Tata Share Price List ( टाटा शेयर प्राइस लिस्ट )

आज के इस पोस्ट में हम Tata Share Price List ( टाटा शेयर प्राइस लिस्ट ) के बारे में जानने वाले हैं। जब भी हम अपने पैसे को ट्रेड या इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले टाटा कंपनी का नाम हमारे मन में आता है। टाटा केवल भारत का ही नहीं पूरे विश्व का सबसे विश्वसनीय कंपनी है. अपने हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स ( high quality products), हाई ग्रोथ और सबसे अच्छा सुविधा पहुंचने के कारण प्रसिद्ध है. टाटा ग्रुप के अंदर कई बड़ी-बड़ी कंपनियां आती है जिसमें से कुल 29 कंपनी को शेयर मार्केट में शामिल किया गया है. 29 कंपनी में से हमने आपके लिए टॉप 17 कंपनी का शेयर प्राइस लिस्ट लाया हूं। तो चलिए विस्तार से देखते हैं टाटा शेयर प्राइस लिस्ट ( Tata Share Price List ).

टाटा शेयर प्राइस के बारे में जानकारी लिए सबसे जरुरी है इनसे जुड़े कम्पनीज के बारे में जानकारी हासिल करना क्योकि ये सारी कम्पनीज करोड़ो का ROI देते है. लोगो का ट्रस्ट भी टाटा के कम्पनीज पर है. ऐसे में आपको Tata Share Price के बारे में जानकारी मिल जायेगा और आप इससे पैसे बना सकते है और टाटा के सभी कम्पनीज के शेयर प्राइस आपको यहाँ पर मिल जाता है.

टाटा के सभी कंपनी का प्राइस लिस्ट (Tata All Company Share Price List)

  1. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड
  2. टाटा स्टील लिमिटेड
  3. टाटा मोटर्स लिमिटेड
  4. टाइटन कंपनी लिमिटेड
  5. टाटा केमिकल्स लिमिटेड
  6. टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड
  7. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड
  8. टाटा पावर कंपनी लिमिटेड
  9. इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड
  10. नेल्को लिमिटेड
  11. ट्रेंट लिमिटेड
  12. वोल्टास लिमिटेड
  13. टाटा एलेक्सी लिमिटेड
  14. टाटा कॉफी लिमिटेड
  15. टाटा मेटालिक्स लिमिटेड
  16. टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड
  17. टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड

आप टाटा के सभी कंपनी के प्राइस के बारे में विस्तार से जाने। उससे पहले आप NSE Price और BSE Price को थोड़ा समझ ले। भारत में दो शेयर बाजार हैं :- एक हमारा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( National Stock Exchange) और दूसरा हमारा है बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( Bombay Stock Exchange). शॉर्टकट में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को NSE और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को BSE भी बोलते हैं.

इन दोनों एक्सचेंज की सहायता से ही रोज लाखों ब्रोकर और निवेशक ट्रेडिंग और इनवेस्टिंग करते हैं। NSE में हमें nifty 50 इंडेक्स मिलता है वहीं BSE में हमें सेंसेक्स 30 इंडेक्स मिलता है। इस पोस्ट में NSE मूल्य और BSE मूल्य किसी भी कंपनी का एक शेयर की कीमत को बता रहा होगा। तो चलिए अब विस्तार से टाटा शेयर प्राइस लिस्ट (Tata share price list ) को देखते हैं।

1. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड Tata Consultancy Services Limited (TCS) Share Price

NSE मूल्य ( NSE Price) :- 3,447 रूपए

BSE मूल्य ( BSE Price ) :- 3,440 रूपएमा

र्केट कैप ( Market Cap) :- 12,60,945 करोड़ रूपए

कंपनी कोड (Company Code) :- 532540

टाटा कंसलटेंसी सर्विस लिमिटेड, टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी है। ये एक आईटी ( IT ) सर्विस कंपनी है जो इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी पर आधारित सेवाएं प्रदान करती है। इस कंपनी में कुल 4,24,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। पिछले साल इस कंपनी का रेवेन्यू 1,40,000 करोड रुपए का था। आप टीसीएस ( TCS ) का एक शेयर ₹3,447 में NSE और ₹3,440 में BSE एक्सचेंज से खरीद सकते हैं। इस कंपनी की टोटल मार्केट वैल्यू या मार्केट कैप की बात करें तो वह है 12,60,945 करोड रुपया.

2. टाटा स्टील लिमिटेड (Tata Steel Limited) Share Price

NSE मूल्य ( NSE Price) :- 1,170 रूपए

BSE मूल्य ( BSE Price ) :- 1,161 रूपए

मार्केट कैप ( Market Cap) :- 1,52,956 करोड़

कंपनी कोड (Company Code) :- 500470

टाटा स्टील लिमिटेड, जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है की ये टाटा का स्टील का बिजनेसेस है। टाटा स्टील लिमिटेड कंपनी के अंतर्गत हर साल 34 मिलीयन टन से भी ज़्यादा का स्टील उत्पादन होता है। इस कंपनी में 32,000 से अधिक लोग काम करते हैं.

पिछले वित्तीय वर्ष में इस कंपनी ने 1.81 लाख करोड रुपए की रेवेन्यू की थी। आप इस कंपनी का एक शेयर ₹1,170 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से खरीद सकते हैं वहीं पर ₹1,161 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से खरीद सकते हैं। इस कंपनी की टोटल मार्केट कैप 1,52,956 करोड़ रुपए का है.

3. टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Limited) Share Price

NSE मूल्य ( NSE Price) :- 396 रूपए

BSE मूल्य ( BSE Price ) :- 393 रूपए

मार्केट कैप ( Market Cap) :- 1,44,237 करोड़

कंपनी कोड (Company Code) :- 500570

टाटा मोटर्स लिमिटेड दुनिया का सबसे बड़ी ऑटोमोबिल कंपनी में से एक है. यह दुनिया के 175 देशों के लिए ऑटोमोबिल प्रदान करती है। इसमें टाटा कई तरह के ऑटोमोबिल जैसे कार, बस, ट्रक्स और भी कई गाड़ियों का निर्माण करती है.

इसमें Jaguar और लैंड रोवर जैसे कई विदेशी कंपनी भी टाटा मोटर्स के अंतर्गत ही आते हैं। इस कंपनी में कुल 82,000 से अधिक लोग काम करते हैं। टाटा मोटर्स लिमिटेड का एक शेयर ₹396 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर और ₹393 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से खरीद सकते हैं। पिछले वित्तीय वर्ष इस कंपनी ने 2,96,000 करोड़ रुपए की रेवेन्यू की थी।

4. टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Limited) Share Price

NSE मूल्य ( NSE Price) :- 2,159 रूपए

BSE मूल्य ( BSE Price ) :- 2,139 रूपए

मार्केट कैप ( Market Cap) :- 1,93,768 करोड़ रूपए

कंपनी कोड (Company Code) :- 500114

टाइटन कंपनी लिमिटेड दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा, घड़ी की कंपनी है. इस कंपनी में घड़ी के साथ साथ टाटा ज्वेलरी का भी बिजनेस करता है। इस कंपनी में लगभग 7,200 लोग काम करते हैं. पिछले वित्तीय वर्ष टाइटन कंपनी लिमिटेड ने लगभग 19,000 करोड़ की रेवेन्यू की थी। इस कंपनी का टोटल मार्केट कैप 1,93,768 करोड़ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इस कंपनी का एक शेयर आपको ₹2,159 में और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ₹2,140 में मिलता हैं.

5. टाटा केमिकल्स लिमिटेड Tata Chemicals Limited Share Price

NSE मूल्य ( NSE Price) :- 974 रूपए

BSE मूल्य ( BSE Price ) :- 970 रूपए

मार्केट कैप ( Market Cap) :- 25,649 करोड़ रूपए

कंपनी कोड (Company Code) :- 500770

टाटा केमिकल्स लिमिटेड केमिस्ट्री प्रोडक्ट, कंज्यूमर प्रोडक्ट और भी कई केमिकल रिलेटेड प्रोडक्ट्स को बनाती है। सोडा ऐश बनाने में यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ी कंपनी और सोडियम बाई कार्बोनेट बनाने में दुनिया का छठा सबसे बड़ी कंपनी है. इस कंपनी में लगभग 15,000 लोग काम करते हैं। पिछले वित्तीय वर्ष इस कंपनी ने 11,500 करोड़ रुपए की रेवेन्यू की थी। आप इस कंपनी के 1 शेयर ₹974 और ₹970 में एनएसई और बीएसई से खरीद सकते हैं.

6. टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड Tata Communications Limited Share Price

NSE मूल्य ( NSE Price) :- 1016 रूपए

BSE मूल्य ( BSE Price ) :- 1004 रूपए

मार्केट कैप ( Market Cap) :- 29,146 करोड़ रूपए

कंपनी कोड (Company Code) :- 500483

टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड एक भारतीय दूरसंचार कंपनी है जिसे पहले विदेश संचार निगम लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह पहले एक सरकारी कंपनी थी। ये कंपनी दुनिया के 200 देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है. पिछले साल इस कंपनी ने लगभग 17,000 करोड रुपए का रेवेन्यू किया था. आप इस कंपनी का एक शेयर NSE पर ₹1016 में और BSE पर ₹1004 में खरीद सकते हैं. वहीं पर इस कंपनी का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन 29,1406 करोड रूपया है.

7. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड Tata Consumer Products Limited Share Price

NSE मूल्य ( NSE Price) :- 749 रूपए

BSE मूल्य ( BSE Price ) :- 746 रूपए

मार्केट कैप ( Market Cap) :- 69,867 करोड़ रूपए

कंपनी कोड (Company Code) :- 500800

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के तहत टाटा कई घरेलू वस्तुएं जैसे टाटा नमक, टाटा चाय का उत्पादन करती है. पिछले वित्तीय वर्ष इस कंपनी ने 8,640 करोड रुपए का रेवेन्यू किया था। आप इस कंपनी का 1 शेयर ₹749 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से खरीद सकते हैं वहीं पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से खरीदने पर आपको ₹746 देने होंगे. इस कंपनी की मार्केट कैप की बात करें तो वह है लगभग 69,867 करोड़ रूपया.

8. टाटा पावर कंपनी लिमिटेड The Tata Power Company Limited Share Price

NSE मूल्य ( NSE Price) :- 225 रूपए

BSE मूल्य ( BSE Price ) :- 223 रूपए

मार्केट कैप ( Market Cap) :- 73,460 करोड़ रूपए

कंपनी कोड (Company Code) :- 500400

टाटा पावर कंपनी लिमिटेड रिन्यूएबल एनर्जी और सौर ऊर्जा की उत्पादन पर काम करती है। इस कंपनी की सहायता से टाटा 13 सौ मेगा वाट का सोलर एनर्जी और 10,000 मेगा वाट की टोटल विद्युत इनर्जी उत्पादन करती है. लगभग ₹30,000 करोड़ की रिवेन्यू पिछले साल इस कंपनी ने की थी. आप इस कंपनी का 1 शेयर काफी सस्ते दाम 225 और ₹223 में NSE और BSE से खरीद सकते हैं.

9. इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड The Indian Hotels Company Limited

NSE मूल्य ( NSE Price) :- 233 रूपए

BSE मूल्य ( BSE Price ) :- 231 रूपए

मार्केट कैप ( Market Cap) :- 33,848 करोड़ रूपए

कंपनी कोड (Company Code) :- 500850

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड दक्षिण एशियाई का सबसे बड़ा आत्थिये सेवा कंपनी है। इस कंपनी में बड़े-बड़े होटल्स जैसे ताज, विवांता और जिंजर आता है। इस कंपनी ने अपना पहला होटल, ताज महल पैलेस 1903 में मुंबई में खोला था. पिछले वित्तीय वर्ष इस कंपनी ने कुल 4,500 करोड़ रुपए का रेवेन्यू की थी. ₹230 की सस्ते दाम पर एक शेयर आपको नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिलता है. वहीं पर ₹231 में एक शेयर आपको बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मिलता है। इस कंपनी का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन 33,848 करोड़ रूपया है.

10. नेल्को लिमिटेड Nelco Limited Share Price

NSE मूल्य ( NSE Price) :- 587 रूपए

BSE मूल्य ( BSE Price ) :- 583 रूपए

मार्केट कैप ( Market Cap) :- 1,352 करोड़ रुपए

कंपनी कोड (Company Code) :- 504112

नेल्को लिमिटेड एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है. जो कई तरह के डिफेंस, एयरोस्पेस, मलेटरी और सिक्योरिटी सर्विलेंस के लिए प्रोडक्ट बनाती है। पिछले वित्तीय वर्ष इस कंपनी ने 200 करोड़ रुपए की रेवेन्यू की थी. वही इस कंपनी का टोटल मार्केट कैप 1352 करोड रुपया है। आपको इस कंपनी का एक शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ₹587 में मिल जाएगा वहीं पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ₹583 का.

11. ट्रेंट लिमिटेड Trent Limited Share Price

NSE मूल्य ( NSE Price) :- 1,069 रूपए

BSE मूल्य ( BSE Price ) :- 1,061 रूपए

मार्केट कैप ( Market Cap) :- 39,284 करोड़ रुपए

कंपनी कोड (Company Code) :- 500251

ट्रेंट लिमिटेड एक रिटेल इंडस्ट्री कंपनी है. इसके अंतर्गत वेटसाइड (wetside), जुडियो, लैंड मार्क और स्टार जैसे ब्रांड आते हैं । यह फैशन अपैरल, फैमिली रेस्टोरेंट और सुपरमार्केट को कैरी करता है। पिछले वित्तीय वर्ष इस कंपनी ने 2,700 करोड रुपए का रेवेन्यू किया था। आप इस कंपनी का 1 शेयर ₹1069 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से खरीद सकते हैं। साथ साथ ₹1061 में आप बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज से खरीद सकते हैं। इस कंपनी का टोटल मार्केट कैप 39,284 करोड रुपए का है.

12. वोल्टास लिमिटेड Voltas Limited Share Price

NSE मूल्य ( NSE Price) :- 996 रूपए

BSE मूल्य ( BSE Price ) :- 994 रूपए

मार्केट कैप ( Market Cap) :- 34,546 करोड़ रुपए

कंपनी कोड (Company Code) :- 500575

वोल्टास लिमिटेड इंडिया का सबसे बड़ा एयर कंडीशनिंग कंपनी है। इसके अंतर्गत एसी ( AC ) बनाने के साथ-साथ ये कई टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट, कूलिंग और वेंटीलेशन सर्विस भी प्रोवाइड करता है. इस कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष 7,630 करोड़ रुपए का रेवेन्यू किया था. आप इस कंपनी का 1 शेयर 996 रूपया में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से खरीद सकते हैं. वहीं पर आपको ₹994 में एक शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मिलता है। वर्तमान में इस कंपनी का मार्केट कैप 34,546 करोड़ रूपया है।

13. टाटा एलेक्सी लिमिटेड Tata Elxsi Limited Share Price

NSE मूल्य ( NSE Price) :- 6,865 रूपए

BSE मूल्य ( BSE Price ) :- 6,847 रूपए

मार्केट कैप ( Market Cap) :- 45,004 करोड़ रुपए

कंपनी कोड (Company Code) :- 500408

टाटा एलेक्सी लिमिटेड दुनिया का सबसे बड़ी डिजाइन और टेक्नोलॉजी कंपनी में से एक है. यह कंपनी क्लाउड, मोबिलिटी, वर्चुअल रियलिटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इत्यादि पर काम करती है। पिछले वित्तीय वर्ष इस कंपनी ने ₹1,550 करोड़ रेवेन्यू किया था. आप इस कंपनी का 1 शेयर ₹6,865 में nse से खरीद सकते हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से खरीदने पर एक शेयर का प्राइस ₹6,847 पड़ता है. वर्तमान में इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 45,004 करोड़ रूपया है।

14. टाटा कॉफी लिमिटेड Tata Coffee Limited

NSE मूल्य ( NSE Price) :- 201 रुपए

BSE मूल्य ( BSE Price ) :- 200 रूपए

मार्केट कैप ( Market Cap) :- 3,804 करोड़ रूपए

कंपनी कोड (Company Code) :- 532301

टाटा कॉफी लिमिटेड के अंतर्गत टाटा पीपर ( peeper), ग्रीन कॉफी बीन, इंस्टेंट कॉफी, चाय इत्यादि का उत्पादन करता है। पीपर उत्पादन में टाटा कॉफी लिमिटेड दुनिया का सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी ने 1,848 करोड़ रुपए का रेवेन्यू पिछले वित्तीय वर्ष में किया था. आप इस कंपनी का 1 शेयर काफी ही सस्ते दाम मात्र 201 रुपया में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से खरीद सकते हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर एक शेयर का कीमत ₹200 है.

15. टाटा मेटालिक्स लिमिटेड Tata Metaliks Limited

NSE मूल्य ( NSE Price) :- 738 रूपए

BSE मूल्य ( BSE Price ) :- 735 रूपए

मार्केट कैप ( Market Cap) :- 2,368 करोड़ रूपए

कंपनी कोड (Company Code) :- 513434

टाटा मेटलीक्स लिमिटेड, टाटा स्टील का सब्सिडियरी कंपनी है. इस कंपनी के अंतर्गत टाटा हाई क्वालिटी पिग आयरन ( iron) और डक्टाइल आयरन ( iron) का उत्पादन करती है । 2,187 करोड़ रुपए का रेवेन्यू पिछले वित्तीय वर्ष में इस कंपनी ने की थी। इस कंपनी का एक शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 738 रुपया है वहीं पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ₹735 है.

16. टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड Tata Steel Long Products Limited

NSE मूल्य ( NSE Price) :- 674.75 रूपए

BSE मूल्य ( BSE Price ) :- 676.55 रुपए

मार्केट कैप ( Market Cap) :- 3,087.77 करोड़ रुपए

कंपनी कोड (Company Code) :- 513010

टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड एक मेटल प्रोड्यूसर कंपनी है. इस कंपनी के अंतर्गत टाटा स्टील,पाइप्स, ट्यूब और भी अन्य मेटल मटेरियल का उत्पादन करती है. पिछले वित्तीय वर्ष में इस कंपनी ने 500 करोड़ रुपए का रेवेन्यू किया था. आप इस कंपनी का 1 से ₹674 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से खरीद सकते हैं और ₹676 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से.

17. टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड Tata Investment Corporation Limited Share Price

NSE मूल्य ( NSE Price) :- 1,445.1 रूपये

BSE मूल्य ( BSE Price ) :- 1,436.05 रूपये

मार्केट कैप ( Market Cap) :- 7,374.52 करोड़ रुपए

कंपनी कोड (Company Code) :- 501301

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड एक इन्वेस्टमेंट कंपनी है। ये कंपनी डिविडेंड, इंटरेस्ट, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट इत्यादि से पैसा कमाती है। पिछले वित्तीय वर्ष इस कंपनी ने 177 कॉल रुपए का रेवेन्यू किया था। वर्तमान में इस कंपनी का मार्केट कैप 7,374 करोड़ रूपया है। आप इस कंपनी का एक शेयर 1445 रुपए और 1436 रूपये में nse और BSE से खरीद सकते हैं.

तो ये था आपका टाटा के सारे कंपनी का शेयर प्राइस लिस्ट। मैं आशा करता हूं की इस पोस्ट, टाटा शेयर प्राइस लिस्ट (Tata share price list ) के माध्यम से टाटा के सारे कंपनी के बारे में आवश्यक जानकारी मिल गया होगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज वैल्यू और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज वैल्यू के साथ-साथ हमने कंपनी के बारे में थोड़ा डिटेल्स भी बता दिया है। जिससे आपको अपने पैसे को इन्वेस्ट या ट्रेड करने में आसानी होगी। आप इस बिंदु को ध्यान में रखना की एक शेयर का NSE वैल्यू और एक शेयर का BSEवैल्यू बदलता रहता है। साथ-साथ आपका मार्केट कैप और रेवेन्यू भी बदलते रहता है। ये  समय के साथ-साथ ऊपर नीचे होते रहता है.

Leave a Comment