विधायक जिन्हे MLA (members of legislative assembly) के नाम से भी जाना जाता है. यह एक विधानसभा में एक चुने जाते है किसी जिले में 1 या उससे ज्यादा विधायक हो सकते है. अपने इनके बारे में बहुत सुना होगा ‘चचा हमारे विधायक है’ क्या आप जानते है एक विधायक को कितना सैलरी मिलता है? और MLA निधि में कितना पैसा मिलता है?
बहुत सारे लोग तो ये भी नहीं जानते है की विधायक को सैलरी भी मिलता है उन्हें लगता है की विधायक ठेकेदारी और सरकारी योजनाओं के माध्यम से पैसे कमा लेते है. अगर आपके मन भी भी ऐसे विचार है तो यह बिलकुल गलत है विधायक को वेतन मिलता है और इतना वेतन मिलता है की आम आदमी सुनकर हैरान हो जायेगा. इसलिए हमें सोचा क्यों ना इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाये ताकि अगर आप किसी भी प्रकार का संकोच इस सवाल पर है तो वह क्लियर हो जाये और आप सही जानकारी हासिल कर सके.
विधायक की सैलरी को लेकर लोगो में काफी उत्सुकता रहती है क्योकि बहुत सारे लोगो को लगता है की विधायक को सैलरी नहीं मिलता है. लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी देश के हर एक राज्य के विधायक को हर महीने सरकार की तरह से हर महीने सैलरी मिलता है और यहाँ पर हमने देश के हर के राज्यों में मिलाने वाले वेतन और भत्ते के बारे में विस्तार से बताया है.
विधायक को कितना Salary मिलता है?
विधायक जो की legislative assembly के member होते है ये सभी राज्य सरकार के अंतर्गत आते है और इनका वेतन भी राज्य सरकार तय करती है. ऐसे में आपको देखने को मिलेगा हर एक राज्य के विधायक का वेतन अलग-अलग होता है. इसलिए हम यहाँ पर सभी बड़े राज्यों के विधायक के सैलरी के बारे में यहाँ जानकारी देते है.
जैसे की अगर बात करे उत्तर प्रदेश राज्य की,
उत्तर प्रदेश में विधायकों का वेतन कुल 1.87 रुपये महीना होता है जिसमे 75 हज़ार मूल वेतन, 24 हज़ार डीज़ल खर्च, 6000 पर्सनल असिस्टेंट के लिए, 6000 रुपये फ़ोन के लिए, 6000 रुपये मेडिकल के लिए मिलता है. इसके साथ MLA के 5 साल के कार्यकाल में 7.5 करोड़ रुपये का बजट मिलता है जिससे वह अपने क्षेत्र का विकास कर सके.
दिल्ली में विधायक को हर महीने 2.10 रुपये सैलरी मिलता है जिसमे बहुत से भत्ते और मूल वेतन जुड़ा होता है. देश में विधायकों को सबसे ज्यादा सैलरी तेलंगाना राज्य में मिलता है यहाँ पर 2.5 लाख रुपये हर महीने वेतन मिलता है. इसी तरह सभी राज्य के लिस्ट यहाँ पर है.
जानिए भारत के किस राज्य के विधायक की सैलरी कितनी है?
MLA State | Salary |
Telangana | 2.5 lacs |
Delhi | 2.10 lacs |
Uttar Pradesh | 1.87 lacs |
Maharashtra | 1.70 lacs |
Jammu & Kashmir | 1.60 lacs |
Uttarakhand | 1.60 lacs |
Andhra Pradesh | 1.30 lacs |
Himachal Pradesh | 1.25 lacs |
Rajasthan | 1.25 lacs |
Goa | 1.17 lacs |
Haryana | 1.15 lacs |
Punjab | 1.14 lacs |
Jharkhand | 1.11 lacs |
Madhya Pradesh | 1.10 lacs |
Chhattisgarh | 1.10 lacs |
Bihar | 1.14 lacs |
West Bengal | 1.13 lacs |
Tamil Nadu | 1.05 lacs |
Karnataka | 98 thousand |
Sikkim | 86.5 thousand |
Kerala | 70 thousand |
Gujarat | 65 thousand |
Odisha | 62 thousand |
Meghalaya | 59 thousand |
Puducherry | 50 thousand |
Arunachal Pradesh | 49 thousand |
Mizoram | 47 thousand |
Assam | 42 thousand |
Manipur | 37 thousand |
Nagaland | 36 thousand |
Tripura | 34 thousand |
विधायक को सैलरी के अलावा कई अन्य सुविधाएं मिलती है जो की इनके सैलरी से कई गुना क्या होती है. आईये जानते है एक विधायक को कौन कौन सी सरकारी सुविधाएं मिलती है.
एक विधायक को विधायकनिधि के रूप में 5 साल में 7 करोड़ से ज्यादा राशि मिलती है जिसका इस्तेमाल यह अपने क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए करना होता है. इसके अलावा सैलरी, डीज़ल, मेडिकल, रेलवे, चलने के लिए गाड़ी और घर के लिए नौकर तक की सुविधाएं मिलती है. जो किसी भी आप सरकारी नौकरी में मुमकिन नहीं है.
Q1. सबसे ज्यादा सैलरी किस राज्य में मिलता है?
विधायक को सबसे ज्यादा सैलरी तेलंगाना राज्य में मिलता है जो की 2.5 लाख रुपये हर महीने होता है.
Q2. सबसे कम सैलरी किस राज्य में मिलता है?
विधायकों को सबसे कम सैलरी त्रिपुरा राज्य में मिलता है यहाँ पर केवल 34 हज़ार रुपये महीने का वेतन मिलता है जो की देश में सबसे कम वेतन माना जाता है.
Q3. राजस्थान विधायक को कितना वेतन मिलता है?
राजस्थान के विधायकों को 1.25 रुपये वेतन मिलता है और यह ऊपर लिस्ट में भी आपको मिल जायेगा.
विधायक कैसे बनते है?
हर पांच साल में विधायक यानि MLA का चुनाव होता है. ऐसे में देश का कोई भी नागरिक जो की इसके पात्र है वो विधायक के दावेदारी के लिए नामांकन कर सकता है. हमारे देश का निर्वाचन विभाग पूरी तरह से स्वतन्त्र है और वह नागरिको को ऐसे सुविधाएं मुहयिया करता है जिससे वो चुनाव का हिस्सा बन सके और अगर कोई मनमानी कर रहा है तो उसे सबक सीखा सके.
लेकिन ऐसा भी नहीं है की हर कोई विधायक के लिए पर्चा दाखिल कर सकता है इसके कुछ नियम है और जो भी चुनाव का हिस्सा बनाना चाहता है. इसे योग्यता दिखानी होगी.
विधायक बनने के लिए योग्यता (Eligibility)
- भारत का नागरिक होना चाहिए.
- उम्र कम से कम 25 साल होना चाहिए.
- उम्मीदवार का नाम राज्य निर्वाचन लिस्ट में होना चाहिए.
- उम्मीदवार कोई सरकारी नौकरी नहीं करना चाहिए.
- उम्मीदवार मानसिक रूप से स्वास्थ्य होना चाहिए.
- उम्मीदवार के किसी जुर्म में लिप्त नहीं होगा चाहिए
विधायक बनने हेतु चुनाव प्रक्रिया
- निर्वाचन आयोग हर पांच साल में विधायक पद के लिए चुनाव करता है. उम्मीदवार को अपने आप तैयार करना होगा चुनाव के लिए.
- ऊपर बताये गए सही योग्यता वाला उम्मीदवार विधायक पद के लिए नामांकन भर सकता है.
- उम्मीदवार किसी पार्टी के साथ जुड़ कर लड़ सकता है या फिर स्वतंत्र रूप से लड़ सकता है.
रिटायरमेंट के बाद क्या फायदे मिलते हैं ?
विधायक का कार्यकाल 5 साल का होता है. इसके ख़त्म होने के बाद इन्हे 30000 रुपये हर महीना पेंशन मिलता है. 8000 रुपये डीज़ल के लिए मिलते है और पूरे जीवनभर फ्री रेलवे पास और मेडिकल सुविधा मिलता है. अगर सीधी भाषा में कहे तो एक बार विधायक बनाने के बाद सारे परेशानी खत्म हो जायेगा सुविधा तो सरकारी नौकरी करने वालों को नहीं मिलती है.
दोस्तों यहाँ पर हम जानकारी हासिल किये है की भारत में विधायक को महीने का कितना वेतन मिलता है. चुकी देश में बहुत सारे राज्य है तो हर जगह का वेतन अलग-अलग होगा इसलिए हमने यहाँ पर पूरा लिस्ट दिया है अगर आप चाहे तो हर एक राज्य के MLA की सैलरी चेक कर सकते है. अगर इसके बारे में आपका कोई सुझाव या सवाल है तो भी आप कमेंट में हमें बता सकते है.