Top 10 Indian Web Series | Best हिंदी Web Series List

Shailesh Chaudhary
15 Min Read

दोस्तों web series, OTT platforms को लेकर Indian ऑडियंस interest lockdown के बाद से बहुत ज्यादा देखने को मिला हैं,  इसे देखते हुए बहुत सारी हिंदी web series ओटीटी platform पर बनाई गयी हैं. जिन्होंने कही सारी सुपरहिट movies को भी पीछे छोड़ दिया हैं. इनकी रेटिंग की बात की जाये तो IMDB, गूगल, रिव्युस में रिकॉर्ड ब्रेकिंग है. आज हम आपके लिए इन्ही रिकॉर्ड ब्रेकिंग web series में टॉप 10 Indian हिंदी web series की list लेकर आये हैं. जिन्हें आपको एक बार तो जरुर देखना ही चाहिए. इनमे आपको एक्शन, drama, comedy drama, romance, horror, real story’s, thrilling से भरपूर बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा जैसा आपने हिंदी में Indian movies में कभी नही देखा होगा, आप इन्हें Netflix, Amazon prime, Voot, Hotstar, Sony liv, zee5, YouTube पर भी देख सकते हैं.

तो चलिये जानते हैं की कौनसी हैं ये टॉप 10 Indian हिंदी web series जिन्हें आपको एक बार तो जरुर देखना चाहिए की कोई आपको यह ना कहे की आपने इन web series को नही देखा

1. Scam 1992

रियल स्टोरी पर best drama web series जिनका म्यूजिक कितना ज्यादा पॉपुलर हुआ था आप सभी जानते हैं सिर्फ music ही नही इसके dialogues story लाइन casting इतनी ज्यादा पॉपुलर हुई हैं की इसे सभी web series में 1 रेंक मिलता हैं, यह इंडिया के सबसे बड़े stock market fraud करने वाले Harshand Mehta की real story पर बनाई गयी web series हैं भारत में बनी stock market से जुडी सबसे best series मानी जाती हैं जिसे आपको एक बार जरुर देखना चाहिए इसे आप Sony liv पर देख सकते हैं.

Scam 1992

इसकी IMDb रेटिंग की बात की जाए तो 9.5/ 10 जो इसे must watch बना देती हैं

  • Cast – Pratik Gandhi, Shreya Dhanwanthary
  • Release date – 9 अक्टूबर 2020
  • Episodes – 10
  • Directed by – Hansal Mehta, Jai Mehta.

2. Sacred Games

thriller से भरी यह web series भारत की पहली वेब सीरीज हैं जिसे Netflix पर 5 जुलाई 2018 को release किया गया था आपने यह dialogue तो जरुर ही सुना होगा “कभी कभी लगता हैं अपुन ही भगवान हैं” यह sacred games का ही एक फेमस dialogue हैं. जिसे नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी  ने बोला था, इस सीरीज में आपको अंडरवर्ल्ड और मुंबई से जुडी एसी story बताई गयी हैं. जिसे आप पूरा देखे बिना छोड़ ही नही पायेगे, Sartaj Singh के रोल में जो एक पुलिस ऑफिसर हैं आपको सैफ अली खान देखने को मिलेगे जिनके इस रोल को आप बहुत time तक याद रखेंगे, अभी तक इसके 2 season बन चुके हैं जिन्हें आप Netflix पर देख सकते हैं. इसकी रेटिंग की बात की जाये तो IMDb पर इसे 8.6/ 10 हैं और 93% लोगो ने इसे like किया हैं.

Sacred Games

  • Cast – Saif Ali khan, Nawazuddin Siddiqui, Radhika Apte, Pankaj Tripathi

3. Special OPS

यह web series हमारे देश में पिछले 19 साल में  हुए terror attacks और उनके पीछे के मास्टरमाइंड को हमारी Indian secret एजेंसीज उन तक कैसे पहुचती हैं इस बारे में बताया हैं इस सीरिज के 8 episodes हैं. जिनमे सभी अलग अलग attacks के बारे में बताया हैं इसके साथ ही इससे हमारे देश को कितना ज्यादा नुक्सान पंहुचा था इस बारे में बहुत details में इस प्रकार बताया गया हैं की आपको यह वेब सीरिज बहुत ज्यादा पसंद आने वाली हैं. आप इसे Hotstar पर देख सकते हैं. यह thriller और देश भक्ति से भरी web series हैं जिसकी IMDb रेटिंग 8.6/10 हैं और इसे 96% लोगों ने like किया हैं.

Special OPS

  • Cast – Kay kay Menon, Divya Datta , Karan tacker, Gautami kapoor.
  • Release date – 17 मार्च 2020
  • Season – 1
  • Episodes – 8
  • Seasons – 2
  • Directed by – Anurag kashyap, Vikramaditya Motwane, Neeraj Ghayawan

4. The Family Man

the family man के अभी तक दो season release किये जा चुके हैं ऑडियंस की डिमांड पर तो आप सोच ही सकते हैं ये सीरिज India में लोगों को कितनी ज्यादा पसंद आयी हैं यह एक dark comedy web series हैं. जिसमे एक सिंपल आदमी के किरदार में मनोज वाजपेयी को रखा गया हैं. जो अपने परिवार की सारी जिम्मेदारिया संभालता हैं चाहे घर का काम हो या राशन पानी लाने का जिसे देख कर कोई भी कहेगा की यह एक साधारण सा आदमी हैं. जो अपने ऑफिस जाता हैं और अपने परिवार को संभालता हैं पर कहानी में एक ट्विस्ट यह हैं की यही साधारण सा आदमी एक world class spy हैं. जो नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी के लिए काम भी करता हैं और अपने परिवार की जिम्मेदारी भी संभालता हैं आपको इसे देखने में बहुत मज़ा आने वाला हैं इसे आप Amazon prime पर देख सकते हैं.

The Family Man

इसका पहला season 20 सितम्बर 2019 और इसका दूसरा season जून 2021 को release किया गया हैं इसकी रेटिंग 8.8/10 IMDb Google पर 94% लोगों ने इसे पसंद किया हैं

  • Cast – Manoj bajpayee, Samantha Prabhu, Primani, Gul Panag
  • Seasons – 2

5. Mirzapur

इस web series का नाम तो आपने जरुर ही सुना होगा क्योकि यह इंडिया में इतनी ज्यादा फेमस हो गयी थी की इसके पावरफुल dialogue सभी के जुबान पर थे इसमें आपको कही बड़े एक्टर देखने को मिलेगे और कही सारे इस सीरिज में काम करने के बाद बड़े एक्टर बन गए हैं अभी तक इसके 2 season आ चुके हैं. जिन्हें लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया हैं इंडिया में मिर्जापुर को लेकर बहुत ज्यादा क्रेज हैं. इसकी story मिर्जापुर के माफिया और और उसके बेटे और वहा के लोगों के बीच घुमती हैं. इसमें आपको thriller, crime, action, ड्रामा और पावरफुल dialogue इतने ज्यादा जबरदस्त हैं की आपको Gangs of Wasseypur की याद दिला देगी इसे में Amazon prime पर देख सकते हैं.

Mirzapur

इसके पहला season 16 नवम्बर 2018 को release किया गया था और दूसरा season 29 नवम्बर 2020 को amazon prime पर release किया गया था इसकी IMDb रेटिंग 8.5/10 की हैं जिसे 94% लोगों ने पसंद किया हैं.

  • Cast – Pankaj Tripathi, Divyenndu Sharma , Ali Fazal, Rasika Dugal, Shweta Tripathi, Vikrant Massey.
  • Season – 2
  • Directed by – Karan Anshuman, Gurmeet Singh, Mihir Desai

6. TVF Pitchers

यह काफी पुरानी पर अभी भी सबकी पसंदीदा web series हैं इसे 2015 में TVF पर release किया गया था, इसमें 4 दोस्तों की की कहानी हैं. जो अपनी जॉब छोड़ देते हैं फिर किस प्रकार से उनकी लाइफ में change आता हैं और वह अपना एक startup शुरू करते हैं. इसके साथ ही इनकी लाइफ में बहुत सारी प्रोब्लम भी आती हैं. जिसे comedy ड्रामा के रूप में दिखाया गया आपको बता दे की जिन जीतू भैया को आपने Panchayat, Kota Factory में देखा होगा वह इसी web सीरीज के बाद काफी ज्यादा पॉपुलर हुए थे. आप सभी को इसे एक बार तो जरुर देखना चाहिए आपको इसमें startup से जुडी बहुत सारी बाते जानने को मिलेगी, आप इसे TVF app पर फ्री में देख सकते हैं.

TVF Pitchers

इसकी IMDb रेटिंग 9.1/10 की हैं जो बहुत ही ज्यादा हैं 97% से ज्यादा लोगों इसे पसंद किया हैं आप अभी तक क्या कर रहे हैं,

  • Cast – Jitendra Kumar, Naveen Kasturia, Biswapati Sarkar, Abhay Mahajan.
  • Release Date – 10 जून 2015
  • Season – episodes- 5
  • Directed by – Amit Golani

7. Patal Lok

इसकी story आपको  आज के समय की हकीकत बताती हैं यह एक neo – noir web series हैं जिसमे आपको अंडरवर्ल्ड, पॉलिटिशियन कैसे अपनी ताकत का use करके एक भगवान का रूप ले लेते हैं पर असल में सबसे बड़े मास्टरमाइंड यही होते हैं. इसमें तीन हिस्सों में बाट कर किस प्रकार धर्म का use किया जाता है. आज के time में जो कानून व्यवस्था बची हैं, लोगों को न्याय क्यों नही मिल पता हैं. इस बारे में खुल कर बात की गयी हैं फिर चाहे मिडिया का ही रोल क्यों ना हो, आपको इसे जरुर ही देखना चाहिए इस बारे में कभी मिडिया में भी इतनी खुल कर बात नही की जाती हैं. जितनी इस series में की गयी हैं, इस बेहतरीन सीरीज को produce किया हैं Anushka Sharma और Karnesh Sharma आप इसे Amazon prime पर देख सकते हैं.

Patal Lok

इसे 15 मई 2020 को release किया गया था, IMDb पर इसकी रेटिंग 7.8/10 की हैं 85% लोगों ने इसे like किया हैं,

  • Cast – Jaideep Ahlwat, Abhishek Banerjee, Niharika Lyra Dutt.
  • Season – 1
  • Episodes – 9
  • Directed by – Avinesh Arun, Prosit Roy

8. Asur

अगर आपको भी mystery – crime, thrilling से जुडी movies देखना पसंद है तो आपको यह web series जरुर ही देखनी चाहिए शायद ही आपको इस तरह की story Bollywood movies में देखने को मिलेगी. इस सीरिज में एक अजीबोगरीब तरीके और तंत्रमंत्र से जुड़े एक serial killer की तलाश होती हैं. इस सीरिज का कांसेप्ट इतना मिस्ट्री भरा हैं की आप इसे पूरा किये बिना अपनी जगह से उठ ही नही पायेगे. इसे 2020 में Voot पर release किया गया था जिसे लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसदं किया हैं, इसकी IMDb रेटिंग 8.5/ 10 की हैं और 95% लोगों ने इसे पसंद किया हैं.

Asur

  • Cast – Arshad Warsi, Ridhi Dorga, Anupriya Goenka, Barun Sobti Gaurav Arora.
  • Season – 1
  • Release date – 2 मार्च 2020
  • Episode – 8

9. Kota Factory

आप सभी ने Kota का नाम तो सुना ही होगा अगर आप science के स्टूडेंट हैं. Kota राजस्थान का एक शहर जहा लाखों में पुरे इंडिया से साइंस के students आते हैं. कुछ अपने सपने के लिए और कुछ अपने घर वालो के सपने के लिए इंजीनियरिंग, डॉक्टर, IIT, JEE  की तैयारी के लिए वहा उन्हें अपने घर वालो से अलग रहना पड़ता हैं. पढाई का प्रेशर और भी बहुत सारी मानसिक स्थिति से गुजरते हुए इन students को एक सहारे की जरुरत रहती हैं. जिसे इस web series में Jeetu Bhaiya के किरदार में बताया गया हैं. इसकी story आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली हैं, आप इसे YouTube पर भी फ्री में देख सकते हैं.

Kota Factory

यह drama we series हैं जिसे 16 अप्रैल 2019 को release किया गया था  जिसके अभी तक 2 सीजन release किये जा चुके हैं, इसकी IMDb रेटिंग 9.2/10 की हैं और साथ ही google पर 98% लोगों ने इसे पसंद किया हैं.

  • Cast – Jitendra kumar, Mayur more, Ranjan raj, Alam khan
  • Season – 2
  • Episode – 10
  • Directed by – Raghav Subbu

10. Panchayat

Best of Jeetu Bhaiya जिन्हें आपने आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभमंगल ज्यादा सावधान में देखा होगा वह अपनी web सीरीज को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहे हैं. इनकी सभी सीरिज रिकॉर्ड ब्रेकिंग रही है जिमसे से एक panchayat भी हैं जिसमे इन्होने 20 साल के सेक्रेटरी लड़के का रोल निभाया हैं. हजारों सपनों से भरा एक व्यक्ति जो अपनी लाइफ में बहुत कुछ करना चाहता हैं. लेकिन वह अपनी मज़बूरी के कारण एक उत्तरप्रदेश के एक छोटे से गाव में सेक्रेटरी का काम करने लगता हैं. ऐसे वह किस प्रकार आगे बढ़ता हैं किस प्रकार उसका मन change हो जाता हैं. End में वह क्या करता हैं यही इस web सीरीज को बहुत खास बनाने वाली story हैं जिसे आपको एक बार जरुर देखना चाहिए.

Panchayat

यह एक comedy drama web series हैं जिसे 3 अप्रैल 2020 को release किया गया था इनकी IMDB रेटिंग 8.8/10 की हैं और google पर 97% लोगों इसे पसंद किया हैं, आप इसे amazon prime पर देख सकते हैं.

  • Cast – Jitendra Kumar ( Abhishek Tripathi), Pooja Singh, Neena Gupta, Chandan Roy
  • सीजन – 1
  • Episode – 8
  • Directed – Deepak Kumar Mishra

Conclusion

पहले इंडिया में web series को लेकर लोगों में ज्यादा दिलचस्पी नही थी, ज्यादातर ऑडियंस टीवी पर होने से Indian content Creator movies पर ज्यादा Focus करते थे but time पूरी तरह से बदल गया हैं. बहुत सारे Indian viewer OTT platform पर content देखना पसंद कर रहे हैं, देखते हैं, आने वाले time में आपको और भी बेहतरीन Indian web series देखने मिलने वाली हैं, जिनके बारे में हम आपके लिए जानकारी लेकर आते रहेगे. उम्मीद हैं आपको हमारी आज की जानकारी Top 10 Indian best web series की list पसंद आयी होगी अगर आपके कुछ सवाल या सुझाव हैं तो आप हमें comment में बता सकते हैं.

Share this Article
Follow:
TechKari एक हिंदी Tech ब्लॉग है जहा पर टेक्नोलॉजी, इंटरनेट और मोबाइल से जुड़े सभी जानकारी आपको यहाँ से मिल जायेगा
Leave a comment