बहुत सारे लोगो का सवाल होता है की SBI Pension Seva Android App क्या है? तो जानकारी के बता दे भारतीय स्टेट बैंक का SBI Pension Seva नाम से एंड्राइड अप्प है. यहाँ पर हम यही जानकारी हासिल करने वाले है SBI Pension Seva Android App Download कैसे करे? और देश का कोई पेंशन धारक इस मोबाइल अप्प पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
SBI Pension Seva Portal App Download करना आसान है. लेकिन जब इसके बारे में जानकारी हो और बहुत सारे लोगो को आईडिया नहीं है. भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए कोई ऐसा सेवा भी बनाया है. जहा से नौकरी से रिटायर लोग जाकर रजिस्टर कर सकते है. खुद के Pension Status और उससे जुड़े तमाम जानकारी हासिल कर सकते है.
तो ऐसे में अगर अपने भी SBI Pension Seva App पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है. तो परेशान होने की जरुरत नहीं है हम यहाँ पर जानकारी देंगे की SBI Seva App डाउनलोड करके पेंशन के पेमेंट स्टेटस को चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है? चुकी यह पोस्ट थोड़ा विस्तार से होने वाला है. Pension seva portal जुड़े जानकारी को पहले समझे.
SBI Pension Seva Portal Android App
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जिसको हम भारतीय स्टेट बैंक और SBI के नाम से जानते है. यह एक ऑनलाइन पोर्टल प्रोवाइड करता है जिसको SBI पेंशन सेवा पोर्टल नाम से जानते है. SBI Pension Seva Portal के माध्यम से ऐसे पेंशनधारक जिनका सैलरी अकाउंट SBI बैंक में है वो अपने पेसिओं से जुड़े सभी जानकारी इस पोर्टल से हासिल कर सकते है.
मोबाइल यूजर के डिमांड को देखते हुए स्टेट बैंक ने तय किया एक पेंशन सेवा पोर्टल का एंड्राइड अप्प बनाया जो की कस्टमर पर पेंशन पेमेंट स्टेटस और अकॉउंट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. App भी बिलकुल ऑनलाइन पोर्टल की तरह ही है जो की मोबाइल पर पेंशनधारक सभी तरह के बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल किया जाता है.
कोई भी पेंशनधारक SBI Pension Seva Portal Android App को Download कर सकते है. अपने सैलरी अकाउंट और रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर के माध्यम से इस अप्प पर रजिस्टर कर सकते है. यहाँ पर इसके बारे में भी बताया गया है कैसे इसे डाउनलोड कर सकते है? और उसपर रजिस्टर कैसे कर सकते है?
पेंशनधारक यहाँ से अपने पेंशन स्लिप और Form 16 डाउनलोड कर सकते है. ऐसे और भी बहुत सारे बेनिफिट्स मिलते है इस पोर्टल से और यहाँ पर खुद देख सकते है.
SBI Pension Seva Portal के फायदे
- App से पेंशन पेमेंट स्लिप डाउनलोड किया जा सकता है.
- Form 16 फॉर्म डाउनलोड कर सकते है.
- पेंशन के सभी transactions डिटेल्स चेक कर सकते है.
- इन्वेस्टमेंट रिलेटेड जानकारी हासिल कर सकते है.
- Life Certificate Status चेक कर सकते है.
- पेंशन पेमेंट के बारे में SMS Alert द्वारा जानकारी मिल जाता है.
- पेंशनधारक ईमेल और पेंशन देने वाले बैंक ब्रांच से पेमेंट स्लिप ले सकते है.
SBI Pension App के बारे में जरुरी जानकारी
बैंक का नाम | SBI |
ऑनलाइन पोर्टल का नाम | पेंशन सेवा पोर्टल App |
किसको फायदा मिलेगा | पेंशनधारक |
किस देश के लिए | भारत |
पोस्ट का नाम | SBI पेंशन सेवा App डाउनलोड और रेगिस्ट्रशन |
कस्टमर सपोर्ट ईमेल एड्रेस | support.pensionseva@sbi.co.in | customercare@sbi.co |
हेल्पलाइन नंबर | 18004253800/1800112211 OR 080-26599990 |
क्या फायदे मिलेंगे | App से पेंशन पेमेंट स्लिप डाउनलोड किया जा सकता है. Form 16 फॉर्म डाउनलोड कर सकते है. पेंशन के सभी transactions डिटेल्स चेक कर सकते है. इन्वेस्टमेंट रिलेटेड जानकारी हासिल कर सकते है. Life Certificate Status चेक कर सकते है. पेंशन पेमेंट के बारे में SMS Alert द्वारा जानकारी मिल जाता है. पेंशनधारक ईमेल और पेंशन देने वाले बैंक ब्रांच से पेमेंट स्लिप ले सकते है. |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.pensionseva.sbi/ |
SBI Pension Seva Portal Android App Registration
SBI Pension Seva Portal App Download करने के लिए सबसे पेंशनधारक को ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अकाउंट वेरीफाई करना होता है. ऐसे में सबसे पहले पेंशन पाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है. लेकिन इसके कुछ रिक्वायरमेंट्स होते है और यहाँ पर पूरा लिस्ट दिया गया है.
- आधार कार्ड
- लाइफ सर्टिफिकेट
- पेंशन डायरी
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- पासबुक का फ्रंट पेज
- रिटायरमेंट सर्टिफिकेट
- एड्रेस प्रूफ
- पैन कार्ड
सेवा पोर्टल पर कौन रजिस्टर कर सकता है?
ये बड़ा सवाल है की पेंशन सेवा पोर्टल पर कौन रजिस्टर कर सकता है? क्योकि इसके नाम से समझ जायेंगे की इस पोर्टल पर केवल ऐसे लोग अकाउंट बना सकते है. जो की SBI अकाउंट का इस्तेमाल करते है और पेंशन होल्डर है.
कोई दूसरा यूजर इस वेबसाइट पर आकर अपने रजिस्ट्रेशन ना करने लगे इसलिए SBI ने कुछ क्राइटेरिया सेट किया है. जो की इस प्रकार है
- केवल पेंशनधारक इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है.
- यह पोर्टल उन लोगो के लिए जिनका पेंशन अकाउंट SBI में है.
- ऊपर दिए गए सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए.
SBI पेंशन सेवा पोर्टल पर रजिस्टर कैसे करे?
सब कुछ रेडी हो और एक पेंशनधारक अपने पेमेंट स्टेटस, Form 16, और ट्रांसक्शन्स जैसे इनफार्मेशन चाहिए। तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत होगा और यहाँ अपर स्टेप्स बताया गया है. जहा से कोई मोबाइल का इस्तेमाल करके अकाउंट बना सकते है.
Step 1. सबसे पहले Bank सेवा पोर्टल पर जाये – https://www.pensionseva.sbi
Step 2. New User Registration वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
Step 3. अब यह पर Account Number, Date of Birth और कॅप्टचा वेरिफिकेशन करके Next बटन पर क्लिक करे.
Step 4. अब नेक्स्ट ऑप्शन में बैंक से जुड़े डाक्यूमेंट्स जैसे की पासबुक फोटोकॉपी, आधार नंबर, पैन नंबर और बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करके सबसे करे.
Step 5. User ID और Password आपको ईमेल और SMS द्वारा मिल जायेगा उसको सेव कर ले.
Step 6. फिर से Step 1 को फॉलो करे.
Step 7. अबकी बार Login वाले बटन पर क्लिक करे.
Step 8. User ID और Password दर्ज करके लॉगिन करे.
Step 9. अब यहाँ पर पेंशन सेवा डैशबोर्ड मिल जायेगा.