WhatsApp पर पैसे कैसे Receive करे? Receive Money On WhatsApp

जैसा कि आप जानते हैं व्हाट्सएप में अपना WhatsApp Pay फीचर भी लॉन्च कर दिया है. इसके द्वारा Payment Receive करना सभी Users के लिए काफी Secure होगा। जितना आसान इस पर पर मैसेज करना है उतना ही आसान WhatsApp Payment द्वारा पैसे Receive करना भी है. परंतु कई लोग WhatsApp par Paise Kaise Receive Kare? यह नहीं जानते हैं। क्योंकि व्हाट्सएप से पैसे प्राप्त करने के लिए भी कुछ सेट अप करने पड़ते हैं.

तो आइए आज के इस लेख में हम जानते हैं कि WhatsApp par Paise Kaise Receive Kare? साथ ही हम आपको व्हाट्सएप पर पेमेंट स्वीकार करने से संबंधित सेट अप करने की प्रक्रिया की जानकारी देंगे।

व्हाट्सएप पे क्या है?

WhatsApp Pay व्हाट्सएप द्वारा लांच किया गया एक नया फीचर है। यह फीचर नवंबर 2020 में लांच किया गया था। यह Payment करने का Secure तरीका है, क्योंकि इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के द्वारा Approval भी प्राप्त है।

यह एक UPI Based Payment Service पर आधारित है, जो ज्यादातर UPI के आधार पर पैसे स्वीकार करती है। WhatsApp Payment लगभग सभी बैंकों जैसे –  SBI Bank, HDFC Bank, Airtel Payment Bank, Axis Bank, ICICI Bank, इत्यादि के Payment को सपोर्ट करता है।

व्हाट्सएप पेमेंट रिसीव करने से संबंधित जरूरी जानकारियां

WhatsApp par Paise Kaise Receive Kare? जानने से पहले यह जानना आवश्यक है कि Payment Receive करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • ध्यान रहे कि आपका व्हाट्सएप अपडेट होना चाहिए।
  • यह आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। यानी कि सबसे पहले आपको WhatsApp Payment पर अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होगा।
  • WhatsApp Payment Receive करने की सबसे खास बात यह है कि यदि कोई व्यक्ति जिसका इस पर अकाउंट नहीं है वह भी आपको किसी दूसरे ऑनलाइन पेमेंट ऐप के माध्यम से Payment भेज सकता है और आप उस पैसे को अपने व्हाट्सएप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर पैसे कैसे रिसीव करें? (WhatsApp par Paise Kaise Receive Kare)

कई लोगों को लगता है कि जब किसी व्यक्ति द्वारा WhatsApp Payment कर दिया जाता है तो हमारे बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ही पेमेंट आ जाता है, परंतु ऐसा नहीं है। व्हाट्सएप पर पैसे स्वीकार करने के लिए भी कुछ Set Up करने पड़ते हैं जो कि इस प्रकार है.

  1. सबसे पहले Accept Payment पर टैप करें।
  2. टैप करने के बाद आपके सामने व्हाट्सएप के कुछ Term and Conditions आ जाएंगे, जिससे आप पढ़ सकते हैं।
  3. सभी Term and Conditions पढ़ने के बाद Accept and Continue पर क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा, जहां पर आपका नंबर Verify किया जाएगा। वहां पर आप को Verify via SMS पर टैप करना है।
  5. टैप करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक Verification Code का SMS ओपन हो जाएगा।
  6. उस SMS के नीचे Send लिखा होगा जिस पर आपको टैप करना है।
  7. Send Button पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ बैंक की लिस्ट आ जाएंगी। अब आप अपने जिस भी बैंक में व्हाट्सएप पेमेंट स्वीकार करना चाहते हैं उस बैंक को सिलेक्ट कर ले।

ध्यान रहे कि उस बैंक में आपका अकाउंट होना चाहिए।

  1. अब आपके बैंक अकाउंट में जो भी नंबर लिंक होगा उस नंबर से लिंक बैंक अकाउंट की लिस्ट दिखेगी, आप अपने उस बैंक अकाउंट पर क्लिक करें जिसे आप WhatsApp से लिंक करना चाहते हैं।
  2. क्लिक करने के बाद done पर क्लिक करें।
  3. Done पर क्लिक करते ही आप WhatsApp Payment स्वीकार करने के लिए तैयार है। इस तरह आप आसानी से व्हाट्सएप पर पैसे प्राप्त कर पाने में सक्षम होंगे।

अब जैसे ही कोई व्यक्ति आपको Payment Send कर देता है तो आप को बैंक से भी Payment Confirmation SMS मिल जाएगा। और साथ ही व्हाट्सएप पर आपको Notification भेज दिया जाएगा।

यदि कोई व्यक्ति आपको दूसरे ऑनलाइन Payment App से पैसे भेज रहा है और आप चाहते हैं कि आप उसे अपने WhatsApp Payment App के द्वारा स्वीकार करें तो आप उस व्यक्ति को अपना व्हाट्सएप पेमेंट का QR Code भेज सकते हैं और इसके जरिए उस Payment को Receive कर सकते हैं।

iPhone पर WhatsApp Payment की मदद से पैसे कैसे पाएं?

कई लोग iPhone से WhatsApp par Paise Kaise Receive Kare नहीं जानते हैं, तो हम आपको बता दें कि जिस तरह आप Android पर WhatsApp Payment की मदद से पैसे स्वीकार करते हैं, उसी प्रकार आप iPhone पर भी WhatsApp Payment की मदद से पैसे Receive कर सकते हैं.

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि WhatsApp par Paise Kaise Receive Kare? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप आसानी से WhatsApp Payment स्वीकार कर पाएंगे। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई अन्य प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment