते है.