WhatsApp DP (Profile Picture) देखने वाले के बारे में हमें जानकारी नहीं मिलता है. ऐसे में आप चाहते है जानना की अगर कोई अपने WhatsApp DP को देखे तो उसके बारे में जानकारी मिल जाये तो आप सही जगह है. हम यहाँ पर इसी के बारे में जानकारी हासिल करेंगे की WhatsApp DP कौन देख रहा है इसके बारे में पता कैसे लगाए?
WhatsApp official app पर केवल ऐसा feature status के लिए मिलता है की आप पता कर सके की WhatsApp story को कितने लोगो ने देखा इसके अलावा आप पता नहीं कर सकते है की आप के WhatsApp DP को किसने देखा इसलिए नार्मल तौर पर आप ये जानकारी नहीं हासिल कर सकते है अपने मोबाइल पर की आपके WhatsApp profile को कौन-कौन देख रहा है.
लेकिन हमारे पास के ट्रिक है जिसके माध्यम से हम मोबाइल पर ऐसा कर सकते है और जानकारी हासिल कर सकते है हमारे WhatsApp DP को कौन देख रहा है और हम यहाँ पर इसी छोटे से ट्रिक के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है. इसके लिए आपको फ़ोन में किसी तरह के अनवांटेड एप्लीकेशन या phone reset करने की जरुरत नहीं है.
WhatsApp Profile किसने देखा कैसे पता करे?
हमने जैसा बताया app में कोई ऐसा feature नहीं है जिससे हम पता लग सके की WhatsApp profile कौन-कौन लोग देख रहे है? WhatsApp profile photo के viewer के बारे में जानकारी के लिए हमें किसी किसी थर्ड पार्टी app का इस्तेमाल करना होगा जो की हमारे DP के बारे में जानकारी देगा। हम इसी App और उसके इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी हासिल करेंगे.
WhatsApp एक personal messaging application है जिसे पूरे दुनिया में 1 अरब से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है. ऐसे में आपका WhatsApp number केवल उसी के पास होगा जिसे आप personally जानते है या फिर वह आपको जनता है. ऐसे में अगर आपको पता लगाना है की आपके WhatsApp profile में कौन कौन से लोग interested है जो उसे बार बार देखते है. तो इसके लिए आपके पास एक tracking application होना चाहिए तो WhatsApp user activity को track करे.
हमने एक ऐसे ही app के बारे में पता लगाया है जिसका नाम है Whats tracker.
Whats Tracker App
यह एक profile tracker application के जिसके माध्यम से WhatsApp profile track किया जाता है और इससे app से ये पता लगाया जा सकता है की WhatsApp profile को कौन-कौन देख रहा है. जैसे की नोर्मल्ली हम WhatsApp पर story और status viewer के बारे में जानकारी मिल जाता है.
Whats Tracker में user को profile tracking के साथ साथ Theme, deleted message restoration, profile search जैसे features भी मिलते है. जो की आपके दूसरे काम भी आ सकते है अगर गलती से कोई मैसेज आपसे डिलीट हो जाता है तो इसके लिए अलग से कोई Mod WhatsApp download करने की जरुरत नहीं है आप डायरेक्ट इसी app से message recover कर सकते है.
स्टेप 1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Whats Tracker app download और इनस्टॉल करे. चुकी यह डायरेक्ट प्ले स्टोर से मिलता है तो इसके लिए किसी भी तरह के स्पेशल परमिशन की जरुरत नही है यह डायरेक्ट इनस्टॉल हो जायेगा.
स्टेप 2. App Install हो जाने के बाद इसे open करे और दिए गए terms & conditions को पढ़े और नीचे दिए गए button पर क्लिक करके accept करे ताकि आप अलगे स्टेप पर जा सके.
स्टेप 3. अब आप उस नंबर से यहाँ अकाउंट बनाये जिससे आपका WhatsApp account बना है. इसलिए यहाँ पर नंबर एंटर करे और OTP verify करे.
स्टेप 4. अब आपको यहाँ से जानकारी मिल जायेगा की WhatsApp profile photo को कौन-कौन देख रहा है और फिर उसी हिसाब से अंदाजा लगा सकते है की डेली आपका प्रोफाइल व्यू कितना है.
इसी तरह Instagram के लिए Mod Instagram App आता है जिससे इसके बारे में सारी जानकारी आपके पास होगा WhatsApp profile viewer के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद हम बहुत सारे लोगो के पर्सनल interest के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. Whats Tracker बहुत ही कमाल का app जो की एक क्लिक में profile, status और photo viewer के बारे में जानकारी दे देता है.
यहाँ से आपको जानकारी मिल गया होगा की WhatsApp profile कौन कौन देख रहा है और आप Whats Tracker के माध्यम से उस व्यक्ति का नाम जान सकते है. जो की आपके profile photo को देखा है बिलकुल status की तरह इसके साथ अपने देखा इस App में और भी बहुत से features मिलते है जो की एक WhatsApp user के पास होने चाहिए जैसे की deleted message recover करना अगर आप इसी तरह की जानकारी चाहते है तो विजिट करते रहे Techkari वेबसाइट को और अपने सुझाव कमेंट में शेयर करे.