UP 65 वेब सीरीज IIT BHU के इंजीनियरिंग स्टूडेंट पर आधारित है
IIT के 4 साल के जर्नी को दिखाया गया है , यह वेब सीरीज निखिल सचान की किताब UP 65 पर आधारित है |
इस सीरीज को आप Jio Cinema पर फ्री में देख सकते है
इसमें कबाड़ी बाबा का फेमस डायलॉग है कि " कुछ भी लेने का यँहा , बस लोड नहीं लेने का "
इसमें लव स्टोरी, कॉमेडी , एजुकेशन और बनारसी संस्कृति को दिखाया गया है
सीरीज में पढाई से ज्यादा सही मायने में जिंदगी जीने पर फोकस किया गया है |
ये पूरी सीरीज इंजिनियरिंग के छात्रो के कॉलेज और हॉस्टल लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है |
अगर आपने ये वेब सीरीज नहीं देखी है तो आप जा कर देख सकते है , ये आपके लाइफ के किसी न किसी पार्ट को जरूर छूते हुए नजर आएगी