अक्षय कुमार और अमायरा दस्तूर का बहुप्रतीक्षित एल्बम क्या लोगे तुम’ सांग आ गया है
क्या लोगे तुम गाने को BPraak ने गाया है |
बी प्राक, जानी, अरविंद खैरा और अक्षय कुमार की स्टार-स्टडेड टीम pop-culture-defining songs ‘फिलहाल’ और ‘फिलहाल 2’ के बाद पहली बार एक साथ आई है।
अरविंद खैरा अपने दूरदर्शी निर्देशन के साथ इसे अगले स्तर पर ले जाते हैं
अक्षय कुमार और अमायरा दस्तूर की शानदार केमिस्ट्री है जो आपको और अधिक चाहने पर मजबूर कर देगी।
4 मिनट का ये अक्षय कुमार और अमायरा दस्तूर का ये एक इमोसनल सांग है जिसे बी प्राक और जानी में मिल कर गया है |
एक ही दिन में ये गाना यूट्यूब पर नंबर 1# ट्रेंडिंग में आ गया है
इस गाने पर एक दिन में 3 करोड़ से जायदा लोगो ने देख लिया है | 4.5 लाख से ज्यादा लाइक और 1.5 से ज्यादा का कमेंट लोगो ने किया है |