सरल जीवन बीमा योजना 2022 में नए अपडेट

Saral Jeevan Bima Yojana Apply online के लिए यहाँ बताये गए नियमो का पालन करना होगा यह योजना 2022 में इन्शुरन्स कम्पनीज द्वारा लाया गया है. सरल जीवन बीमा योजना से भारतीय नागरिको को लाभ मिलेगा और जो लोग भी इस योजना के लिए एलिजिबल है. यहाँ बताये गए सरल बीमा योजना से अपना मानक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी हासिल कर सकते है. इस आर्टिकल में कवरेज, लाभ और पात्रता से जुड़े सारे सवालों के जवाब होगा की कैसे कोई व्यक्ति LIC या दूसरे टर्म इन्शुरन्स कम्पनीज से सरल योजना का लाभ उठा सकता है.

सरल जीवन बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और 2021 में बहुत सारे लोगो ने इसके लिए अप्लाई किया था और इसका लाभ उठाया था और अब 2022 में इस टर्म इन्शुरन्स प्लान के लिए रजिस्ट्रेशन करके देश के और भी सारे नागरिक लाभ उठा सकते है. ऐसे में यहाँ बताये गए योजना के नियमो को ध्यान से पढ़े और अगर इस जीवन बीमा योजना के पात्र आप तो यहाँ पर जो ऑनलाइन एबीएसएलआई, एसबीआई, और एलआईसी जैसे दूसरे इन्शुरन्स प्लान में अप्लाई करे.

सरल जीवन बीमा क्या है?

सरल जीवन बीमा योजना एक टर्म इन्शुरन्स प्लान है जिसका लाभ 18 साल से लेकर 65 साल के लोग उठा सकते है. इस टर्म प्लान की अवधि 5 साल से लेकर 40 साल तक होती है और इसमें कम से कम 5 लाख और अधिकतम 25 लाख रुपये का बिमा होता है. शायद आपको इसका नाम सुनकर आईडिया ना हो यह के लेकिन इस योजना में वेटिंग पीरियड 45 दिन का है और अगर आज सरल बिमा योजना में कोई रजिस्ट्रेशन करता है और 45 दिन के अंदर उस व्यक्ति की किसी भी वजह से मृत्यु हो जाता है तो इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा.

टर्म इन्शुरन्स प्लान की वजह से इसके कुछ नियम ऐसे है जो समझाना बेहद जरुरी है. क्योकि इसको खरीदने के लिए कस्टमर को कम से 45 दिन वेट करना होगा और अगर उसके बाद कस्टमर को भगवान् ना करे कुछ हो जाता है तो जो भी नोमनी होगा उसे बिमा द्वारा तय की गयी राशि एक बार में दे दी जाएगी.

सरल जीवन बीमा योजना का दूसरा जो सबसे खाश बात है यह जेंडर, धर्म, जाति या एजुकेशन पर निर्भर नहीं करता है. अगर कोई इस योजन को खरीदता है और किसी वजह से खुदखुशी कर लेता है तो उसके परिवार को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

सरल जवाब बीमा योजना के हाइलाइट्स

योजना का नाम सरल जीवन बीमा योजना
किस ने लांच की भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्य सरल इंश्योरेंस कवर प्रदान करना।
साल 2022
ऐज लिमिट 18 से 65 साल
अवधि 5 से 40 साल
न्यूनतम और अधिकतम राशि 5 लाख और 25 लाख
योजना का प्रकार टर्म प्लान

सरल जीवन बीमा योजना 2022 में नए अपडेट

सरल जीवन बीमा योजना 2022 के नए अपडेट के हिसाब से कोई भी बदलाव नहीं किये गए है. जो लोग 2021 में अप्लाई कर चुके है उन्हें फिर से करने की जरुरत नहीं है. इस प्लान में कोई भी देशी नागरिक जिसकी उम्र 18 साल से लेकर 65 साल के बीच में हो वह इस के अंतर्गत अपने टर्म प्लान 5 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये के बीच ले सकता है.

Saral Jeevan Bima Yojana 2022 प्रीमियम राशि जमा करने के लिए कस्टमर्स को 3 विकल्प मिलेंगे – 5 और 10 साल की अवधि के लिए सिमित भुगतान और सिंगल प्रीमियम होगा और जब पालिसी शुरू होगा उसके बाद 45 दिन का वेटिंग पीरियड होगा जिसमे ग्राहक के साथ अगर कोई अनहोनी हो जाती है. तो पीरियड के द्वारन बीमा कंपनी जिम्मेदार नहीं होगी और ना ही वह कोई भुगतान करेगी.

सरल जीवन बीमा योजना पात्रता

जीवन बीमा योजना के अपने कुछ मापदंड होते है जिससे इन्शुरन्स कम्पनीज उस ग्राहक को चुनती है. जिन्हे टर्म प्लान देना होता है वैसे तो इसका प्रात्रता बहुत बेसिक है जिस तरह से दूसरे किसी सरकारी या फिर इन्शुरन्स प्लान के लिए जरूरते होती है. सरल जीवन बीमा के लिए भी पात्रता ठीक उसी प्रकार है. यहाँ पर कुछ इनके मापदंड दिए गए है.

  • व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 65 साल होनी चाहिए.
  • बिमा के लिए पहले से राशि तय की गयी है जो की न्यूनतम 5 लाख रुपये और अधिकतम 25 लाख रुपये है.
  • प्रीमियम भुगतान के तरीके मासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक होगा.
  • योजना लेने वाले के लिए 45 दिन का वेटिंग पीरियड होगा उसके बाद बिना लागू होगा.

सरल जीवन बीमा के लाभ

अभी तक आपको समझ में आ गया होगा की सरल जीवन बीमा का उद्देश्य क्या है, यह कोई Mutual Fund Plan नहीं है. यह एक टर्म सुरक्षा प्लान है जो की देश के बड़े बड़े Banks और Insurance companies द्वारा दिया जाता है. इस योजना से किसी भी नागरिक को क्यों जुड़ना चाहिए इसके कुछ लाभ यहाँ पर अगर कोई इच्छुक है तो उसे प्लान लेने के बाद कुछ इस तरह के लाभ मिलेंगे.

  • अगर बीमाधारक के साथ 45 दिन बाद कुछ अनहोनी हो जाती है जिसके वजह से उनकी मृत्यु हो जाती है. तो रजिस्ट्रेशन के समय जिस भी नॉमिनी का नाम होगा उसे बीमा कंपनी एक बार में सारी राशि भुगतान करेगी.
  • बीमाधारक को बिमा राशि जमा करने के लिए कई सारे प्रीमियम प्लान मिलते है जैसे की मासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक तो इससे प्रीमियम जमा करने में बहुत आसानी हो जाता है.
  • सरल जीवन बीमा COVID-19 के कारण मृत्यु को कवर करता है.
  • लॉयल्टी एडिसन(अगर कुछ है तो).
  • बीमित रकम (अर्थात मासिक प्रीमियम का 250 गुणा) +
  • हर वर्ष जीवन बीमा के Rs. 1,50,000 तक के प्रीमियम भुगतान पर आयकर की धारा 80C के तहत छूट दी जाती है.
  • मृत्यु लाभ तथा मैच्युरिटी लाभ भी आयकर की धारा 10(10D) के तहत करमुक्त होती है.

सरल जीवन बिमा कम्पनीज

जैसा की ऊपर बताया गया है की देश के बहुत सारे इन्शुरन्स कम्पनीज है जो की IRDA (Insurance Regulatory and Development Authority) के अंतर्गत जीवन बीमा योजना ऑफर करती है. यहाँ पर इनमे से कुछ कम्पनीज के नाम बताये गया है जिसका अपना बिमा कैलकुलेटर भी है. जिससे कोई भी व्यक्ति जाकर प्लान को कैलकुलेट कर सकता है और उसके बाद 5 लाख से लेकर 25 लाख के बीच कोई प्लान चुन सकता है.

संख्या क्रमांक कंपनी का नाम
1 ICICI Prudential Life Insurance Co. Ltd.
2 Aviva Life Insurance Co. India Ltd
3 Life Insurance Corporation of India
4 Sahara India Life Insurance Co. Ltd.
5 Aegon Life Insurance Co. Ltd
6 PNB MetLife India Insurance Co. Ltd.
7 Birla Sun Life Insurance Co. Ltd
8 DHFL Pramerica Life Insurance Co. Ltd
9 Max Life Insurance Co. Ltd.
10 Bajaj Allianz Life Insurance Co. Ltd.
11 India First Life Insurance Co. Ltd
12 Exide Life Insurance Co. Ltd
13 Bharti AXA Life Insurance Co. Ltd.
14 HDFC Standard Life Insurance Co. Ltd.
15 Kotak Mahindra Old Mutual Life Insurance Ltd.
16 Reliance Life Insurance Co. Ltd
17 IDBI Federal Life Insurance Co. Ltd
18 Star Union Dai-Ichi Life Insurance Co. Ltd
19 Canara HSBC Oriental Bank of Commerce Life Insurance Co. Ltd
20 Shriram Life Insurance Co. Ltd
21 Edelweiss Tokio Life Insurance Co. Ltd
22 SBI Life Insurance Co. Ltd
23 Future Generali India Life Insurance Co. Ltd
24 Tata AIA Life Insurance Co. Ltd.

सरल जीवन बीमा टर्म प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • इस योजना के लिए सबसे आवश्यक है की रजिस्ट्रेशन करने के लिए भारत का नागरिक होना जरुरी है.
  • इसके साथ उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होना चाहिए.
  • अड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक होना चाहिए.
  • पासपोर्ट साइज का एक फोटो चाहिए.
  • मोबाइल नंबर और ईमेल Id
  • पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट या फिर वोटर ID कार्ड चाहिए.

सरल जीवन बिमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1. सबसे पहले ऊपर दिए गए लिस्ट में से कोई एक इन्शुरन्स कंपनी चुने जिससे आप प्लान लेना चाहते है.

स्टेप 2. अब उस जीवन बीमा कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.

स्टेप 3. सभी इन्शुरन्स कंपनी के वेबसाइट के होमपेज पर भी सरल जीवन बिमा के बारे में जानकारी होता है और रजिस्ट्रेशन लिंक होता है. उस लिंक पर क्लिक करे जैसा की LIC के वेबसाइट पर आप देख सकते है.

LIC Saral Jiwan Bima

स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन करने के लिए नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, और ईमेल डिटेल दर्ज करके फार्म को पूरा भरे.

स्टेप 5. एड्रेस और पहचान के लिए जो-जो आवश्यक दस्तावेज मांगे गए है उनका डिटेल भरे और उन्हें अपलोड करे.

स्टेप 6. फॉर्म पूरा भरने के बाद एक बार रिव्यु करे और सभी जानकारी जो अपने भरा है उसे अच्छे से जाँच ले.

स्टेप 7. फॉर्म को सबमिट कर दे.

स्टेप 8. सबमिट करने के बाद जो रशीद और फॉर्म का कॉपी मिले उसे कंप्यूटर या मोबाइल पर प्रिंट करके सेव कर ले.

इस तरह से कोई भी भारतीय नागरिक लाइफ इन्शुरन्स प्लान ले सकता है और अगर कोई सवाल है तो हमारे Helpline Number Finder का इस्तेमाल करके किसी भी इन्शुरन्स कंपनी के एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते है. यहाँ पर सभी प्रकार के समस्याओं का समाधान मिल जायेगा.

उम्मीद करते है आपको जानकारी पसंद आया हो और आप सरल जीवन बीमा योजना 2022 में रजिस्ट्रेशन करके इसका लाभ उठा सकते है. इस तरह के और भी जरुरी इंटरनेट जानकारी के लिए Techkari वेबसाइट का नाम याद रखे यहाँ पर हर दिन नए पोस्ट अपडेट किये जाते है. जो की इस तरह के इन्शुरन्स, बैंकिंग और इंटरनेट से जुड़े होते है. इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे.

3 thoughts on “सरल जीवन बीमा योजना 2022 में नए अपडेट”

  1. hello, your site as risk, maine try kiya tha aapko contect karne ka but contect nahi kar paya, aapki site ki theme me vulnerability hai, jisse koi bhi aapki site me access le sakta hai, please check your site

    Reply

Leave a Comment