Best Valentine’s Day Quotes – Most Romantic Quotes Hindi – साल का सबसे बड़ा फेस्टिवल जिसे हर युवा वर्ग पसंद करते है वो फेस्टिवल आ रहा है जिसका नाम वैलेंटाइन डे है और यहाँ पर हम romantic, funny valentine day quotes और कार्ड के बारे में यहाँ पर जानकारी देते है. जिसे आप अपने दोस्तों, प्यार को शेयर कर सकते है तो आईये देखते है इस साल के बेहतरीन Valentine Day Quotes & Cards 2023 के बारे में.
बहुत सारे लोग Valentine day quotes हिंदी और इंग्लिश में सर्च करते है. इसलिए हमने यहाँ पर पूरा लिस्ट बनाया है लेटेस्ट happy valentine’s quotes शेयर किया है. जिसको आप His/Her को सेंड कर सकते है. हर साल Feb में एक वीक तक वैलेंटाइन डे मनाया जाता है और इसमें लाखो लवर एक दूसरे को quotes और cards भेजते है और यहाँ पर हमने Valentine day quotes और cards के बारे में जानकारी शेयर किया है.
Valentine’s Day Quotes:
मेरी यादों मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो, मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो, दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात, मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो.
फूल बनकर मुस्कुराना हम जानते हैं, मुस्कुराकर गम भुलाना हम जानते हैं, मिलकर लोग खुश हुए तो क्या हुआ, बिना मिले ही रिश्ते निभाना हम जानते हैं.
“Valentine’s Day” की यही दुआ है, दोस्तों का दिल कभी उदास न रहे, उज्जवल भविष्य आपका हो, प्यार का एहसास है.
चलो आज इस खामोश प्यार को एक नाम दे, हम अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे, इससे पहले बीत ना जाए ये प्यार का मौसम, आओ धड़कते हुए अरमानो को प्यारी भरी शाम दे दे.
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में मगर, हमको एक चेहरा ही नज़र आता है, दुनिया को हम क्यों देखें, उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है
हर आहट पर तेरी ही तलाश है, आंखो को तेरी ही प्यास है, ना याद आओ हमें इतना कि दिल हमेशा पूछे, धड़कन किसके पास है.
मेरी धड़कन तुझसे है, मेरी सांसे तुझसे है, तेरे लिए लड़ जाऊं दुनिया से मैं, इतनी आशिकी तुझसे है.
ये सभी पॉपुलर वैलेंटाइन डे कोट्स है जिनको बॉयफ्रैंड और गर्लफ्रेंड के साथ शेयर कर सकते है. इसी तरह और भी 30 Best Valentine’s Day Quotes & Card Messages है. जिन्हे आप ऑनलाइन कही पर शेयर कर सकते है चाहे तो कार्ड पर प्रिंट करा सकते है.
मुझको फिर वही सुहाना नज़ारा मिल गया, नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया, और किसी चीज़ की तमन्ना क्यों करूं, जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया
आना हमारा किसी को गवारा ना हुआ, हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा ना हुआ, मिलते हैं बहुत लोग इस तनहा ज़िन्दगी में, पर हर दोस्त आपसा प्यारा ना हुआ
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी, कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी, कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की, सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी.
दिल हमारा Chocolate की तरह नाज़ुक, तुम उसमे Dry Fruits का तड़का, Life होगी Fruit and Nut जैसी, अगर मिल जाए Valentine तुम्हारे जैसा
किस्मत में जो लिखा है उसे मिटाना मुश्किल है, सितारों को गिनती दिखाना मुश्किल है, आपको मेरी जरूरत हो या ना हो, आपकी अहमियत लफ्जों में जताना मुश्किल है.
हम आपके कौन है ‘सनम, बस इतना बता देना, मैसेज पढ़ने से पहले ‘जानू, थोड़ा मुस्कुरा देना
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता, दिल में हर किसी के राज़ नही होता, क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का, क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता.
साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा, दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा। ले लो गुलाब हमारा इस वैलेंटाइन पर, कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा, उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा, जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी, जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा
लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी, आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे, जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे, मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे
हर दर्द की दवा हो तुम, आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम, तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी, क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम.
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं, हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं.
कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला, सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला, जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया, अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला
इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता, एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.
ये मेरी मोहब्बत थी की दीवानगी की इंतिहा, तेरे करीब से गुजर गया तेरे ही ख़यालो में
कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम, कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम। वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में, तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में
तुम लाजवाब खूबसूरत, और महकते गुलाब हो। वैलेंटाइन डे तुम्हें मुबारक हो, बस इतना सा ख्वाब है
कुछ सोचू तो तेरा ख्याल आ जाता है कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है, कब तक छुपाऊ दिल की बात उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है.
उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होती, दिल के जज़्बातों की आवाज़ नहीं होती, आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्ताँ, मोहब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ नहीं होती
यादों की परछाई में अब तो आये तेरा ही चेहरा, तू अभी तक इस बात से है अनजान मैं हूँ दीवाना तेरा, इज़हार-ए-मोहब्बत करने तो बहुत बार सोचा मैंने, पर हर बार तेरे ही अक्स ने रोका है रास्ता मेरा
कितनी खुबसूरत सी लगने लगती हे जिंदगी जब कोई तुम्हारे पास आके घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना, बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है.
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी, कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी, कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की, सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी
दोस्तों यहाँ पर Valentine’s Day Quotes के बारे में बताया है जिसे आप Girlfriend, Boyfriend किसी को शेयर कर सकते है. ये सभी 2023 Valentine’s day Hindi quotes को आप WhatsApp, Facebook और Telegram पर साझा कर सकते है और इसे प्लीज अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हम पहुंच सके. उम्मीद है आपको यहाँ पर सभी वैलेंटाइन्स डे कोट्स और कार्ड पर लिखे जाने वाले स्टेटस के बारे में जानकारी मिल गया हो और ये सभी फ्री है और आप इन्हे कही पर भी शेयर कर सकते है.