व्हाट्सएप अपने उपयोगकर्ताओं के लिए अलग अलग और नए तरह के फीचर्स ला रहा है ताकि सभी यूजर्स का Messaging Experience और भी अच्छा हो सके। हाल ही में व्हाट्सएप द्वारा कई Users के लिए WhatsApp Community की शुरुआत की गई है.
जिसके द्वारा यूजर्स कई ग्रुप को एक community में जोड़ सकते हैं. WhatsApp Community बनाना भी WhatsApp Group बनाने जितना ही आसान है परंतु कई Users नहीं जानते कि व्हाट्सएप कम्यूनिटी क्रिएट कैसे करें?
इसलिए आज का यह लेख उनके लिए है जो WhatsApp Community Create करना चाहते हैं. आज के इस लेख में हम जानेंगे कि WhatsApp Community Create Kaise kare? साथ ही हम इससे संबंधित अन्य जानकारियां भी प्राप्त करेंगे।
व्हाट्सएप कम्यूनिटी क्या है?
Community व्हाट्सएप द्वारा लांच किया गया एक नया फीचर है। जिसके अंतर्गत WhatsApp Users एक जैसे कई ग्रुप को एक community में शामिल कर पाएंगे। यह फीचर इस समय सभी देशों में उपलब्ध नहीं है। पर कुछ ही समय में यह लगभग सभी देशों में उपलब्ध हो जाएगी।
व्हाट्सएप ने 24 अगस्त 2022 को ही यह फीचर लॉन्च किया था. WhatsApp में पहले जहां पर कैमरा का आइकन होता था उस जगह पर WhatsApp Community का आइकन बना दिया गया है।
व्हाट्सएप कम्यूनिटी में किया गया चैट भी एंड टू एंड इंक्रिप्टेड ही होगा। साथ ही इसके अंतर्गत लोग वॉइस कॉल और वीडियो कॉल एक दूसरे से कर पाने में सक्षम होंगे.
व्हाट्सएप कम्यूनिटी के फायदे
WhatsApp Community के आ जाने से इसके कई फायदे नजर आ रहे हैं जो Users को काफी अच्छा एक्सपीरियंस देने वाले हैं। इसके कुछ फायदे निम्न है -:
- यह फीचर उन Users के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है, जिन्हें ऑफिस वर्क के लिए कई सारे ग्रुप क्रिएट करने पड़ते होंगे और सभी ग्रुप्स में एक ही मैसेज को अलग-अलग भेजना होता होगा।
- इसमें 50 ग्रुप एक साथ जोड़े जा सकते हैं यानी लिंक किए जा सकते हैं।
- Users व्हाट्सएप कम्यूनिटी में 5000 मेंबर्स को शामिल कर सकते हैं।
- Community का Admin announcement वाले ग्रुप के मदद से सभी मेंबर्स के साथ इंफॉर्मेशन एक ही बार में शेयर कर सकते हैं और साथ ही अलग-अलग तरह के Updates भी शेयर कर सकते हैं।
- community में जो भी Member Add होंगे, वह अपना अलग ग्रुप बना कर भी चैट करके एक साथ जुड़े रह सकते हैं।
- इसके द्वारा भी आप किसी को भी Voice Call या Video Call लगा सकते हैं।
- WhatsApp Community के माध्यम से हमें एक ही मैसेज को अलग-अलग ग्रुप में सेंड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप मैसेज को community के माध्यम से एक साथ 50 ग्रुप में शेयर कर पाएंगे।
व्हाट्सएप कम्यूनिटी क्रिएट कैसे करें?
WhatsApp Community Create करने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट करना होगा। तो चलिए देखते हैं, How to create Community in WhatsApp
- सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को मोबाइल में ओपन करें।
- ओपन करने के बाद अपने व्हाट्सएप के मेनू बार को देखें जहां पर चैट, स्टेटस, कॉल इत्यादि चीजें दी हुई होती है।
- यहां पर आपको एक आइकन दिखेगा जिसमें कुछ लोग बने होंगे। वह आइकन WhatsApp community का आइकन है। आप उस आइकन पर क्लिक करें।
- यदि आपको वहां पर Icon नहीं दिख रहा है तो आप न्यू चैट पर भी क्लिक करके Community के ऑप्शन को प्राप्त कर सकते हैं।
- WhatsApp Community पर क्लिक करने के बाद आपको Start your community या Get Started का ऑप्शन दिखेगा।
- आप दोनों में से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
- अब आपको अपना community name type करना है और community किस लिए बनाया जा रहा है इसका Description करना है।
- आप अपने कम्यूनिटी का नाम रख सकते है। ध्यान रहे कि आप 24 अक्षरों से ज्यादा बढ़ा community Name नहीं रख सकते।
- अब इसके लिए Description Add करें ताकि community में शामिल मेंबर्स यह समझ पाएंगे यह community किस चीज पर आधारित है।
- community Name के ऊपर ही आपको एक कैमरा का icon दिखेगा जिस पर आप क्लिक करके community का एक प्रोफाइल पिक्चर भी सेट कर सकते हैं।
- आप कैमरे के आइकन पर क्लिक करके अपनी गैलरी के माध्यम से community का एक प्रोफाइल फोटो लगाएं।
- अब आप को सबसे नीचे दाएं तरफ एक हरे रंग का बटन दिख रहा होगा, जिस पर आप लिख कर के community Create कर सकते हैं।
- हरे रंग के बटन पर टाइप करते ही आपकी Community Create हो जाएगी।
- community क्रिएट हो जाने के बाद आपको दो ऑप्शन दिख रहे होंगे, Create New Group और Add existing Group
- Create new group पर सबसे पहले आप ग्रुप का नाम डालें। आप इसके माध्यम से 10 नए ग्रुप बना सकते हैं। अब ग्रुप में एक फोटो लगाएं और ग्रुप का एक Description लिखें।
- ग्रुप क्रिएट करने के बाद आप सदस्यों को बाद में भी शामिल कर सकते हैं।
- Add Existing Group पर क्लिक करके आप अपने community में उन ग्रुप्स को शामिल कर सकते हैं जिसके आप एडमिन हैं।
- अब उन सभी ग्रुप्स का चयन करें जिसे आप अपनी कमेटी में ऐड करना चाहते हैं। और उसके बाद हरे रंग के Arrow पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आप अपने WhatsApp में पहले से मौजूद ग्रुप्स को कम्यूनिटी में ऐड कर पाएंगे।
- इस तरह आपका Community क्रिएट हो चुका है। जब आप अपने WhatsApp Community Profile को ओपन करेंगे तो वहां पर आपको वह सारे ग्रुप दिखेंगे जो आपकी Community में ऐड है।
- साथ ही आपको Add new Group का भी ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप बाद में चाहे तो और भी ग्रुप्स को अपनी community में ऐड कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि WhatsApp Community Create Kaise kare? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको व्हाट्सएप कम्यूनिटी के बारे में कई जानकारियां मिल पाई होंगी।
यदि आपको यह लेख उपयोगी लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें और WhatsApp Community फीचर के बारे में बताएं।