Web Series Unknown Facts In Hindi

बहुत सारे लोग सर्च करते है Facts About Web Series in Hindi और जब से Lockdown लगा था इंडिया में वेब सीरीज का डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गया लेकिन बहुत सारे लोग नहीं जानते है की Web Series की शुरुआत कब हुआ? और कौन से वेब सीरीज इंडिया में सबसे आगे है? इस तरह के और भी बहुत सारे Unknown facts है Web Series के बारे में जिसे हम सभी जानना चाहिए.

यहाँ पर Web Series unknown facts के बारे में बात करने वाले है. जिसमे हम अभी तक रिलीज़ लगभग सभी वेब स्टोरीज के बारे में बात करेंगे। जैसे की Scam 1992 facts, Bhaukal Web series facts, Ashram Web Series facts और भी इसी तरह के Mxplayer, Netflix, Amazon Prime, Sony Liv जैसे प्लेटफार्म पर जो रिलीज़ होते है उनके बारे में जानकारी हासिल करेंगे.

India में इस समय 7% से 10% का Market share OTT platform के पास है. जिसमे बहुत सारे movies भी release हुए है. लेकिन India में सबसे ज्यादा OTT platforms का इस्तेमाल Web Series देखने के लिए होता है और इंडिया की दें है Money Heist Web Series जो की Spain में बना लेकिन इंडिया के लोगो ने उसे पूरी दुनिया में फेमस कर दिया ऐसे ही और भी बहुत सारे अहम् Web Series facts है जिनके बारे में सभी को जानना चाहिए.

First Web Series In India

आज हम सभी जानते है की वेब सीरीज क्या है और इसका मार्किट कितना बड़ा है. लेकिन एक समय ऐसा था की यह कांसेप्ट बिलकुल नया था और कोई भी Production company नहीं सोचता था की यह इंडिया में सक्सेस हो सकता है. लेकिन हम सभी को Thanks करना चाहिए The Viral Fever AKA TVF और इसका फाउंडर Anurabh Kumar का,

क्योकि India में सबसे पहला वेब सीरीज 2014 में TVF ने ही बनाया जिसका नाम था Permanent Roommates और यह उस समय कुछ लिमिटेड लोग ही देखते थे लेकिन जैसे 2016 में Jio मार्किट में आया TVF वेब सीरीज को बूस्ट मिला और फिर बाकि के प्रोडक्शन कम्पनीज इस पर काम करना स्टार्ट कर दिया.

India में एक साल में कितने वेब सीरीज बनते है?

आज शायद ही ऐसा कोई हो जिसके पास स्मार्टफोन हो और उसने कोई वेब सीरीज ना देखी हो लेकिन इंडिया में वेब सीरीज से जुड़े इस फैक्ट्स को बहुत कम लोग जानते है की Average एक साल में कितने वेब सीरीज रिलीज़ होते है. एक रिसर्च के हिसाब से हर तरह के भाषाओं में हर साल इंडिया में 200 से 400 वेब सीरीज रिलीज़ होते है.

साल 2021 में 400 रिलीज़ हुए है जिसमे बहुत सारे को अपने देखा होगा जिसमे कुछ यहाँ पर जो की 2021 के Best Web Series के लिस्ट में आते है.

  • Gullak 2 (SonyLIV)
  • Tabbar (SonyLIV)
  • The Family Man 2 (Amazon Prime Video)
  • Geeli Pucchi, Ajeeb Daastaans (Netflix)
  • Hungama Hai Kyon Barpa, Ray (Netflix)
  • Mumbai Diaries 26/11 (Amazon Prime Video)
  • Aspirants (YouTube)
  • Spotlight, Ray (Netflix)

Web Series Unknown Facts In Hindi

Web Series facts में हमने अभी तक कुछ highlights देखे लेकिन हम कुछ Amazing unknown facts के बारे में जानकारी हासिल करेंगे जो की आप सभी के लिए जानना चाहिए है. क्योकि आज के समय में इंटरनेट तेजी के साथ ग्रो हो रहा है और इस तरह प्लेटफार्म जो की इंटरनेट की सहायता से आगे बढ़ रहे है उन सभी को इससे जुड़े फैक्ट्स के बारे में जानकारी होना चाहिए.

  • Mirzapur वेब सीरीज जिसके नाम पर पड़ा है, वो उत्तर प्रदेश का एक जिला है. वेब सीरीज में बहुत सारे वोइलेंस दिखाया गया है लेकिन असल में यह शहर बहुत शांत जगह है और यहाँ पर कारपेट बिज़नेस के लिए जाना जाता है.
  • Money Heist Netflix पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले Shows में एक है और यह France, Italy, Argentina और Chile में यह सबसे आगे है.
  • Sacred Games, India का पहला वेब सीरीज है जिसे इंडिया के साथ साथ बहुत सारे देशो में रिलीज़ किया गया और इसने एक Milestone सेट किया इंडियन मार्किट के लिए और नेटफ्लिक्स पर इंडियन कंटेंट के लिए.
  • इंडियन वेब सीरीज का सबसे बेस्ट फैक्ट्स है की Indus civilization symbols का इस्तेमाल किया गया था Sacred Games में
  • Netflix पर दुनिया के सबसे ज्यादा वेब सीरीज देखे जाते है और उसके बाद नंबर आता है Amazon Prime वीडियो का, ये दोनों दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म है. जो की खुद का भी ओरिजिनल वेब सीरीज बनाते है.
  • Netflix के बारे में बहुत कम लोग जानते है की वह ऑनलाइन आने से पहले एक DVD कंपनी थी जो की मूवीज और शो के DVD बेचा करती थी और फिर बाद ऑनलाइन टीवी शोज, मूवीज का किंग भी कम गया.
  • Mx Player पर आने वाले वेब सीरीज आश्रम को 1 बिलियन से ज्यादा views मिले जो की एक रिकॉर्ड है और इस वेब सीरीज की स्टोरी को माना जाता है की रियल स्टोरी से बनाया गया है.
  • Scam 1992 वेब सीरीज IMdb पर Highest Rated वेब सीरीज है जिसको 9.2 की रेटिंग मिला है और इसमें काम करने वाले प्रतिक गाँधी इसके बाद रातो रात इंडिया में फेमस हो गए.
  • Harshad Mehta एक रियल इंडिया Stock market king थे जिन्होंने 1992 में सबसे बड़ा स्टॉक स्कैम किया था और उसी पर बनी है Scam 1992 वेब सीरीज जो की लोगो को काफी पसंद आया.
  • The Family Man इंडिया के सबसे बेस्ट वेब सीरीज में एक है लेकिन बहुत सारे लोग नही जानते है की Manoj Bajpayee इसके लिए पहली चॉइस नहीं थे. डायरेक्टर पहले अक्षय खन्ना को इस वेब सीरीज के कास्ट करना चाहते थे लेकिन फिर वह Manoj Bajpayee को इसके लिए सबसे बेस्ट लगे और शायद इसीलिए फॅमिली मैन आज सक्सेस भी है.

Indian Web Series facts के बारे में बहुत कम लोग जानते है. ऐसे में हमने यहाँ पर कुछ बेस्ट फैक्ट्स के बारे में यहाँ पर बताया है. उम्मीद करते है आपको ये जानकारी पसंद आया हो और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है. तो इसके बारे में आप कमेंट में हमें इसके बारे में जानकारी दे सकते है और साथ में आपका फेवरेट सीरीज कौन सा है इसके बारे में भी हमे बताये है और इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे.

Leave a Comment

[postx_template id="10077"]