TNEB Full Form – TNEB Online Payment Login

TNEB Online Payment और बिल के बारे जानकारी चाहिए तो यहाँ पर मिलेगा TNEB full form के साथ ऑनलाइन बिल, रिसीप्ट और Consumer number के बारे में पूरी जानकारी यहाँ से मिलेगी ऐसे में एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम जो की राज्य सरकार के पूरी बिजली विभाग को मैनेज करता है. TNEB का नाम बहुत कम लोग जानते है लेकिन TNEB online payment की आवश्यकता बहुत सारे लोगो को पड़ती है.

TNEB Online Payment करने की जरुरत बहुत सारे लोगो को होती है. लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोग जानते है क्योकि अभी इतने ज्यादा पेमेंट सिस्टम है की उनमे से किसी का इस्तेमाल करके TNEB पेमेंट कर लेते है. लेकिन आज हम इसके ऑफिसियल पोर्टल के बारे में जानकारी हासिल करेंगे जहाँ से कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन जमा करके रिसीप्ट डाउनलोड कर सकते है.

इसको बनाया गया है तमिलनाडु के लोगो के लिए जो की बिजली का बिल ऑनलाइन इसके माध्यम से जमा कर सकते है. TNEB का अपना एक ऑफिसियल ऑनलाइन पोर्टल है जहाँ से जाकर कोई भी व्यक्ति लॉगिन कर सकता है और बिल का पेमेंट करके रिसीप्ट डाउनलोड कर सकता है. यहाँ पर हम इसी पोर्टल के बारे में विस्तार से बताने वाले है की TNEB full form क्या होता है? और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है? ऐसे में आपको अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा सकता है तो इसे जरूर पढ़े.

TNEB Full Form

TNEB फुल फॉर्म Tamil Nadu Electricity Board जो की पूरे राज्य में इलेक्ट्रिसिटी वितरण और मैनेज करने का काम करती है. जो भी व्यक्ति तमिल नाडु में है तो उन सभी को इसके माध्यम से बिजली मिल पाता है. इसकी शुरुआत 1957 में की गयी थी और यह देश के सबसे पुराने Electricity board में से एक है. जहाँ पर देश के बहुत सारे राज्यों में प्राइवेट कम्पनीज बिजली को बनाने और वितरण करने का काम करती है.

इसको तमिलनाडु सरकार मैनेज करता है और TNEB राज्य सरकार के अंतर्गत काम करता है और पूरे राज्य के लिए बिजली बनाना और उन्हें सही तरीके से वितरण करने का काम करता है. चुकी अब सब कुछ डिजिटल हो गया है तो ऐसे में देश के इस पुराने बिजली विभाग को भी अपडेट होने की जरुरत थी क्योकि लोगो के पास इतना टाइम नहीं होता है की वह बिजली विभाग के ऑफिस जाकर बिल जमा करने के लिए घंटो परेशान हो.

ऐसे में TNEB online payment सिस्टम आ गया है जिससे ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है. इसके साथ तमिलनाडु सरकार ने इस डिपार्टमेंट को बहुत सारे ऑनलाइन बिज़नेस के साथ जोड़ दिया है. जहाँ से कोई भी UPI या फिर Payment Wallet App से भी इसका पेमेंट कर सकते है. यहाँ पर हम इसके कुछ मुख्य फीचर्स के बारे में जानकारी हासिल करेंगे साथ में इसके online payment login और बिल से जुड़े तमाम जानकारी हासिल करेंगे.

TNEB Registration

तमिलनाडु सरकार के पास बिजली विभाग का ऑफिसियल पोर्टल है. जहाँ से ग्राहकों को हर प्रकार की सुविधा ऑनलाइन मिल जाता है जैसे की बिल पेमेंट करना होगा, किसी को नया कनेक्शन लेना हो, पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकता है और TNEB consumer number पर कॉल करके हेल्प ले सकते है. लेकिन अगर किसी कस्टमर ने बिजली कनेक्शन लिया है तो उसे सबसे पहले TNEB पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा तभी जाकर वह लॉगिन करके ऑनलाइन पेमेंट और दूसरे फीचर्स का फायदा उठा सकते है.

रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले https://www.tnebnet.org/awp/userRegister?execution=e1s1 को ब्राउज़र में ओपन करे और एप्लीकेशन टाइप सेलेक्ट करे. जैसे की अगर कनेक्ट लिया है तो उसे और अगर किसी कनेक्शन धारक जिसका एप्लीकेशन नंबर है उसका करना चाहते है तो उसे सेलेक्ट करे और फिर एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करे.

TNEB Registration

TNEB online registration प्रोसेस बहुत आसान है और कोई भी मोबाइल यूजर जो की UPI और बैंकिंग Apps का इस्तेमाल करता है. यहाँ पर बड़े आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकता है. जब एक बार रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जाए उसके बाद TNEB Online Payment Login कर सकते है. लेकिन उससे पहले और भी बहुत सारी जानकारी हासिल करना जरुरी है इस पोर्टल के बारे में.

TNEB Online Payment Login

अकाउंट बनाने के बाद या फिर अगर किसी कस्टमर का पहले से अकाउंट है. तो उसके लिए TNEB login करना बहुत आसान है क्योकि इनकी सुविधाएं हर तरह के यूजर के लिए अगर आप एंड्राइड या iPhone इस्तेमाल करते है तो इनका App डाउनलोड कर सकते है और अगर आप लैपटॉप से डायरेक्ट लॉगिन करना चाहते है. TNEB Online payment portal पर लॉगिन कर सकते है.

इस पोर्टल की एक खाश सुविधा की कोई भी यूजर बिना लॉगिन किये भी पेमेंट कर सकता है. विभाग ने एक फ़ास्ट पे ऑप्शन अभी जल्दी में add किया है ताकि अगर किसी के पास टाइम नहीं है लॉगिन करने तो वह उसका इस्तेमाल कर सके. यहाँ पर हम TNEB online payment login करने के प्रोसेस को बताते है. उसके बाद इससे जुड़े कुछ अहम् जानकारियों के बारे में बात करेंगे.

स्टेप 1. https://www.tnebnet.org/awp/login वेबसाइट को ओपन करे.

स्टेप 2. अगर फ़ोन पर App Download करके पेमेंट करना चाहते हो तो QR code scan करके इनका App डाउनलोड करे. यह दोनों तरह के फ़ोन के लिए है iPhone और Android.

Download TNEB App

स्टेप 3. यहाँ पर आपको TNEB login के लिए User ID और Password दर्ज करना होगा फिर आप लॉगिन कर सकते है.

TNEB login

स्टेप 4. अब आप Login बटन पर क्लिक करके अकाउंट में आ जाये यहाँ पर आपको बिल पेमेंट, स्टेटस चेक और रिसीप्ट डाउनलोड जैसे कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे.

TNEB Online Payment Benefits:

इस पोर्टल के अपने बहुत सारे बेनिफिट्स है जो की कस्टमर को मदद करते है. अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल और उससे जुड़े तमाम जानकारियों को हासिल करने के लिए और जो भी कनेक्शन लेते है इस पोर्टल से उनको इस तरह के बेनिफिट मिल सकते है.

Bill Calculator:

यहाँ पर एक बिल कैलकुलेटर मिलता है. जहा से तमिलनाडु में रहने वाले हर प्रकार के कस्टमर पता कर सकते है की कितना यूनिट इस्तेमाल करने पर कितना बिल आएगा और इसके लॉगिन करने की जरुरत नहीं है. ऑफिसियल पोर्टल के मेनू में बिल कैलकुलेटर नाम का ऑप्शन दिख जायेगा वहां से जाकर सेलेक्ट करे कनेक्शन टाइप की अपने घर के लिए बिजली लिया है या फिर कमर्शियल किसी काम के लिए उसके बाद आपको तुरंत जानकारी मिल जायेगा की कितना यूनिट खर्च करने पर मंथली कितना बिल आएगा.

Bill Status:

बहुत बार ऐसा होता है की हम बिजली का बिल जमा कर देते है और वह अपडेट नहीं होता है. ऐसे में अगर टाइम से उसे चेक करके अपडेट ना करवाया जाए तो फिर नेक्स्ट मंथ डबल बिल आ जायेगा या फिर ऐसा होगा की कनेक्शन भी कट सकता है. इसलिए TNEB वेबसाइट से जानकर चेक कर सकते है की जो बिल अपने पे किया है वो अपडेट हुआ है या फिर नहीं.

Bill Receipt:

बिजली का बिल जमा करने के बाद रिसीप्ट लेना जरुरी है. ये बात इंडिया का हर एक ग्राहक जनता है ऐसे में चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन बिल रिसीप्ट की सुविधा बहुत जरुरी है. आपको इस पोर्टल बिल डाउनलोड करने का भी ऑप्शन मिल जाता है ताकि भविष्य में अगर किसी वजह से कोई प्रॉब्लम आती है तो आपके पास रिसीप्ट रहे. यहाँ से कोई भी ग्राहक लॉगिन करके अपने बिल रिसीप्ट डाउनलोड कर सकता है.

इन्हे भी देखे,

इस तरह से TNEB Online Payment Login करके इस पोर्टल का लाभ उठाया जा सकता है. TNEB Consumer number पर कॉल करके ग्राहक किसी भी समस्या का समाधान पा सकते है. यह ऑनलाइन पोर्टल बिजली बिल जमा करने के एक बेहतर ऑप्शन है और इसका App भी है तो मोबाइल से पेमेंट करने में भी सुविधा हो जाती है. इसके साथ Paytm, PhonePe, Gpay जैसे सभी डिजिटल पेमेंट सोलूशन्स का इस्तेमाल करके भी बिल जमा किया जा सकता है. उम्मीद करते है जानकारी आपको पसंद आया हो.

Leave a Comment