क्या आप जानना चाहते है Songs ke Lyrics ko Kaise Download kare? अगर हाँ! तो आपको यहाँ पर हम बताएँगे की कैसे किसी भी बॉलीवुड गाने का लिरिक्स डाउनलोड किया जाता है? यहाँ पर सबसे अच्छा तरीका बताने वाले है जिससे सभी Songs का हिंदी Lyrics मिल जायेगा और आप उसे बड़े आराम से याद कर सकते है. ऐसे में अगर आप Singing में interest रखते है और गाने का Lyrics डाउनलोड करना चाहते है. तो बिलकुल सही जगह है.
यहाँ पर हम Mp3 songs को download करने के बारे में जानकारी हासिल नहीं करेंगे हम केवल गाने के Lyrics को download करने के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है. ऐसे में अगर आपको केवल गाना सुनना है तो इसके लिए JioSaavn का इस्तेमाल करे, लेकिन अगर आप गाने का शौक रखते है तो और आपको kal ho na ho lyrics download करना है या फिर इसी तरीके के दूसरे Bollywood songs का Lyrics Download करना है तो आप सही जगह है.
किसी गाने को लिरिक्स के साथ डाउनलोड कैसे किया जाता है? इसके बारे में इंटरनेट पर यह जानकारी खाश है क्योकि गाना सुनने वालों के लिए तो बहुत सारे तरीके है, जहाँ से नए और पुराने गाने सुने जा सकते है. लेकिन बहुत कम ऐसे जगह है जहाँ से किसी गाने का Lyrics download किया जा सका हो, ऐसे में गाना सीखने वाले लोगो के लिए यह बढ़िया तरीका है की यहाँ से किसी भी Bollywood songs का lyrics डाउनलोड कर और उसे कही पर भी सेव कर ले.
Song Lyrics क्या होता है?
गाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला शब्द है Lyrics, जिसका मतलब होता है ‘गाने के बोल’ यानि जो गाना लिखा होता है उसे Lyrics कहा जाता है. जिसे एक गायक जाता है, Lyrics में गाना बिलकुल वैसा ही लिखा होता है जैसा की गाने में गायक जाता है सारे शब्द बिलकुल वही होते है. जो Lyrics लिखता है उसे lyricist यानि गीतकार कहा जाता है. एक गीतकार गाना लिख भी सकता है और गा भी सकता है और कोई ऐसा जरुरी भी नहीं है. बहुत सारे गाने में गीतकार दूसरे होते है और गाने वाले गायक दूसरे होते है. यह तय किया जाता है गाने के लिए किस तरह का आवाज चाहिए.
Lyric एक लैटिन शब्द है जो की एक Greek शब्द lyricus से बना है और इसका मतलब होता है गीत और इंग्लिश में इसका नामकरण 16वी शताब्दी के आस पास हुआ और सबसे पहले इसका इस्तेमाल कविताओं के लिए किया जाता था फिर बाद 18वी शताब्दी में गीतकार इसका इस्तेमाल गाने के लिए करने लगे और गाने के बोल को Lyrics बोले जाने और लिखने वाले को Lyricist.
यहाँ पर हम आपको कुछ गांव के example देते है ताकि आपको समझ में आ जायेगा की यह कैसा दिखता है? और लोग क्यों गाने का लिरिक्स डाउनलोड करना चाहते है.
1. Kal ho na ho lyrics
Har ghadi badal rahi hai roop zindagi
Chhanv hai kahhi kahhi hai dhoop zidnagi
Har pal yahaan jee bhar jiyo
Jo hai sama kal ho na ho.
Har ghadi badal rahi hai roop zindagi
Chhanv hai kahhi kahhi hai dhoop zidnagi
Har pal yahaan jee bhar jiyo
Jo hai sama kal ho na ho.
Chaahe jo tumhe poore dil se
Milta hai woh mushkil se
Aisa jo koi kahin hai
Bass vahi sabse hasin hai.
Us haath ko tum thaam lo
Woh meherbaan kal ho na ho,
Har pal yahaan jee bhar jiyo
Jo hai sama kal ho na ho.
Hoo… palko ke leke saaye
Paas koi jo aaye,
Lakh sambhalo pagal dil ko
Dil dhadke hi jaaye,
Par sochlo is pal hai jo
Woh dastan kal ho na ho.
Har ghadi badal rahi hai roop zindagi
Chhanv hai kahhi kahhi hai dhoop zidnagi
Har pal yahaan jee bhar jiyo
Lyricsdaw.com
Jo hai sama kal ho na ho,
Har pal yahan jee bhar jiyo
Jo hai sama kal ho na ho.
Jo hai sama kal ho na ho.
2. Gulabi aankhen lyrics
गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं
शराबी ये दिल हो गया
सम्भालो मुझको, ओ मेरे यारों
सम्भलना मुश्किल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं
शराबी ये दिल हो गया
दिल में मेरे ख़्वाब तेरे
तस्वीर जैसे हों दीवार पे
तुझपे फ़िदा मैं क्यूँ हुआ?
आता है गुस्सा मुझे प्यार पे
मैं लुट गया, मान के दिल का कहा
मैं कहीं का ना रहा
क्या कहूँ मैं दिलरुबा?
बुरा ये जादू तेरी आँखों का
ये मेरा क़ातिल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया
मैंने सदा चाहा यही
दामन बचा लूँ हसीनों से मैं
तेरी क़सम ख़्वाबों में भी
बचता फिरा नाज़नीनों से मैं
तौबा मगर मिल गई तुझसे नज़र
मिल गया दर्द-ए-जिगर
सुन ज़रा ओ बेख़बर
ज़रा सा हँस के जो देखा तूने
मैं तेरा बिस्मिल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया
सम्भालो मुझको, ओ मेरे यारों
सम्भलना मुश्किल हो गया
अब शायद आप समझ गए होंगे की Lyrics क्या होता है? और लोग इंटरनेट पर किसी भी Bollywood गाने का Lyrics क्यों डाउनलोड करना चाहते है. ऐसे में अगर आप भी सिंगर है और गाना याद करना है तो उसका सबसे सही तरीका है की आप लिरिक्स डाउनलोड करके रख ले और फिर आप उसे याद कर ले यहाँ पर हम सबसे आसान तरीके के बारे में बताएँगे.
डाउनलोड लिरिक्स (Download Bollywood Songs Lyrics )
लिरिक्स डाउनलोड करने के बहुत सारे तरीके है. यहाँ पर हम कुछ ऐसे तरीको के बारे में जिससे आप बड़े आसानी से किसी भी बॉलीवुड गाने का लिरिक्स डाउनलोड कर सकते है. बस आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए उसके साथ आप गूगल या कही से भी डाउनलोड कर पाएंगे इसे आप मोबाइल पर या कंप्यूटर पर कही पर भी डाउनलोड कर सकते है.
Free Lyrics शायद आपको जगह आसानी से ना मिलता है लेकिन यहाँ पर जो तरीका हमने बताया है. जहाँ से आपको हर के बॉलीवुड गाने का लिरिक्स मिल जायेगा। चाहे वो गाना नया हो या पुराना सब के लिए गीत यहाँ से मिलेगा जिसे आप कॉपी करके कही पर सेव कर सकते है. ये सभी बिलकुल फ्री है ऐसे में आपको गाने सीखने के लिए किसी को पैसे देने की भी जरुरत नहीं है.
Step by Steps download Songs Lyrics
Step 1. सबसे पहले आप Chrome Browser पर Google.com ओपन करे और फिर वहा पर Lyrics.com का नाम की वेबसाइट सर्च करे. (लिरिक्स डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन आवश्यक है तभी आपको ऑनलाइन वेब सर्च करने को मिलेगा ).
Step 2. Website Open करने के बाद एक सर्च बॉक्स मिलेगा उसमे गाने का नाम लिखे जिसका भी आप Lyrics download करना चाहते है. जैसे की अगर मुझे Mile Ho Tum गान का Lyrics डाउनलोड करना है. अगर सिंगर का नाम या मूवी का नाम याद है तो उसके नाम से भी सर्च कर सकते है.
Step 3. जैसे ही गाने का नाम दर्ज करेंगे नीचे उसका Lyrics आपको देखने को मिल जायेगा जिसे आप Copy करके Notepad या कही पर Save कर सकते है. ताकि उसे बाद में याद रख सके.
अपने देखा कितना आसान है किसी भी गाने का लिरिक्स डाउनलोड करना, इसी तरह के और वेबसाइट है जहाँ पर लिरिक्स के साथ गाने का ऑडियो, वीडियो और सारे डिटेल्स मिल जाते है. वेबसाइट का नाम मेरा नाम क्या है – यहाँ पर सब कुछ मिल जायेगा किसी भी Bollywood गाने एक बारे में और अगर आपको मूवी डाउनलोड करना है तो यहाँ पर क्लिक करे.
दोस्तों यहाँ पर हमने बताया है की किसी भी Bollywood Song का Lyrics कैसे डाउनलोड करे, उम्मीद करते है आपको ये जानकारी पसंद आया हो. इसी तरह और इंटरनेट ट्रिक के बारे में जानकारी के लिए Techkari का नाम याद रखे और जिस वेबसाइट के बारे में हमने यहाँ पर बताया है. यह दुनिया का सबसे पॉपुलर वेबसाइट है. यहाँ पर बॉलीवुड के ही नहीं हॉलीवुड के सारे गानो का लिरिक्स भी आपको मिल जायेगा। ऐसे में अगर आपको किसी और गाने का चाहिए तो उसके बारे में कमेंट में हमें जानकारी जरूर दे.
Great info bro