WhatsApp Dark Mode Enable कैसे करे?

Anamika Singh
6 Min Read

WhatsApp एक ऐसा मैसेजिंग एप है जो हमेशा अपने Users के लिए नए-नए Features लाता रहता है ताकि Users का Chatting Experience और बेहतर हो सके। इसलिए व्हाट्सएप में अपने Users के लिए WhatsApp Dark Mode Feature लॉन्च किया है जो व्हाट्सएप Users के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

कई व्हाट्सएप यूजर व्हाट्सएप डार्क मोड को on करना चाहते हैं परंतु उन्हें नहीं पता कि व्हाट्सएप डार्क मोड इनेबल कैसे करें?

इसलिए आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको व्हाट्सएप डार्क मोड फीचर के बारे में पूरी जानकारी देंगे। साथ ही हम आपको बताएंगे कि WhatsApp Dark Mode Enable Kaise kare? और इसके क्या फायदे हैं?

व्हाट्सएप डार्क मोड क्या है?

WhatsApp Dark Mode एक ऐसा Feature है जिसके माध्यम से आपके व्हाट्सएप की थीम सफेद से बदलकर काली हो जाएगी। यह थीम एक डिस्प्ले सेटिंग है जो कि user इंटरफेस के लिए बनाई गई है। यह व्हाट्सएप की थीम कलर को फ्लिप कर देती है।

WhatsApp द्वारा बताया गया है कि इसमें स्क्रीन पर जो कलर आता है वह Dark Gray Color और Off white color का होता है जिससे आंखों को संतुष्टि मिलती है.

जिस तरह मोबाइल में Dark थीम मौजूद होता है उसी प्रकार व्हाट्सएप में भी यह Dark थीम आ गया है जिसकी मदद से आपका व्हाट्सएप का बैकग्राउंड कलर White से चेंज होकर Black हो जाएगा.

व्हाट्सएप डार्क मोड के क्या फायदे हैं?

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए WhatsApp की Dark Mode थीम काफी फायदेमंद हो सकती है। इसके कुछ फायदे इस प्रकार है –

  • यह ग्रे कलर और ऑफ वाइट कलर में है जिससे हमारी आंखें नहीं सकेंगे और हमारी आंखों को संतुष्टि मिलेगी।
  • इसका का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों के लिए है जो ज्यादातर रात में व्हाट्सएप प्रयोग करते हैं। Dark Mode के माध्यम से रात में आसानी से व्हाट्सएप उपयोग कर पाएंगे।
  • डार्क मोड हमारी आंखों के लिए काफी अच्छा होता है, क्योंकि यह काले रंग का हो जाता है जिससे मोबाइल स्क्रीन की लाइट हमारी आंखों पर तेजी से नहीं पड़ती.
  • WhatsApp Dark Mode मोबाइल की बैटरी की काफी बचत करेगा.

व्हाट्सएप डार्क मोड इनेबल कैसे करें? (WhatsApp Dark Mode Enable Kaise kare?)

कुछ WhatsApp user जो नहीं समझ पा रहे हैं कि व्हाट्सएप की थीम कैसे चेंज करें या व्हाट्सएप को ब्लैक स्क्रीन में कैसे करें? तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से WhatsApp Dark Mode की थीम ऑन कर सकते हैं.

एंड्राइड फोन में डार्क मोड करने का तरीका

  • सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को प्ले स्टोर में जाकर अपडेट कर ले। क्योंकि तभी आपके WhatsApp में Dark Mode Feature दिखेगा.
  • अपडेट कर लेने के बाद WhatsApp ओपन करें.
  • अब स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं तरफ दिए गए 3dot पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही आपको कई सारे ऑप्शन देखेंगे जिनमें से आप Setting ऑप्शन पर टैप करें.

 Dark Mode Enable Karne ke liye Setting Open kare

  • अब आपके सामने कुछ और ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे जिनमें से आपको चैट विकल्प का चयन करना है.

Dark Mode Enable Karne ke liye Theme Wallpaper option par click

  • चैट विकल्प खुलते ही आपके सामने कई सारे विकल्प दिखेंगे जिनमें से आप को सबसे पहला विकल्प Themes को चुनना है.

Dark Mode Enable Karne ke liye Theme Option click kare

  • थीम्स पर टैप करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक Pop-up आएगा जहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे – System Default, Light और Dark.
  • अब आपको WhatsApp Dark Mode enable करना है तो आप Dark ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे.
  • Dark ऑप्शन चुन लेने के बाद OK पर क्लिक करें.

Dark Mode Enable Kar dijiye

क्लिक करते ही आपका व्हाट्सएप का डार्क मोड ऑन हो जाएगा। इस तरह आप आसानी से WhatsApp Dark Mode Android में ऑन कर सकते हैं.

iPhone में WhatsApp Dark Mode Enable करने का तरीका

iPhone में भी इसे ऑन करने का तरीका बहुत ही आसान है. iPhone में व्हाट्सएप डार्क मोड ऑन करने से पहले आपको यह ध्यान देना है कि आपका iPhone iOS 11 या उसके आगे के सीरीज वाले होने चाहिए.

  • सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को अपडेट करके ओपन करें।
  • हम अपने व्हाट्सएप के Settings ऑप्शन पर जाएं।
  • आज के बाद Display and Brightness ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने कई विकल्प दिखेंगे, जिसमें से आपको Appearance ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने WhatsApp के Them खुलकर आ जाएंगे जिसमें से आपको Dark Theme पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपका WhatsApp Dark Mode iPhone में Enable हो जाएगा।

इस लेख में हमने आपको बताया कि WhatsApp Dark Mode Enable Kaise kare? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको Black WhatsApp करने के तरीके समझ आ पाए होंगे। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई अन्य प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Share this Article
Leave a comment