शेयर मार्केट में आने वाले हफ्ते में तेजी आ सकती है। एनालिस्टो के मुताबिक , लगभग 380 कंपनियों की इस हफ्ते पहली तिमाही Q1FY24 यानी अप्रैल जून के रिजल्ट्स , ब्याज दर पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का फैसला , FII इनफ्लो , क्रूड ऑयल प्राइस और ग्लोबल ट्रेंड्स पर बाजार की नजर रहेंगी । यहां हम आने वाले हफ्ते यानी 23 जुलाई सोमवार से शुरू होने वाले बाजार की चाल के कुछ ऐसे फैक्टर्स के बारे में बता रहे है।
पहली तिमाही के रिजल्ट
इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे आने वाले है, जो बाजार की स्थिति बदलेंगे। टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट, डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज, HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी, बजाज ऑटो, सिपला, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्, श्री सीमेंट, टेक महिंद्रा, ACC , नेस्ले इंडिया, NTPC, बजाज फिनसर्व जैसे बड़ी 380 नामी कंपनियां अपने तिमाही आंकड़े जारी करेंगी।
इनके अलावा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईडीबीआई बैंक, टीवीएस मोटर, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, केनरा बैंक, महिद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, मेरिको और एसबीआई कार्ड, एक्साइड इंडस्ट्रीज, बैंक ऑफ इंडिया, मैक्रोटेक डेवलपर्स, इंडस टावर्स, इंडियन बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक, पंजाब नेशनल बैंक, जुबिलेंट फूडवर्क्स, केपिआइटी टेक्नोलॉजीज, कोलगेट पामोलिव कंपनिया भी लाइन में है।

FII फ्लो
FII ने पिछले सप्ताह कैश सेगमेंट में 3,100 करोड़ से ज्यादा इन्वेस्टमेंट किया। वही HUL और इंफोसिस के तिमाही नतीजे शुक्रवार को थोड़े फायदे में रहे। इक्विटी मार्केट को FII की निरंतर खरीददारी से बहुत सपोर्ट मिल रहा है।
एक्सपर्ट की माने तो अगर रुक रुक कर मुनाफे के बाद भी खरीददारी निरंतर रहती है। इससे बाजार को बड़ा सपोर्ट मिल सकता है। वही डोमेस्टिक इस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने मुनाफावसूली जारी रखी और हफ्ते में करीब 800 करोड़ रूपए के शेयर बेचे। भारत में बढ़ते बाजार में इस वर्ष FPI से सबसे ज्यादा निवेश आया। इंफोसिस और HUL की निराशाजनक खबरों के कारण शुक्रवार को सेंसेक्स 887 अंक गिर गया।
US फेड रेट डिसीजन
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च एनालिस्ट संतोष मीना ने कहा कि 26 जुलाई को अमेरिका केंद्रीय बैंक ब्याज दर पर अपने फैसले का ऐलान करेंगे। संभावना है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दर में 25% की बड़ोतरी कर सकता हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर पर लिया जाने वाला यह फैसला बाजार को प्रभावित कर सकता है। भागीदारों की पूरी नजर फेडरल रिजर्व के बयान पर रहेंगी।
IPO
नोएडा स्थित हॉस्पिटल चेन यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रामा केयर सर्विसेज IPO 26 जुलाई को ओपन होंगा जिसमे 28 जुलाई तक निवेशक अपना निवेश कर सकेंगे। 687 करोड़ के इस IPO के लिए 285-300 रूपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है।
नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया के शेयर की लिस्टिंग 27 जुलाई को हो रही है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 75% प्रीमियम पर ट्रेंड कर रहा है। 24 जुलाई को SME सेगमेंट में चेन्नई की ज्वैलरी कंपनी खजांची ज्वेलरी का IPO ओपन होगा । इसका इश्यू प्राइस 140 रूपये है। और यह 28 जुलाई को क्लोज होगा।
क्रूड ऑयल
लगातार चौथे हफ्ते में कच्चे तेल की कीमत में तेजी रही है। निवेशकों की नजर कीमतों में उतार चढाव पर रहेंगी। अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रुड ऑयल की कीमत शुक्रवार को 81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया , जो की पिछले शुक्रवार की तुलना में 1.5% ज्यादा है। एनालिस्ट के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपए के उतार चढाव और ब्रेंट कच्चे तेल के दाम भी बाजार के लिए अहम होंगे।
बाजार में पिछले हफ्ते रही तेजी
पिछले हफ्ते शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 887 अंक नीचे 66,684 के स्तर पर बंद हुआ था। वही निफ्टी 234 अंक गिरकर 19,745 के स्तर पर बंद हुआ था। साथ ही पिछले हफ्ते में BSE ka 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 541.20 अंक चढ़ा था। निफ्टी में भी +173.65 अंक की तेजी पर रहा था।
डिस्क्लेमर
इस लेख में लिखी गई जानकारी केवल सूचना के लिए है। किसी भी निवेश से पहले आप अपने सलाहकारों से राय अवश्य लेवें। इसे निवेश की सलाह न माने।
ये भी पढ़े
- टॉप 10 कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम जॉब्स , 20,000 + सैलरी , जानिए आवेदन प्रक्रिया और जॉब प्रोफाइल
- आ गया ChatGPT App , play store से करे डाउनलोड, जल्दी ही फोन में चलेंगे जादू जैसे फीचर्स