अक्सर लोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से जुड़ने के लिए या उनसे चैट करने के लिए WhatsApp मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं। और व्हाट्सएप पर अपना Account बनाते हैं। परंतु कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें WhatsApp से संबंधित कई तरह की समस्याएं भी पैदा होती हैं जिसके कारण उन्हें अपना WhatsApp Account Delete करना पड़ता है। परंतु लोग यह नहीं जानते हैं कि व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कैसे करें?
तो आइए आज के इस लेख में हम जानते हैं कि WhatsApp Account Delete Kaise kare? साथ ही हम आपको WhatsApp Account Delete अन्य जानकारियां भी प्रदान करेंगे.
व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करने से क्या होता है?
- यदि आप अपना WhatsApp Account Delete कर देते हैं तो आपके WhatsApp से संबंधित सभी डाटा भी मीट जाते हैं। चाहे वह Chat हो, Photos हो या Videos।
- इसके अलावा अकाउंट डिलीट करने पर आपकी सारी Message History भी मिटा दी जाती है.
- यदि आपका WhatsApp का कोई Google Drive Backup भी है तो वह भी WhatsApp Account Delete करने पर मिट जाएगा.
- आपका व्हाट्सएप का अकाउंट डिलीट होने में 90 दिन लग सकते हैं। तब तक आपके WhatsApp का Backup storage save रहता है, जिसका इस्तेमाल आप अपने डाटा को Recover करने के लिए कर सकते हैं.
- यदि आप ने व्हाट्सएप पर भेजे गए Photos और Videos को डाउनलोड किया हुआ है और गैलरी में सेव है तो वह Photos और Videos Delete नहीं होंगे। यदि आप अपने Photo या video डाउनलोड नहीं किया है तो वह सारी Information Delete हो जाएगी।
- अकाउंट डिलीट करने पर भी WhatsApp द्वारा आपके WhatsApp Details को Save रखा जाता है ताकि भविष्य में व्हाट्सएप आपके कानूनी मामलों या शर्तों का उल्लंघन करने से आपको बचा सके।
व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें
अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले आपको कुछ बातें जरूर ध्यान में रखनी होंगी ताकि WhatsApp Account Delete करने के बाद आपको पछतावा ना हो।
- यदि आप अकाउंट डिलीट कर देते हैं तो आप उसे वापस नहीं पा सकते। भले ही आपने अपना अकाउंट गलती से Delete किया हो लेकिन आप उसे वापस पाने में असमर्थ होते हैं।
- अकाउंट डिलीट करने पर यदि आप चाहते हैं कि आप उसी नंबर से दोबारा Account बनाएं तो आपके पास पुराना डाटा वापस नहीं आएगा। आपको सारी चीजें फिर से शुरू करनी होंगी।
- यदि आप चाहते हैं कि आपके पास व्हाट्सएप का डाटा रहे तो आप Account Delete करने से पहले अपना सारा Data डाउनलोड कर ले, ताकि अकाउंट डिलीट करने के बाद आपको कोई पछतावा ना हो।
- यदि एक बार आपने डिलीट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है तो आप ही से रोक नहीं पाएंगे। इसलिए पूरी तरह से sure होने के बाद ही आप Account Delete करें।
व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कैसे करें? (WhatsApp Account Delete Kaise kare)
WhatsApp Account Delete करने का तरीका काफी आसान हैं, चलिए समझते हैं कि व्हाट्सएप कैसे डिलीट किया जाता है?
- सबसे पहले आप अपना व्हाट्सएप ओपन करें।
- ओपन करने के बाद आपको WhatsApp में सबसे ऊपर दाएं तरफ 3 डॉट दिख रहे होंगे जिस पर आप को क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद कई सारे विकल्पों में से Settings का विकल्प चुनें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। इनमें से आप को सबसे पहला विकल्प Account को चुनना है।
- विकल्प चुनते ही आपके सामने एक और पेज खुलेगा जहां पर आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे – Privacy, Security, Change Number, Delete My account इत्यादि। इन में से आपको सबसे नीचे दिए गए विकल्प Delete My Account को चुनना है।
- Account को चुनते ही आपको एक Popup आएगा जहां पर लिखा होगा कि Want to change number instead. इसका अर्थ है कि क्या आप Account Delete करने की जगह अपना नंबर बदलना चाहते हैं.
- उस मैसेज पर ध्यान ना देते हुए आपको नीचे अपना WhatsApp नंबर डालना है और Delete My Account पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही एक और पेज खुलेगा जहां पर आप से Account Delete करने का कारण पूछा जाएगा।
- आप वहां पर अपना कारण लिख सकते हैं जिस वजह से भी आप अपना Account Delete कर रहे हैं। जैसे – मेरा अकाउंट hack हो जाने के कारण, नंबर change हो जाने के कारण, इत्यादि।
- कारण लिखने के बाद Delete My Account पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपका Account हमेशा के लिए Delete हो जाएगा।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि WhatsApp Account Delete kaise karen? उम्मीद है कि इस लेख में दिए गए तरीके का उपयोग करके आप आसानी से अपने WhatsApp Account को Delete कर पाएंगे। यदि आपको इसलिए एक से संबंधित कोई अन्य प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।