WhatsApp पर Online दूकान कैसे बनाये?

आज कल social media पर WhatsApp दूकान यानि WhatsApp online shop और online selling के बारे में बहुत से ads देख रहे होंगे क्या आप भी इसी तरह का online WhatsApp shop खोलना चाहते है बिलकुल में अगर हाँ तो हम यहाँ पर आपको बातएंगे की कैसे आप WhatsApp दूकान खोल सकते है और ऑनलाइन पेमेंट ले सकते है.

अगर online shoes, tshirt, jeans, hand made design products आपको सेल करना है और आपके पास website, ecommerce mobile app बनाने के लिए budget नहीं है. तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है आप direct WhatsApp पर ऑनलाइन सेल कर सकते है और अभी तो WhatsApp ने India में अपना Payment system भी लांच कर दिया है.

Online Dukaan Banaye

तो आईये जानते है की WhatsApp पर अपनी दूकान कैसे बना सकते है?

WhatsApp पर Online दूकान कैसे बनाये?

अगर कोई आप से कहता है की WhatsApp पर दुकान बनाये तो आप App को खोलकर चेक करते है की इसमें option तो नहीं है कही पर product लगाने का तो कहा से हम बेच सकते है और कैसे यहाँ पर अपना digital दूकान कैसे सेटअप कर सकते है?

दोस्तों आप normal WhatsApp पर दूकान नहीं बना सकते है इसके लिए WhatsApp एक अलग app है जिसे WhatsApp Business कहते है और इसे केवल business के लिए ही बनाया गया है. जो भी Digital दूकान आप ओपन करना चाहते है उसके लिए फ़ोन पर WhatsApp business download करना होगा और यह भी एक free mobile app है.

WhatsApp Business App Download कैसे करे?

  •  गूगल प्ले स्टोर पर जाये.
  •  WhatsApp Business सर्च करे.
  • Install बटन पर क्लिक करे.
  • फ़ोन में WhatsApp Business App कुछ ही समय में installed हो जायेगा.

WhatsApp Business Installed कर लेने के बाद आप phone number से direct registered कर सकते है और उसके बाद आप ready हो जाते है अपना दूकान खोलने के लिए तो आईये यहाँ पर step-by-step guide के माध्यम से देखते है ऑनलाइन दूकान कैसे बना सकते है?

WhatsApp Business पर दुकान कैसे बनाये?

WhatsApp Business

स्टेप 1. WhatsApp business app को open करे.

स्टेप 2. आप 3 dot वाले line पर क्लिक करके सेटिंग में जाये.

स्टेप 3. यहाँ पर Catalog का option मिलेगा उस पर क्लिक करे.

स्टेप 4. Product details add करे जैसे की image, name, payment URL और description.

स्टेप 5. अब Save करे.

अब आपका WhatsApp दूकान खुल जायेगा और आप इसे लोगो के साथ शेयर कर सकते है चुकी WhatsApp business, व्यपार के लिए बनाया गया है इसलिए यहाँ पर हर के प्रोडक्ट का public URL भी बन जाता है जिसे आप कही पर भी शेयर कर सकते है. इसको अपने फेसबुक स्टोर के साथ भी जोड़ सकते है और डायरेक्ट मैसेज के द्वारा आर्डर ले सकते है इससे आपका प्रोडक्ट फेसबुक पर भी लोगो को दिखाई देगा और एक टिप्स है की एड्रेस जरूर डाले इससे लोकल कस्टमर्स को तुरंत दिखता है और इससे आपका सेल बढ़ जायेगा.

WhatsApp पर दूकान बनाने के फायदे

  • आपके लाखो रुपये बच जायेंगे जो की किसी कंपनी को ecommerce site बनाने के लिए देना पड़ता.
  • आप आराम से फ़ोन पर ही सुब कुछ manage कर सकते है.
  • WhatsApp से आप direct customer के साथ personal touch में रह सकते है.
  • इस आप अपने Facebook page के साथ भी जोड़ सकते है.
  • अलग-अलग तरह के customers को colorful label और name के साथ जोड़ सकते है जिससे आपको आसानी से पता चल जायेगा किसने प्रोडक्ट ख़रीदा और किसने नहीं.
  • Automated message set कर सकते है जहा पर अगर कोई मैसेज सेंड करता है तो उसको automatic reply हो जायेगा.
  • अगर आपका पहले से Ecommerce साइट है तो WhatsApp पर catalog सेट करके बिक्री बढ़ा सकते है.
  • बहुत से छोटे व्यापारी जो की ज्यादा पूँजी बिज़नेस में नहीं लगा सकते है उनका फायदा होगा.
  • व्यपारी अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा सकते है.

WhatsApp पर क्या बेच सकते है?

यह तरीका आप सभी ने जान लिया किस तरह से ऑनलाइन दूकान बना सकते है फ्री में, अब बात आती है की अगर आप व्हाट्सप्प पर दुकान बनाते है तो उस पर क्या बेच सकते है और कैसे बेच सकते है?

जो भी चीज़े आप online ecommerce website और App से बेचते है वो सभी आप यहाँ पर बेच सकते है. लेकिन जिस तरह से offline दूकान बनाने के लिए कुछ जरुरी तैयारी करना होता है ठीक उसी तरीके से इसके लिए भी करना होगा.

Online business करने के लिए कुछ चीज़े जरुरी होती है.

  • प्रोडक्ट के लिए वेबसाइट या App
  • प्रोडक्ट का नाम
  • उसके बारे में थोड़ा जानकारी
  • Payment details
  • प्रोडक्ट का Image
  • डिलीवरी माध्यम

देखिये इसमें से आपका online ecommerce business शुरू करने के लिए सबसे महगी और जरुरी चीज़ की आपको hire करना पड़े app developer या वेबसाइट उसका पैसा बच गया.

फोटो आप फ़ोन से खींच सकते है और प्रोडक्ट के बारे में जानकारी तो आपको होगा ही अब बचता है Payment और Delivery.

अभी मैंने बताया है की WhatsApp ने अपना भी Payment UPI India में launch किया है जो की app के अंदर ही आपको देखने को मिल जायेगा और जल्दी ही इसका बिज़नेस लेवल पर भी शुरुआत हो जायेगा फिर आप डायरेक्ट सब कुछ WhatsApp पर ही कर सकते है.

लेकिन अभी आपको किसी Payment system एक payment gateway लेना होगा ताकि आप जब product सेल करेंगे तो उसका पैसा ऑनलाइन ले सके और कस्टमर भी इजी से पेमेंट कर पाए और दूसरा कस्टमर के घर पर डिलीवरी के लिए आपको एक Delhivery, DHL जैसे कम्पनीज से डिलीवरी सर्विस लेना होगा.

दोस्तों उम्मीद है आप ये समझ गए हो की WhatsApp पर Online दूकान कैसे बनाये? और आप कैसे बिना कोई पैसा लगाए ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है. अगर आपके पास इसके बारे में कोई सुझाव या सवाल है तो कृपया कमेंट में इसके बारे में जरूर बताये. आज इसी को सेटअप करने के नाम पर बहुत सारे लोग आपसे पैसे भी मांग सकते है ऐसे लोगो को सावधान भी रहे क्योकि ऑनलाइन दूकान खोलने के लिए जो भी गाइड चाहिए आपको फ्री में मिल जायेगा उसके लिए किसी को पैसे देखें की जरुरत नहीं है.

Leave a Comment

[postx_template id="10077"]