वैज्ञानिक नाम क्या है? Scientific Name In Hindi

आज इस पोस्ट में हम जानकारी हासिल करेंगे की वैज्ञानिक का क्या नाम है? और इंसान, जानवर और पेड़-पौधों के वैज्ञानिक नाम क्यों होते है? इन सब के बारे में यहाँ पर विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे ऐसे में अगर आप किसी जीव-जंतु का Scientific Name जानना चाहते है तो आपको कारण भी साफ़ पता चल जायेगा और आप Scientific Name In Hindi में सब कुछ समझ सकते है.

धरती पर कोई भी हो सभी के जाति का एक Scientific name होता है जो की इस्तेमाल किया जाता है विज्ञान के क्षेत्र में और आप सभी स्कूल, कॉलेज में इसके बारे में जरूर पढ़े होंगे ऐसे में बहुत से जानवर ऐसे होते है जिनका साइंटिफिक नाम अकसर परीक्षाओं में पूछा जाता है और आपको इसके बारे में जानकारी ना होने के कारण आप जवाब दे नहीं पाते है.

इसलिए हमने सोचा क्यों नाम यहाँ पर बताया जाए की Scientific name क्या होता है? इंसान का Scientific name क्या है? और इस तरह के सभी लिस्ट कहाँ से मिलेंगे इन सब के बारे में जानकारी आपको यहाँ से मिलेगा और घर बैठे हज़ारो रुपये की जानकारी फ्री में हासिल कर सकते है. ऐसे में अगर आपको किसी भी Animal, plant या किसी भी चीज़ का साइंटिफिक नाम जानना है तो आप इसे पूरा ध्यान से पढ़े.

वैज्ञानिक नाम क्या है?

वैज्ञानिक नाम का इंग्लिश में नाम होता है Scientific name होता है. धरती पर जितने भी प्रजातियां (species) हैं सभी का two-part scientific name होता है. जिसे द्विपद नामकरण (binomial nomenclature) नाम जाना जाता है. इसका इस्तेमाल किया जाता है क्योकि जूलॉजी और इंटरनेशनल लॉ के मुताबिक़ किसी भी के प्रजाति का एक से ज्यादा नाम नहीं होना चाहिए.

इसलिए पूरी दुनिया में जितने भी प्रजाति है सभी के केवल एक ही Scientific name होता है और चाहे उसकी कितनी भी प्रजाति हो, इसलिए हमेशा जूलॉजी में साइंटिफिक नाम को वैल्यू दिया जाता है और रिसर्चर किसी प्रजाति के नाम को उसके साइंटिफिक नाम से ही याद रखते है. इससे उन्हें उस प्रजाति के बारे में विस्तार से अध्यन करने में मदद मिलता है.

अगर गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम Carassius auratus होता है और यह नाम किसी और दूसरे प्रजाति का नहीं हो सकता है. ऐसे में अगर कही पर भी Carassius auratus नाम लिखा है तो यह गोल्डफिश का ही नाम होगा और किसी एनिमल का नाम हो ही नहीं सकता है. इसलिए साइंटिफिक नाम बहुत इम्पोर्टेन्ट हो जाता है. स्कूल, कॉलेज से लेकर रिसर्च तक में इसका महत्त्व सबसे ज्यादा होता है.

किसी भी एनिमल के साइंटिफिक नाम से हम तुरंत उसके प्रजाति के बारे में समझ सकते है. अपने चिड़ियाघर में देखा होगा की वहा पर जो जानवर के बारे में जानकारी लिखा होता है. वहा पर उनका Scientific name दिया होता है और उसके बारे में विस्तार से बताया गया होता है. यह केवल इंसान और जानवर के लिए नहीं होता है. पेड़-पौधे के भी साइंटिफिक नाम होते है और जैसा की हमने बताया किसी भी प्रजाति जो की धरती पर रहता है उसका नाम होता है.

Scientific Name In Hindi

यहाँ पर हम कुछ ऐसे प्रजाति का साइंटिफिक नाम यहाँ पर हम बताएँगे जिंसके बारे में लोग सबसे ज्यादा जानना चाहते है. ये ऐसे कॉमन प्रजाति है जो की स्कूल और कॉलेज में इनके बारे में बहुत बार पूछे जाते है. इसलिए किसी भी स्टूंडेंट या फिर जो की जूलॉजी में इंटरेस्ट रखते है उनको इसके बारे में जानकारी होना चाहिए और यहाँ पर मिलेगा इसके बारे में पूरी जानकारी.

ये सभी ऐसे नाम है जिसके बारे में आप सभी जानना बहुत जरुरी होता है और वैज्ञानिक नाम ऐसा होता है जिसके बारे में सभी जानकारी रखना भी चाहिए। जैसे की अगर बात करे हम इंसानो की जाति की तो इनका भी के वैज्ञानिक नाम होता है. ऐसे में बहुत सारे लोग जिनको इसके बारे में जानकारी नहीं होता है. इसलिए आपको यहाँ पर हम हर एक उस प्रजाति के बारे में बताएँगे जिन्हे आप जानते है.

जानवरो के वैज्ञानिक नाम – Scientific Names of Animals In Hindi

जानवर नाम(Animal Name) वैज्ञानिक नाम (Scientific Name)
मेढक का वैज्ञानिक नाम राना टिग्रिना (Hoplobatrachus tigerinus)
बिल्ली का वैज्ञानिक नाम फेलिस डोमेस्टिका (Felis domestica)
कुत्ता का वैज्ञानिक नाम कैनिस फैमिलियर्स (Canis Familiaries)
गाय का वैज्ञानिक नाम बॉस इंडिकस (Boss Indicus)
भैँस का वैज्ञानिक नाम बुबालस बुबालिस (Bubalas bubalis)
बैल का वैज्ञानिक नाम बॉस प्रिमिजिनियस टारस (Boss Primijiniys Taurus)
बकरी का वैज्ञानिक नाम केप्टा हिटमस (Cepta Hitamus)
भेँड़ का वैज्ञानिक नाम ओवीज अराइज (Ovez araiz)
सुअर का वैज्ञानिक नाम सुसस्फ्रोका डोमेस्टिका (Sulphrocca Domestica)
घोड़ा का वैज्ञानिक नाम ईक्वस कैबेलस (Equus Cabellas)
डॉल्फिन का वैज्ञानिक नाम प्लाटेनिस्टा केटिका (Platonista catica)
हाथी का वैज्ञानिक नाम एफिलास इंडिका (Ephilas indica)
मोर का वैज्ञानिक नाम पावो क्रिस्टेसस (Pavo cristasus)
मक्खी का वैज्ञानिक नाम मस्का डोमेस्टिका (Masca Domestica)
बारहसिँघा का वैज्ञानिक नाम रुसर्वस डूवासेली (Ruservas du Lavelli)
लंगुर का वैज्ञानिक नाम होमिनोडिया (Hominodia)
लोमडी का वैज्ञानिक नाम कैनीडे (Canide)
ऊँट का वैज्ञानिक नाम कैमेलस डोमेडेरियस (Camelas Domedarias)
हिरण का वैज्ञानिक नाम सर्वस एलाफस (Allas Elafas)
खरगोश का वैज्ञानिक नाम ऑरिक्टोलेगस कुनिकुलस (Orictolegas cuniculas)
भालू का वैज्ञानिक नाम उर्सुस मैटिटिमस र्नीवेरा (Ursus Matitimus Rainiera)
चीता का वैज्ञानिक नाम पैँथरा पार्डुस (Pantra Pardus)
बाघ का वैज्ञानिक नाम पैँथरा टाइग्रिस (Panthera Tyigris)
शेर का वैज्ञानिक नाम पैँथरा लियो (Panthera leo)

पौधे के वैज्ञानिक नाम – Scientific Names Of Plants In Hindi

पौधे के नाम (Plants Names) वैज्ञानिक नाम (Scientific Name)
जौ का वैज्ञानिक नाम हॉर्डियम वल्गेयर (Hordium vulgar)
सोयाबीन का वैज्ञानिक नाम ग्लाइसीन मैक्स (Glycine max)
लोबिया का वैज्ञानिक नाम विग्ना अनग्यूकुलेटा (Vigna Unguuculeta)
अरहर का वैज्ञानिक नाम कैलेनस कजान (Kallenas Kazan)
उर्द का वैज्ञानिक नाम विग्ना मुंगो (Vigna Mungo)
मूॅंग का वैज्ञानिक नाम विग्ना रैडिएटा (Vigna Radiata)
ज्वार का वैज्ञानिक नाम सौरघम वल्गेयर (Saurabh Vulgar)
सरसों का वैज्ञानिक नाम ब्रेसिका कैम्पेस्ट्रिम (Brassica campustram)
मसूर का वैज्ञानिक नाम लेन्स कुलीनेरिस (Lance culneris)
चना का वैज्ञानिक नाम साइसर एरीटिनम (Saiser eritinum)
कपास का वैज्ञानिक नाम गैसीपीयम (Gascium)
गेहूँ का वैज्ञानिक नाम ट्रिक्टिकम एस्टिवियम (Triticum Astivium)
धान का वैज्ञानिक नाम औरिजया सैटिवाट (Aurijya Sattivat)
बाजरा का वैज्ञानिक नाम पेनिसिटम अमेरीकोनम (Penicillum american)
मक्का का वैज्ञानिक नाम जिया मेज (Gia table)
मूॅंगफली का वैज्ञानिक नाम एराकिस हाइपोजिया (Arakis hypoxia)
अरंडी का वैज्ञानिक नाम रिसिनिस काम्युनिस (Susinis comunis)
तम्बाकू का वैज्ञानिक नाम निकोटियाना टोबेकम (Nicotiana Tobeb)
सरसोँ का वैज्ञानिक नाम ब्रेसिका कम्पेस्टरीज (Brassica compensations)

सब्जियों के वैज्ञानिक नाम – Scientific names of vegetables In Hindi

सब्जियों के नाम(Vegetables Name) वैज्ञानिक नाम (Scientific Name)
टमाटर का वैज्ञानिक नाम
लाइकोप्रेसिकन एस्कुलेँटम (Lycoparcenic esculentum)
फूलगोभी का वैज्ञानिक नाम ब्रासिका औलिरेशिया (Brasica aulicaria)
अदरक का वैज्ञानिक नाम जिँजिबर ऑफिसिनेल (Zingiber Offsininel)
लहसून का वैज्ञानिक नाम एलियम सेराइवन (Eliim Serraiwan)
गाजर का वैज्ञानिक नाम डाकस कैरोटा (Postas Carota)
मूली का वैज्ञानिक नाम रेफेनस सैटाइविस (Rafenas sativas)
मटर का वैज्ञानिक नाम पिसम सेटिवियम (Pisum Setivium)
प्याज का वैज्ञानिक नाम ऑलियम सिपिया (Allium Sipia)
फूलगोभी का वैज्ञानिक नाम ब्रेसिका ओलेरेसिका (Brassica oleresica)
बंदगोभी का वैज्ञानिक नाम ब्रेसिका ओलेरेसिया (Brassica oleresia)
गांठगोभी का वैज्ञानिक नाम ब्रेसिका ओलेरेसिका (Brassica oleresica)

मेवाओं के वैज्ञानिक नाम – Scientific Names Of Dry Fruit In Hindi

मेवाओं के नाम(Dry Fruit Name) वैज्ञानिक नाम (Scientific Name)
काजू का वैज्ञानिक नाम एनाकार्डियम अरोमैटिकम (Anacardium Aromatikm)
बादाम का वैज्ञानिक नाम प्रुनस अरमेनिका (Prunus armenica)
मुंगफली का वैज्ञानिक नाम एरैकिस हाइजोपिया (Arakis hijopia)
इलायची का वैज्ञानिक नाम इलिटेरिया कोर्डेमोमम (Iteritia chordomomum)

मसालों के वैज्ञानिक नाम- Scientific Names of Spices In Hindi

मसालों के नाम(Spices Names) वैज्ञानिक नाम (Scientific Name)
केसर का वैज्ञानिक नाम क्रोकस सैटिवियस (Crocus sativius)
लालमिर्च का वैज्ञानिक नाम कैप्सियम एनुअम (Capsium anum)
कालीमिर्च का वैज्ञानिक नाम पाइपर नाइग्रम (Piper nigrum)
हल्दी का वैज्ञानिक नाम कुरकुमा लोँगा (Curcuma llanga)

चाय कॉफी के वैज्ञानिक नाम – Scientific names of tea Coffee In Hindi

चाय-कॉफी नाम (Tea Coffee) वैज्ञानिक नाम (Scientific Name)
कॉफी का वैज्ञानिक नाम कॉफिया अरेबिका (Coffia arabica)
चाय का वैज्ञानिक नाम थिया साइनेनिसस (Thea Signansis)

मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है?

धरती पर जो भी इंसान है इनका साइंटिफिक नाम Homo sapiens (होमो सेपियन्स) होता है. इन्हे अर्ली मॉर्डन ह्यूमन भी कहाँ जाता है और होमो सेपियन्स ही ऐसी प्रजाति हैं जिससे हम इंसानो का सही रूप से विकास शुरू हुआ और इंसानो के पास दिमाग था और यह एक सभ्यता में रखना शुरू किये थे जो की उस समय गुफाओ में रखते थे.

धरती पर सबसे पहले इंसान अफ्रीका महाद्वीप में रहना शुरू किये थे और वही से निकल कर पूरी दुनिया में फ़ैल गया और इसी लिए अफ्रीका को धरती का पालना बोला जाता है. होमो सेपियन्स पहले भी इंसान रखते थे लेकिन वो जानवर की तरह ही रहते थे और वह कभी इंसान सही तरीके से बन नहीं पाए लेकिन होमो सेपियन्स प्रजाति का विकास हुआ और पूर्ण रूप से एक इंसान बन सके जो की आज हम सभी है.

आम का वैज्ञानिक नाम क्या है?

Mango यानि आम हमारे देश का राष्ट्रीय फल है और इसका साइंटिफिक नाम होता है Mangifera indica (माँगीफेरा इंडिका) और इसमें इंडिका नाम सुनकर आपको थोड़ा हैरानी हो सकता है क्योकि इसका कारण भी है. आम का ओरिजिन इंडिया को माना जाता है और इस लिए इसके नाम में आपको इंडिका देखने को मिल जाता है. वैसे तो आम की बहुत सारी उप-प्रजाति होती है जिसमे आप ने नाम सुना होगा दशहरी, लंगड़ा, चौसा इस तरह के बहुत सारे नाम

लेकिन नाम कोई भी आम को वैज्ञानिक नाम के रूप में माँगीफेरा इंडिका ही जाना जाता है. इस नाम सभी तरह के आम आ जाते है और आप को कौन सा आम सबसे ज्यादा पसंद है इसके बारे में कमेंट में हमें जरूर बताये.

कुत्ते का वैज्ञानिक नाम क्या है?

Dog का Scientific name होता है Canis lupus familiaris (कैनीस लुपस फॅमिलिआरिस). कुत्ते की सबसे पुरानी प्रजाति 15 हज़ार साल पहले पायी गयी थी और आज यह इंसान का सबसे वफादार दोस्त जानवर है और दुनिया में सबसे ज्यादा लोग कुत्ते पालते है. कुत्ते ऐसे जानवर होते है जिनके अंदर इंसानो के लिए फीलिंग होती है और यह सबसे ज्यादा इंसान के बेहतर दोस्त माने जाते है.

स्कूल में सबसे ज्यादा कुत्तो के साइंटिफिक नाम के बारे में पूछा जाता है क्योकि यह एक कॉमन जानवर है जो की इंसानो के बीच रहता है. आपको शायद ही जंगल में कुत्ते देखने को मिले इसलिए स्कूल में लोग सबसे ज्यादा सवालों के लिए यही पुछा जाता है.

शेर का वैज्ञानिक नाम क्या है?

लायन यानि शेर जंगल का राजा होता है इसका साइंटिफिक नाम Panthera leo (पेंथेरा लियो) और इसका जन्म स्थान इंडिया और अफ्रीका को माना जाता है. यह ज्यादातर अपने परिवार के साथ रहना पसंद करते है जिसमे कुछ शेर होते है, बच्चे होते है और और शेरनी होती है. Panthera शब्द भी संस्कृति से लिए गया है और आज का समय ऐसा की पूरी दुनिया में शेर नहीं बचे है. बस कुछ हज़ार पूरी दुनिया में बचे है और आपको इंडिया में केवल चिड़ियाघर में ही शेर देखने को मिलते है.

गाय का वैज्ञानिक नाम क्या है?

गाय का भी Scientific name होता है और इसका नाम गाय आम लोगो के लिए है और आप देशी, विदेशी गाय के बारे में बात करते है. लेकिन साइंटिफिक नाम एक ही होता है और नाम होता है Bos taurus (बोस टोरस). शायद आप इसके बारे में पहली बार इसके बारे में सुन रहे है और आप शायद ही इसका इस्तेमाल कभी स्कूल में शायद अपने किया हो.

गाय हमारे देश में सबसे ज्यादा देखने को मिलते है और आपको स्कूल और कॉलेज में देखने को मिलेगा और आपको इसके बारे में हर तरह की जानकारी होना चाहिए क्योकि इसको ऊपर अगर आप Speech तैयार करते है. तो आपको अगर जानकारी है तो ये जानकारी भी अपने निबंध में लगा सकते है.

बकरी का वैज्ञानिक नाम क्या है?

बहुत सारे लोग पूछते है की बकरी का साइंटिफिक नाम क्या होता है? शायद आपको पता ना हो लेकिन बकरी पालतू और जंगली दोनों तरह की जानवर है लेकिन सबसे ज्यादा लोग इन्हे पालते है. ऐसे में किसी भी तरह की बकरी पूरी दुनिया में कही पर हो सभी का साइंटिफिक नाम Capra aegagrus hircus (काप्रा अएगाग्रोस हर्क्यूस).

दोस्तों यहाँ पर हमने बताया है की वैज्ञानिक नाम क्या है? और साथ में कुछ कॉमन प्रजाति के नाम यहाँ पर बताया गया है. क्योकि हर जगह पर ऐसे सवाल पूछे जाते है और हमेशा साइंस में लोग वैज्ञानिक के बारे में पूछते है और यह सवाल एक छोटे से स्कूल से लेकर सरकारी जॉब पाने के लिए, यहाँ पर जो की जानकारी है वो पूर्ण रूप से सत्य है और उम्मीद करते है आपको पसंद आया हो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो इसके बारे में कमेंट में हमें जरूर बताये

Leave a Comment