Lava का मेड इन इंडिया स्मार्टफोन Lava Agni 2 इन दिनों बाजार में छा गया है 

यह स्मार्टफोन अपने फीचर और प्राइस के बेस पर मार्केट में राज कर रहा है 

इस स्मार्टफोन में ऐसी बहुत सी खूबिया है जो कस्टमर को अपनी ओर आकर्षित कर रही है 

इसमें 3D डुअल कर्व्ड डिजाइन और 6.78 की FHD+ Amoled डिस्प्ले भी है 

इसमें DIMENSITY 7050 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. जिससे यूजर को गेम और मूवी में देखने का मजा आ जाता है 

इसमें 5G सर्विसेज अवेलेबल है जिससे इंटरनेट चलाने का अलग ही अनुभव है 

इस स्मार्टफ़ोन में 50MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा है 

इसका प्राइस इंडियन मार्केट में 20 हजार है