UP Panchayat Sahayak Salary – पंचायत सहायक की सैलरी कितनी होगी?

Uttar Pradesh (UP) में पंचायत सहायक के लिए भर्ती की जा रही है और ऐसे लोग जानना चाहते है की UP Panchayat Sahayak salary कितना होगा? अगर आप भी अपने ग्राम पंचायत सहायक पद के लिए आवेदन किये है तो आपको यहाँ से जानकारी मिलेगा की पंचायत सहायक की सैलरी कितनी होता है? ऐसे में आप तय कर पाएंगे की यह जॉब आपके योग्य है या नहीं है.

हम यहाँ पर UP पंचायत सहायक सैलरी के साथ साथ इसके जॉब रिक्वायरमेंट्स और जोइनिंग प्रोसेस के बारे में जानकारी हासिल करेंगे ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी आपके गांव में इस नौकरी के लिए अप्लाई किया है तो उसको प्रयाप्त जानकरी मिल जाए और जैसा की हम सभी जानते है नौकरी कोई भी अगर सैलरी अच्छा मिलता है तो काम करने में मज़ा आता है. ऐसे में UP पंचायत सहायक सैलरी कितनी मिलेगी? यह इस जॉब रोल पर तय करेगा.

UP Panchayat Sahayak Salary

चुकी सहायक पचांयत का जॉब है तो यह हर एक ग्राम पंचायत में होगा जहाँ पर भी प्रधान के चुनाव हुए है ऐसे में केवल ग्राम के लोगो इस उस गांव के इस पद पर आवेदन कर सकते है. तो आप समझ सकते है कम्पटीशन कम है और चुकी इनकी जोइनिंग भी गांव में ही होगा तो इसके लिए सैलरी बहुत ज्यादा तो नहीं मिलेगा जितना की सहरो में मिलता है.

UP पंचायत सहायक की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने इसी साल एक नया जॉब पोस्ट निकाला है पंचायत सहायक पद के नाम से इसमें उत्तर प्रदेश में 10वी और 12वी पास लोगो को भर्ती किया जायेगा और कुल Vacancy 58 हज़ार से भी ज्यादा है. ऐसे में इनका मुख्य काम Computer operator का होगा जो की ग्राम प्रधान की मदद करेंगे काम का डिजिटलीकरण करने में यही यह एक तरीके का डाटा एंट्री जॉब होगा.

तो ऐसे में जो भी अभ्यर्थी हाई स्कूल या इंटरमीडिएट पास है और उनको कंप्यूटर के बारे में जानकरी है तो वह इस पद के लिए आवेदन कर सकते है और इसका आवेदन बहुत दिनों से हो रहा है तो उम्मीद करते है की अपने किया भी होगा. अब बरी आती है की अगर आपका सिलेक्शन हो गया तो आपको सैलरी यानि हर महीने वेतन कितना मिलेगा.

वैसे तो अगर सरकारी जॉब हो तो कोई सैलरी की चिंता नहीं करता है क्योकि सभी जानते है सरकार कुछ भी हो जाए सैलरी तो हर महीने देगी ही ऐसे में अगर बात करे UP पंचायत सहायक की सैलरी की तो हर महीने 6000 रुपये वेतन मिलेगा और यह उत्तर प्रदेश के हर एक जिले में एक समान होगा और सभी जिलों के लिए होगा.

पिछले 2 साल से देश कोरोना की मार झेल रहा है ऐसे में जो अभ्यर्थी बेरोजगार घर पर बैठे है उनके लिए एक मौका है. ताकि वह कुछ कमा सके और थोड़ा आर्थिक मदद से अपने करियर पर फोकस कर सके और जो भी उनके करियर का Goal है IAS, IPS बनाना उसको पूरा करने में मदद मिल सके. जैसा की आप जानते है की गांव के लिए जॉब है तो ऐसा नहीं आपको दिन रात काम करना पड़ेगा.

सैलरी बहुत सारे लोगो को कम लग रहा होगा मन में आ रहा होगा की UP Panchayat Sahayak Salary बस इतनी, लेकिन अगर देखा जाए गांव में डाटा एंट्री जॉब के लिए कोई कम सैलरी नहीं है. क्योकि शहर में रहने के लिए आपको किराये का मकान लेना पड़ता, जहाँ पर जॉब लोकेशन पर टैक्सी लेकर जाना पड़ता और फिर खाने के खर्चे होते तो ऐसे में अगर शहर में 15000 रुपये सैलरी होता तो भी गांव में मिल रहे 6000 रुपये के बराबर ही होता है और शायद आप उतना भी ना बचा पाते

सबसे बड़ी बात इस बेरोजगारी के आलम में अगर आपको पंचायत सहायक की नौकरी मिल जा रही है और आपको सैलरी भी रहा है. तो आपके लिए बहुत अच्छी बात है क्योकि इससे बहुत कम सैलरी ग्राम पंचायत सदस्य BDC को मिलता है. तो ऐसा ना सोचे की सैलरी आपकी कम है और इससे प्रधान जी के साथ आपका सम्पर्क भी अच्छा हो जायेगा.

UP पंचायत सहायक जॉब कैसे मिलेगा?

सरकारी रिजल्ट पर इसके बारे में पूरी जानकारी बहुत पहले शेयर किया गया था की आप कैसे आवेदन कर सकते है सहायक डाटा एंट्री जॉब के लिए, लेकिन अगर आप फिर भी अभी तक इसको लेकर updated नहीं है तो आपको यहाँ से जानकारी मिल जायेगा की आप किस तरह से इसके लिए फॉर्म भर सकते है और कौन से जरुरी डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे.

विभाग का नाम उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग
भर्ती बोर्ड उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग
पद का नाम पंचायत सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर
कुल पद 58189 पद
सैलरी 6000/-
लेवल राज्य स्तरीय
स्थान उत्तर प्रदेश
आधिकारिक साइट panchayatiraj.up.nic.in

UP Panchayat Sahayak के लिए किसी भी तरह का एग्जाम नहीं देना होगा ये जॉब बस मेरिट के आधार पर दिया जायेगा और ऐसे में इस नौकरी के लिए निम्न दस्तावेज चाहिए होगा.

अगर ये सारे दस्तावेज आपके पास है तो इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है. इसके लिए आप बिना किसी की सहायता से ऑनलाइन Apply कर सकते है इसके लिए उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत सहायक आवेदन का ऑफिसियल वेबसाइट है http://panchayatiraj.up.nic.in इस पर डायरेक्ट कोई भी व्यक्ति जाकर जो की एलिजिबल है apply कर सकता है.

जब आवेदन बंद हो जायेगा और फिर सभी का पंचायत के हिसाब से मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा और उसमे जो आवेदक इस लिस्ट में सेलेक्ट होंगे फिर उनका मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा और इसके बाद होगा फाइनल सिलेक्शन जो भी फाइनल सेलेक्ट हो जायेगा उसकी जोइनिंग स्टार्ट हो जायेगा और जल्द ही उसे पद पर तैनात कर दिया जायेगा.

दोस्तों यहाँ पर हमने जानकारी दिया है UP Panchayat Sahayak Salary के बारे में जो उत्तर प्रदेश में कंप्यूटर ऑपरेटर के जॉब पोस्ट का है और इसकी भर्ती मेरिट के आधार पर की जा रही है. ऐसे में कुछ ही समय बाद 58189 पदों पर हर गांव में आपको कंप्यूटर ऑपरेटर देखने को मिलेंगे और ऐसा माना जा रहा है की एक गांव में दो लोगो को ये नौकरी मिल सकेगा। अगर आप इसके बारे में और जानकारी चाहते है तो कमेंट में जरूर बताये और इस पोस्ट को लोगो के साथ शेयर करे.

Leave a Comment

[postx_template id="10077"]