आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है, की Shah Rukh khan कौन सा फ़ोन यूज़ करते है। उसकी क्या प्राइस है, उसकी क्या स्पेसीकफक्शन क्या है। सब कुछ बताएंगे इस पोस्ट में बतयेंगे।
शाहरुख खान को कौन नहीं जानता, वे फिल्मी दुनिया के सबसे चमकते सितारों में से एक है। शाहरुख खान बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ एवं सफल अभिनेता मने जाते हैं। जिन्होंने अपने शानदार Dramatic Action के अंदाज से करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है।
शाहरुख खान जो SRK के नाम से भी जाने जाते है। एक भारतीय फिल्म Actor, निर्देशक और टेलीविज़न कलाकार भी है। जिन्हें मीडिया में “बॉलीवुड का बादशाह”, “किंग ऑफ़ बॉलीवुड” और “किंग खान” भी कहा जाता है।
हम सब जानते है की Shah Rukh khan realme के brand ambassador भी है।
Shah Rukh khan के पास कौन सा फोन है?
ऐसा माना जाता है की Shah Rukh khan इस समय iPhone का इस्तेमाल करते है। iPhone का यूज़ ओ Security की वजह से करते है।

iPhone में ओ अभी लेटेस्ट मोडल iPhone 15 का इस्तेमाल कर रहे है, जो iPhone 15 Pro Max का यूज़ कर रहे है।
Shah Rukh khan के फ़ोन का प्राइस कितना है?
हम जानते है की iPhone 15 Pro Max यूज़ करते है। देखा जाये तो iPhone 15 Pro Max का इंडियन मार्किट में लगभग 2 लाख तक है।
Shah Rukh khan के फ़ोन की Specification क्या है?
हम फ़ोन की Specification के बारे में बात करे तो……
- डिस्प्ले- 6.7 इंच XDR OLED, अलवेज ऑन डिस्प्ले
- रिफ्रेश रेट- 120Hz
- पीक ब्राइटनेस- 2000 निट्स
- प्रोसेसर- A17 Pro
- स्टोरेज- 1TB
- रियर कैमरा- 48MP + 12MP + 12MP
- फ्रंट कैमरा- 12MP
- बॉडी मैटेरियल- फ्रंट में सेरेमिक शील्ड, बैक पैनल ग्लास का है मैटे फिनिश के साथ
- कलर्स- नेचुरल टाइटेनियम
- आईपी रेटिंग- IP68
डिजाइन और डिस्प्ले
iPhone 15 Pro Max की डिस्प्ले पहले के मुकाबले ज्यादा स्मूथ और फास्ट है। डिस्प्ले के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी मिलता है। इसके अलावा डिस्प्ले के साथ एचडीआर का भी सपोर्ट है और डॉल्बी विजन भी मिलता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है, तो कड़ी धूप में भी परेशानी नहीं होती है। पहले की तरह इस बार भी डायनेमिक आईलैंड मिलता है लेकिन नया डायनेमिक पहले के मुकाबले बेहतर है, क्योंकि इसमें अब अधिक कंटेंट का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और प्रो-मोशन सपोर्ट के साथ आता है।

iPhone 15 Pro Max का कुल वजन 221 ग्राम है। फोन की बॉडी ग्रेड-5 टाइटेनियम की है।बैक पैनल और फ्रंट में सेरेमिक शील्ड के साथ ग्लास बॉडी मिलती है। फोन के किनारे थोड़े से कर्व हैं। नीचे की ओर दो स्पीकर ग्रिल और टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
परफॉरमेंस
iPhone 15 Pro Max में कंपनी ने A17 Pro बायोनिक चिपसेट दिया है। इससे पहले एपल के किसी भी आईफोन में Pro नाम से कोई चिपसेट नहीं दिया गया है। A17 Pro 6 नैनोमीटर पर तैयार होने वाला प्रोसेसर है। इसमें 16 कोर न्यूरल इंजन का सपोर्ट है। यह चिपसेट बैटरी ऑप्टिमाइजेशन भी अच्छे से करता है।

कैमरा कैमरा सैंपल
iPhone 15 Pro Max में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48MP का है जो कि 24mm का लेंस है और इसका अपर्चर ƒ/1.78 है। इसके साथ सेकेंड जेन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) है।
दूसरा लेंस 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल है जो कि 13mm का है और इसका अपर्चर ƒ/2.2 है। इसका फील्ड ऑफ व्यू 120° है। तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है जो कि 48mm का है और इसका अपर्चर ƒ/1.78 है. इसके साथ भी OIS मिलता है।
रियर कैमरे का पोट्रेट मोड अब 5x जूम के साथ आता है जो कि पहले 3X तक ही सीमित था।

फ्रंट में भी 12 MP का कैमरा है जो कि 4के रिकॉर्डिंग में सक्षम है। इसका अपर्चर ƒ/1.9 है। iPhone 15 Pro Max का मैक्रो मोड iPhone 14 Pro Max के मुकाबले बेहतर है। हम कुछ अच्छे मैक्रो शॉट लेने में सफल रहे।
बैटरी
iPhone 15 Pro Max की बैटरी iPhone 14 Pro Max के मुकाबले निश्चित तौर पर बेहतर है। 4,422mAh का है, जो पुरे दिन आराम से चला सकते है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग मिलती है, लेकिन उतनी तेजी से चार्ज नहीं होता है जितनी तेजी से एंड्रॉयड फोन चार्ज होते हैं।
C-to-C इस बार काम का है। इसकी मदद से आप एक्सटर्नल ड्राइव से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। हम एंड्रॉयड के टाईप-सी केबल के जरिए अपने विंडोज लैपटॉप में नए आईफोन से डाटा ट्रांसफर करने में सफल रहे। बॉक्स में आपको टाईप-सी टू टाईप-सी केबल मिलता है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको टाईप-सी एडाप्टर खरीदना होगा।

Shah Rukh khan के फ़ोन का कवर
Shah Rukh khan के फ़ोन का कवर कोई बहुत हाईफाई नहीं है, ये कोई गोल्ड प्लेटेड कवर नहीं यूज़ करते है। ऐसे नहीं है की ओ एक्टर है, तो बहुत महगा कवर का यूज़ करते है। ओ नार्मल Leather का कवर यूज़ करते है।

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में SRK के फ़ोन के बारे में डिटेल्स से बतया है, उम्मीद है की ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो। Shah Rukh khan से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपकी पूरी मदद करेंगे आपको बताने के लिए धन्यवाद…..